Bikes

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS – विवरण, मूल्य, तुलना

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS – कावासाकी निंजा 300 ABS के बारे में सब कुछ ✓ विशिष्टता ✓ विशेषता ✓ रंग ✓ मूल्य ✓ तुलना ✓ तस्वीर।

कावासाकी इंडिया ने पेश की अपनी नयी 2018 निंजा 300 एबीएस, जिसकी कीमत 2.98 लाख रुपये (एक्स–शोरूम नई दिल्ली) रखी है।

कावासाकी इंडिया ने Kawasaki Ninja 300 ABS बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इस बाइक की कीमत 2 लाख 98 हज़ार रूपए है, फ्रंट और रियर – लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) के साथ लॉन्च हुए इस मॉडल की कीमत पिछले मॉडल से करीब 62 हज़ार रूपए कम है। दरअसल इस बाइक के ज्यादातर पार्ट्स भारत में ही बनाय जाने के कारण कीमतों में कमी आयी है। कीमतें कम होने के साथ इसमें कई अपडेट किये गए हैं और साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसकी वजह से निंजा 400 और निंजा 300 के बीच अब 1.71 लाख रुपए का अंतर देखने को मिलेगा। पुराने मॉडल के मुकाबले अब बाइक का वजन 7 किलोग्राम ज्यादा है। यानी अब निंजा 300 का वजन 179 kg है। इस बाइक की टॉप स्पीड 160 KMPH है और यह एक लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

2018-Kawasaki-Ninja-300-Launch

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS विशिष्टता:

पावर के तौर पर 2018 कावासाकी निंजा 300 ABS में 296 cc पैरेलेल-ट्विन सिलेंडर, 8 वाल्व, DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,000 rpm पर 38 bhp की पावर और 10,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में डुअल-चैनल ABS फीचर भी दिया गया है। लिक्विड कूल्ड इंजन वाली Ninja 300 में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है। जिससे राइडर को गियर बदलने में सहूलियत होगी।

विशिष्टता

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS

इंजन

इंजन

पैरेलल ट्विन, 4-स्ट्रोक, 8-वाल्व, डीओएचसी

विस्थापन

296 सीसी

अधिकतम शक्ति

39 बीएचपी @ 11,000 आरपीएम

अधिकतम टौर्क

27 एनएम @ 10,000 आरपीएम

सिलिन्डर्स की संख्या

2

गियर्स

गियर्स की संख्या

6

ब्रेक 

आगे का ब्रेक

290 मिमी ड्रम ब्रेक

पीछे का ब्रेक

220 मिमी ड्रम ब्रेक

सस्पेंशन

आगे का सस्पेंशन

टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क

पीछे का सस्पेंशन

बॉटम-लिंक ऊनी-ट्रैक विद गैस-चार्जड शॉक एंड 5-वे अडजस्टेबल प्री-लोड / 132 मम

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS विशेषताएं:

निंजा 300 भारत में एंट्री-लेवल कावासाकी स्पोर्टबाइक है, और अभी तक की 300 सीसी सेगमेंट में सबसे महंगा विकल्प था। यही कारण है कि निंजा 300 कावासाकी के लिए ज्यादा संख्या में बाइक्स नहीं सकीय थी। इसीलिये, कावासाकी ने 20 जुलाई 2018 को निंजा 300 का एबीएस वर्जन लॉन्च किया, भारत में ही बनाये जाने के कारण बाइक की कीमतों में भी कमी आयी है बाइक का डिज़ाइन काफी jyada स्पोर्टी लुक देता है जो की Ninja ZX -10R से प्रभावित है। इसके अलावा बाइक में काफी सरे लेटेस्ट फीचर्स भी अपडेट किये गए है।

मुख्य विशेषताऐं:-

  • डुअल हैडलैंप्स
  • स्थानीय रूप से निर्मित कम्पोनेंट्स
  • MRF टायर्स
  • ड्यूरेन्स ब्रेक्स और 5 mm राइड हाइट अडजस्टेबल
  • ज्यादा स्पोर्टी लुक
  • डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड
  • पेटल डिस्क ब्रेक

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS रंग:

  • लाइम ग्रीन
  • इबॉनी और कैन्डी प्लाज्मा ब्लू
  • लाइम ग्रीन / इबॉनी

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS मूल्य:

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS

एक्स–शोरूम नई दिल्ली मूल्य

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS स्टैंडर्ड

₹ 2,98,000

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS तस्वीर:

 

Kawasaki-Ninja-300-green

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS – साइड इमेज

Kawasaki-Ninja-300-blue2

2018 कावासाकी निंजा 300 ABS – ब्लू कलर

(Visited 189 times, 1 visits today)
Last modified: July 23, 2018
Close