Cars

नई Mitsubishi Outlander SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 31.54 लाख रुपये

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर SUV के बारे में सब कुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ मूल्य ✓ माइलेज ✓ रंग ✓ सुविधाएँ ✓ तुलना

लॉन्च डेट : 21 जून 2018

New-Mitsubishi-Outlander

विवरण

नई दि‍ल्‍ली। Mitsubishi ने अपनी नई कार Outlander को आखि‍रकार भारत में लॉन्‍च कर दि‍या है। कंपनी ने इसकी कीमत 31.54 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम, मुंबई) रखी गई है। Mitsubishi ने करीब 6 साल बाद कि‍सी कार को भारत में लॉन्‍च कि‍या है। Outlander की बुकिंग अप्रैल में ही खोल दी गई थी। Outlander को इंटरनेशनल मार्केट में 2015 में लॉन्‍च कि‍या गया था और अब इसके फेसलि‍फ्ट वर्जन को भारत में उतारा गया है। Outlander को केवल एक ही वेरि‍एंट में पेश कि‍या गया है।  

कार का डि‍जाइन और फीचर

एक्सटीरियर

नई मित्‍सुबि‍शि‍ आउटलेंडर ज्‍यादा प्रीमि‍यम है और इसमें समय के हि‍साब से इसके फीचर्स शामि‍ल गए हैं। इस SUV में एलईडी हैडलैम्‍प के साथ LED DRLs, एलईडी फ्रंट फॉग लैम्‍प, एलईडी रीयर कम्‍बि‍नेशन लैम्‍प हैं। इसके फ्रंट लुक की वजह से यह ज्‍यादा शॉर्प दि‍ख रही है।  

इंटीरियर

कार का इंटीरियर काफी शानदार है और इसमें कई प्रीमियम और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। कार में आपको 6.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 710 वाट का रॉकफोर्ड फॉस्गेट साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर और सीवीटी गिरबॉक्स और लेदर सीट्स जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। Outlander का भारतीय मॉडल 7 सीटर होगा। इसमें दूसरी और तीसरी पंक्ति को ज्यादा लगेज रखने के लिए पूरी तरह से फोल्ड किया जा सकेगा। 

फीचर्स :-

  • इलेक्‍ट्रि‍क सनरूफ

  • डुअल जोन ऑटोमैटि‍क क्‍लाइमेंट कंट्रोल

  • इलेक्‍ट्रि‍क पार्किंग ब्रेक

  • ऑटो होल्‍ड

  • 7 एयरबैग्‍स

  • एबीएस के साथ ईबीडी

  • एएससी और एचएसए

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • ऐक्टिविटी स्टेबिलिटी कंट्रोल

कार के इंजन का विवरण

मि‍त्‍सुबिशि‍ Outlander में 2.4 लीटर MIVEC पेट्रोल इंजन है जोकि‍ 165 बीएचपी पावर और 222 एनएम टॉर्क को जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस कार को 6 स्‍पीड CVT के साथ मल्‍टी सेलेक्‍ट 4WD सि‍स्‍टम के साथ उपलब्‍ध कराया जा रहा है। यह कार मात्र 11.1 सेकंड में 0 से 100 कि‍मी प्रति‍ घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका डीजल इंजन नहीं उतारा गया है। 

इंजन टाइप : 2.4एल – डी ओ एच सी – मित्सुबिशी इनोवेटिव वाल्व इलेक्ट्रॉनिक कण्ट्रोल सिस्टम (एम् आई वी इ सी)
इंजन डिस्प्लेसमेंट : 2360 cc
फ्यूल टाइप : पेट्रोल
पावर : 165 बीएचपी @ 6000 आरपीएम्
टॉर्क : 222 एनएम् @ 4100 आरपीएम्
नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स : 4
ट्रांसमिशन : औटोमैटिक
गियर बॉक्स : 6 स्पीड
ड्राइव टाइप : 4WD / AWD
पेडल शिफ्ट : Y
कर्ब वेट : 1602kg

कार का साइज

लंबाई 4695 mm
चौड़ाई 1810 mm
ऊंचाई 1710 mm
व्‍हीलबेस 2670 mm
ग्राउंट क्‍लीयरेंस 1602 kg

परफॉरमेंस एंड फ्यूल इकॉनमी

माइलेज (ARAI) kmpl : 8 kmpl
0-100 kmph (sec) : 11.1 sec.

कलर 

  • ब्लैक पर्ल

  • कॉस्मिक ब्लू

  • ओरिएं रेड

  • कूल सिल्वर

  • वाइट सॉलिड

  • वाइट पर्ल

  • टाइटेनियम ग्रे

कॉम्पीटीशन और तुलना

  • होंडा सी आर-वी

  • टोयोटा फॉर्चूनर

  • स्कोडा कोडिक

  • फोर्ड इंडीवर

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर SUV का प्राइस (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

नई मित्सीबिशि ऑउटलैंडर (पैट्रोल)
एक्स-शोरूम प्राइस Rs. 32 लाख
आर टी ओ + रोड टैक्स + ओठेर्स Rs. 3.24 लाख
इन्शुरन्स Rs. 1.34 लाख
ऑन-रोड कीमत, दिल्ली Rs. 36.58 लाख

नई मित्सुबिशी आउटलैंडर SUV की तस्वीरें

 

 

2018-Mitsubishi-Outlander-Price

Mitsubishi-Outlander-Facelift-Interior
Mitsubishi-Outlander-Facelift-Rear

(Visited 173 times, 1 visits today)
Last modified: June 28, 2018
Close