Cars

2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza Petrol फेसलिफ्ट एसयूवी कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने 2020 Hyundai Creta facelift एसयूवी कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन ✓ पिक्चर्स

Vitara-Brezza-Petrol

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे 15वें Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो) में Sub-Compact SUV (सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी) सेगमेंट में अपनी लोकप्रिय कार Vitara Brezza (विटारा ब्रेजा) का फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। विटारा ब्रेजा को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। इस कार का इंतजार लोगों को काफी समय से था। कंपनी को भी पूरी उम्मीद है कि फ्रेश लुक के साथ लॉन्च हुई ब्रेजा पेट्रोल को भी अपने पुराने मॉडल की तरह ही भारतीय कार बाजार में सफलता मिलेगी। ब्रेजा भारत में अच्छी बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। ये दो रंगों में मिलेगी, नीले और लाल। इस कार में क्रोमेटिक रूफ ऑप्शन भी है। पैट्रोल इंजन आने के बाद कंपनी इसके डीजल वैरिएंट को बंद कर देगी। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने ब्रेजा को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की ब्रेजा का केवल डीजल वेरिएंट मौजूद है।

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार मार्च, 2020

डिज़ाइन:

Maruti Suzuki Vitara Brezza के फेसलिफ्ट मॉडल को फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें नई ग्रिल और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल व हेडलैम्प, नया बंपर, नई फॉग लैम्प हाउसिंग और बुल-बार स्किड प्लेट दिए गए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई ब्रेजा का फ्रंट लुक फ्रेश, ज्यादा बोल्ड और ज्यादा स्पोर्टी लगता है। एसयूवी में 16-इंच के नए अलॉय वील्ज दिए गए हैं। ब्रेजा फेसलिफ्ट में पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं, लेकिन डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई ब्रेजा तीन कलर ऑप्शन में आई है। मारुति ने नई ब्रेजा के साथ कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन के कई ऑप्शन शामिल किए हैं।

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी – इंजन एंड पावर:

ब्रेजा फेसलिफ्ट 2020 (Vitara Brezza Facelift) में आपको नया 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल इंजन मिलेगा। साथ ही इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। ब्रेजा का ये नया इंजन पावर के मामले में भी ज्यादा बेहतर है। ये 1.5-litre K16 BS-6 पेट्रोल इंजन 103 हॉर्स पावर की ताकत और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड और 4-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट  बी एस-6 एसयूवी

इंजन

इंजन डिस्क्रिप्शन

1.5-litre के15बी, बी एस-6 पैट्रोल इंजन

डिस्प्लेसमेंट

1462 सी सी

मैक्सिमम पावर

103 बीएचपी @ 6,000 आरपीएम्

मैक्सिमम टार्क

138 एनएम् @ 4,000 आरपीएम्

नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स

4

वाल्वस पर सिलिंडर

4

मिनिमम टर्निंग रेडियस

5.2-मीटर्स

स्टार्टिंग मैकेनिज्म

सेल्फ स्टार्ट ओनली

बोर

— mm

स्ट्रोक

— mm

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

5-स्पीड or 4-स्पीड

ट्रांसमिशन टाइप

मैन्युअल एंड टार्क कनवर्टर (ऑटोमैटिक)

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

डिस्क

रियर ब्रेक

ड्रम

एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)

हाँ

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

मैक-फ़र्सन स्टृट विद कोइल स्प्रिंग

रियर सस्पेंशन

टॉरशन बीम विद कोइल स्प्रिंग

व्हील्स एंड टायर्स

व्हील्स साइज

फ्रंट :-16 इंच, रियर :-16 इंच

व्हील्स टाइप

अलॉय

फ्रंट टायर्स

215/60 R16 ट्यूबलेस

रियर टायर्स

215/60 R16 ट्यूबलेस

डाइमेंशन्स

लम्बाई

4,342 एम्एम्

चौड़ाई

3,995 एम्एम्

ऊंचाई

1,790 एम्एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

198 एम्एम्

बूट स्पेस

328-लीटर्स

व्हीलबेस

2,500 एम्एम्

वज़न

कर्ब वेट

 1110-किलोग्राम

कैपेसिटी

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

48-लीटर्स

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

175 kmph

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी – माईलेज:

मॉडल माइलेज
1.5-लीटर पैट्रोल मैन्युअल 17.03 kmpl
1.5-लीटर पैट्रोल ऑटोमैटिक 18.76 kmpl

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • लाइव ट्रैफिक अपडेट
  • नई हेडलैंप और इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स विद LED
  • क्लाइमेट कण्ट्रोल
  • क्रूज कण्ट्रोल
  • मल्टीपल इनफार्मेशन डिस्प्ले
  • वॉइस रिकग्निशन
  • वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट
  • ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • ऑटोमैटिक वाइपर्स
  • कीलेस एंट्री
  • पुश स्टार्ट बटन

सेफ्टी फीचर्स:-

  • 2-एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर)
  • एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)
  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • रियर पार्किंग सेंसर्स

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार – कलर्स:

सिंगल टोन:-

  • सिजलिंग रेड
  • टॉर्क ब्लू
  • ग्रेनाइट ग्रे
  • पर्ल आर्कटिक वाइट
  • प्रीमियम सिल्वर
  • प्रीमियम सिल्वर

ड्यूल टोन:-

  • सिज़लिंग रेड विद मिडनाईट ब्लैक रूफ
  • टार्क ब्लू विद मिडनाइट ब्लैक रूफ
  • ग्रेनाइट ग्रे विद ऑटम ऑरेंज रूफ

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport)
  • महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV-300 )
  • हौंडा डब्लू आर-वी (Honda WR-V)
  • किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार – प्राइस और कीमत:

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 7.34 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 11.40 लाख रूपए

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार – पिक्चर्स:

 

Vitara-Brezza-Petrol-Wheel
Vitara-Brezza-Petrol-facelift
Vitara-Brezza-Petrol-image1
Vitara-Brezza-Petrol-Dashboard

(Visited 466 times, 1 visits today)
Last modified: March 11, 2020
Close