Bikes

अथर 450एक्स (Ather 450X) – जाने इसका पावर, फीचर्स, कीमत और कम्पटीशन

अथर 450एक्स जाने अथर 450एक्स के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ राइडिंग रेंज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन ✓ पिक्चर्स।

इलेक्ट्रिक वीकल निर्माता कंपनी अथर एनर्जी ने नया अथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है।अथर 450एक्स में कई एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा।इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा। रेंज की बात की जाए तो यह स्कूटर में ईको और राइड दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 km और राइड मोड में 75 km तक चलता है। स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 kmph की स्पीड से दौड़ सकती है।अथर 450एक्स को दो वैरिएंट 450एक्स प्लस और 450एक्स प्रो में लॉन्च किया गया है। अथर एनर्जी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, डिलिवरी जुलाई 2020 से शुरू होगी।

Ather-450X

अथर 450एक्स

अथर 450एक्स स्पेसिफिकेशन्स:

अथर 450एक्स में 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की 8 बीएचपी का पावर और 26 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। मोटर को पावर देने के लिए 2.9kwh बैटरी पैक दिया है।कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85 km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें ईको और राइड दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 km और राइड मोड में 75 km तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85 kmph है।अथर 450एक्स महज3.3 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। ब्रैकिंग की बात करे तो फ्रंट में डिस्क और रिअर में ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन्स

अथर 450एक्स

इंजन

मोटर

6kW इलेक्ट्रिक मोटर

 

पावर

19.8 बीएचपी

 

टार्क

17 एनएम

ट्रांसमिशन

गियरबॉक्स

ऑटोमैटिक

बैटरी

बैटरी टाइप

लिथियम आयन बैटरी

बैटरी पावर

2.9kwh

चार्जिंग टाइम

5-6 घंटा

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

डिस्क ब्रेक

रियर ब्रेक

ड्रम ब्रेक

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

– – –

फ्रंट सस्पेंशन

– – –

व्हील

फ्रंट व्हील

– – –

रियर व्हील

– – –

अथर 450एक्स विशेषताएं:

फीचर्स की बात करें तो अथर 450एक्स में एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। नया सिस्टम डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ है, जिसमें कॉल रिसीव करने और कैंसल करने के साथ म्यूजिक प्ले करना और चेंज करना और नेविगेशन जैसे फीचर्स का ऑप्शन मिलेगा।

मुख्य विशेषताएं:

  • एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • सिस्टम डार्क मोड
  • ड्राइविंग मोड
  • डिस्क ब्रेक

अथर 450एक्स कलर्स:

  • मिंट ग्रीन
  • मैट ग्रे

अथर 450एक्स परफॉरमेंस:

स्कूटर

अथर 450एक्स

टॉप स्पीड

85 kmph

0 – 40 kmph

3.3 सेकेंड

अथर 450एक्स माइलेज:

माइलेज (रेंज)

अथर 450एक्स

ईको मोड

85 km

राइड मोड

75 km

अथर 450एक्स मूल्य:

स्कूटर

एक्स–शोरूम मूल्य नई दिल्ली

अथर 450एक्स प्लस

Rs. 1,35,000

अथर 450एक्स प्रो

Rs. 1,45,000

अथर 450एक्स कॉम्पिटिटर्स:

Electric-Scooter

अथर 450एक्स vs टीवीएस आई क्यूब vs बजाज चेतक

अथर 450एक्स पिक्चर्स:

 

Ather-450X

अथर 450एक्स – सामने का दृश्य

Ather-450X

अथर 450एक्स – साइड का दृश्य

(Visited 211 times, 2 visits today)
Last modified: February 15, 2020
Close