Bikes

2018 ट्रायम्फ टाइगर (Triumph Tiger) 800 – इंजन का विवरण, मूल्य, माइलेज, तुलना

2018 ट्राइंफ टाइगर 800 के बारे में सबकुछ ✓ इंजन का विवरण ✓ मूल्य ✓ माइलेज ✓ रंग ✓ विशेषताएं ✓ एबीएस ✓ तुलना

अवलोकन

ट्राइंफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बहुत प्रसिद्ध मोटरसाइकिल कंपनी है आज ट्रायम्फ ने भारत में अपनी नई अपडेट की गई 2018 टाइगर 800 रेंज का शुभारंभ किया। ट्राइंफ ने पहले ही इसे ईआईसीएमए 2017 मोटर शो में प्रदर्शित किआ था और आज उन्होंने पुरे भारत में इस बाइक को लांच किया है जिसकी शुरुवाती कीमत 11.7 लाख से शुरू है

यहाँ पर हम आपको यह भी बताना चाहते है की ट्राइंफ टाइगर 800 तीन श्रेणी में बाजार में उपलब्ध है जो की सभी में कुछ न कुछ भिन्न है लेकिन सभी के इंजन की पावर सेम ही है एक्स सी मॉडल पिछले फुल्ली अडजस्टेबल डब्लू पी सस्पेंशन के साथ ही आगे बढ़ रहा है लेकिन इसमें उसने ब्रेम्बो ब्रेक्स को जोड़ा है जो की निस्सिन यूनिट्स को बीच और ऊपर के मोटरसाइकिल स्पेक्स को रेप्लस करता है इसके आलावा कुछ और बदलाव जैसे बेटर लेवल फिनिश बाइक के साथ और इलेक्ट्रॉनिक किट के साथ फुल टी फ टी डिस्प्ले भी जोड़ा गया है जो की टॉप और मिड वैरिएंट को अलग करता है एक्स आर वैरिएंट रोड फोकस्ड है जबकि एक्स सी वैरिएंट ऑफ-रोड के लिए उत्तम है ट्राइंफ कंपनी ने बताया की ट्राइंफ 1200 भी आने वाले कुछ महीनो में इंडिया में लांच होने वाली है

लांच डेट : 22 मार्च  2018

इनमे से कोनसी बाइक आप खरीदना चाहेंगे या पसंद करते है, कृपया वोट सेक्शन में वोट करे ?

View Results

Loading ... Loading ...

डिज़ाइन एंड फीचर्स

2018 ट्राइंफ टाइगर को कुछ कॉस्मेटिक और साथ ही कुछ मकेनिकल बदलाव के साथ भारत में उतरा गया है फ्रंट साइड से, नयी टाइगर ट्राइंफ काफी आकर्षक दिख रही है नयी एल इ डी डी आर एल हेडलैंप और नए कलर ऑप्शन के साथ नए बॉडी ग्राफ़िक्स भी इसे दिये गये है इसके साथ ही नई विंडस्क्रीन को 5-स्टेप अडजस्टेबल, ऐरो डिफ्लेक्टर्स, फुल कलर टी फ टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी जो की मिड और टॉप वैरिएंट के साथ है जबकि बेस मॉडल को एल सी डी के साथ मिलेगी इसके आलावा हीटिड हैंडलबार्स तो सभी वैरिएंट के साथ आएगी

फीचर्स

  • नये बॉडी ग्राफ़िक्स
  • नये कलर ऑप्शन
  • पांच राइडिंग मोड्स (रेन, रोड, ऑफ-रोड, स्पोर्ट एंड राइडर)

2018 ट्राइंफ टाइगर 800 का इंजन विवरण:

नयी ट्राइंफ टाइगर भी 800cc इन-लाइन 3-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 12-वाल्व इंजन के साथ ही लांच हुयी है पिछले और नये इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह इंजन 95 पीएस @ 9500 आरपीएम और 79 एनएम् @ 8050 आरपीएम की ताक़त पैदा करता है जो की 6 गियर बॉक्स के साथ चलता है पहला गियर पहले की तुलना में छोटा है जो की ऑफ-रोड की तकनीक लौ स्पीड रिस्पांस और अक्सेलरेशन को बेहतर बनता है इसमें एक नया एग्जॉस्ट सिस्टम जो पहले की तुलना में छोटा और हल्का है

इंजन टाइप : इन-लाइन 3-सिलिंडर, 12 वॉल्व , डी ओ एच सी
इंजन डिस्प्लेसमेंट (CC ) : 800 cc
पावर (पीएस@आरपीएम) : 95 पीएस @ 9500 आरपीएम
टार्क एनएम्@आरपीएम) : 79 एनएम् @ 8050 आरपीएम
बोर : 74.05 mm
स्ट्रोक : 61.9 mm
ड्राइव टाइप : चैन ड्राइव
नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स : 3
वॉल्व (पर सिलिंडर) : 4
फ्यूल सिस्टम : फ्यूल इंजेक्शन
फ्यूल टाइप : पेट्रोल
नंबर ऑफ़ गियर्स : 6 स्पीड

डाइमेंशन्स

लेंथ
2215 mm
हाइट
829 mm
विड्थ
1350 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस
203 mm
सैडल हाइट
 mm
कर्ब वेट
213 kg
व्हीलबेस
1530 mm
फ्यूल कैपेसिटी
19 L

परफॉरमेंस एंड फ्यूल इकॉनमी

Mileage (ARAI) kmpl : 21 Kmpl Top Speed (Km/h) : 210 Kmph

कलर:

  • जेट ब्लैक
  • क्रिस्टल वाइट
  • लुकेरने ब्लू
  • मैट जेट ब्लैक

प्रतियोगिता और तुलना

2018 ट्राइंफ टाइगर 800 कीमत और वैरिएंट्स

प्राइस (एक्स-शोरूम, इंडिया) पुरानी कीमत नयी कीमत
टाइगर 800 एक्स आर Rs 10.87 लाख
Rs 11.76 लाख
टाइगर 800 एक्स आर एक्स Rs 12.13 लाख
Rs 13.13 लाख
टाइगर 800 एक्स सी एक्स
Rs 13.28 लाख
Rs 13.76 लाख

 

 

(Visited 60 times, 1 visits today)
Last modified: March 24, 2018
Close