Cars

BS6 Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट हैचबैक कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने Maruti Suzuki Ignis Facelilft कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन ✓ पिक्चर्स

maruti_suzuki_ignis_facelift

Maruti Suzuki ने Auto Expo 2020 में अपनी हैचबैक कार Ignis का नया मॉडल पेश कर चुकी है। Maruti Suzuki Ignis के इस फेसलिफ्ट मॉडल में BS6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ ही पुराने मॉडल के मुकाबले इसके लुक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। 2020 Maruti Ignis की बुकिंग (7 फरवरी) से शुरू हो चुकी है। इस कार की खासियतों की बात करें तो नई Ignis में ज्यादा स्पेस है और नए मॉर्डन पैटर्न के सीट फ्रेबिक इसके इंटिरियर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं।17.78cm स्मार्टप्ले स्टूडियो, क्लाउड से जोड़े जाने में सक्षम इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रैफिक का ताजा हाल बताने, आवाज की पहचान करने, चालक को सुरक्षा के प्रति सचेत करते रहने जैसे कई अन्य फीचर दिेए गए हैं।। यह एनएवी और वॉइस कमांड को सपोर्ट करता है। नई इग्निस को मारुति सुजुकी की NEXA डीलरशिप के तहत बेचा जाएगा।

Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट हैचबैक – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट हैचबैक कार सेकंड हाफ, 2020

डिज़ाइन:

Maruti Ignis के डिज़ाइन की बात करे तो, नई इग्निस के इंटीरियर का लेआउट और इसकी डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है। फ्रंट बम्पर और ग्रिल, सिटिंग पोजीशन, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर में बदलाव कर सुजुकी ने इसे एसयूवी जैसे टफ लुक देने की कोशिश की है। इसमें नए फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं, जो कंपनी की ही सब कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा से मिलते जुलते हैं। इसके साथ ही इसमें नए हैडलैंप्स दिए गए हैं जिसमें एलईडी का काफी इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो कलर ऑप्शन- लुसेंट ऑरेंज और ब्लू कलर मिलेंगे। मारुति सुजुकी की यह प्रीमियम हैचबैक कार Sigma, Delta, Zeta और Alpha जैसे 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। नया अपडेटेड मॉडल नए कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर्स के साथ आया है।

Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट हैचबैक – इंजन एंड पावर:

इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ignis Facelift में BS6 कॉम्पलिएंट 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6,000rpm पर 82 bhp की पावर और 4,200 rpm पर 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT के ऑप्शन में आएगा।

स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki Ignis बी एस-6 एसयूवी

इंजन

इंजन डिस्क्रिप्शन

1.2-लीटर K12B बी एस-6 कॉम्पलिएंट पैट्रोल इंजन

डिस्प्लेसमेंट

1157 सी सी

मैक्सिमम पावर

82 बीएचपी @ 6,000 आरपीएम्

मैक्सिमम टार्क

113 एनएम् @ 4,200 आरपीएम्

नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स

4

वाल्वस पर सिलिंडर

4

मिनिमम टर्निंग रेडियस

4.7-मीटर्स

स्टार्टिंग मैकेनिज्म

सेल्फ स्टार्ट ओनली

बोर

73.0 mm

स्ट्रोक

74.2 mm

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

5-स्पीड 

ट्रांसमिशन टाइप

मैन्युअल एंड AMT ऑटोमैटिक

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

डिस्क

रियर ब्रेक

ड्रम

एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)

हाँ

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

मैक-फ़र्सन स्टृट विद कोइल स्प्रिंग

रियर सस्पेंशन

टॉरशन बीम विद कोइल स्प्रिंग

व्हील्स एंड टायर्स

व्हील्स साइज

फ्रंट :-15 इंच, रियर :-15 इंच

व्हील्स टाइप

अलॉय

फ्रंट टायर्स

175/65 R15 ट्यूबलेस

रियर टायर्स

175/65 R15 ट्यूबलेस

डाइमेंशन्स

लम्बाई

3,700 एम्एम्

चौड़ाई

1,690 एम्एम्

ऊंचाई

1,595 एम्एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

180 एम्एम्

बूट स्पेस

260-लीटर्स

व्हीलबेस

2,435 एम्एम्

वज़न

कर्ब वेट

 825-870 किलोग्राम

कैपेसिटी

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

32-लीटर्स

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

200 kmph

Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट हैचबैक माईलेज:

मॉडल माइलेज
1.2-लीटर पैट्रोल मैन्युअल 20.89 kmpl
1.2-लीटर पैट्रोल ऑटोमैटिक 18.76 kmpl

Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट हैचबैक – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:

  • 7-इंच की बड़ी टचस्क्रीन

  • लाइव ट्रैफिक अपडेट्स

  • स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम

  • एप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट

  • एस-कनेक्ट कनेक्टिविटी सुइट

  • वायस रिकॉग्निशन

  • ड्राइवर सेफ्टी अलर्ट और व्हीकल इंफॉर्मेंशन

सेफ्टी फीचर्स:-

  • ड्यूल फ्रंट-एयरबैग्स

  • एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)

  • एडवांस्ड इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम (AEB)

  • सेंट्रल लॉकिंग

  • ISOFIX चाइल्ड माउंटेड सीट्स

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल

Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट हैचबैक कार – कलर्स:

  • ल्यूसेंट ऑरेंज

  • फिरोजा ब्लू

  • ब्लैक के साथ नेक्सा ब्लू

  • क के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज

  • सिल्वर के साथ नेक्सा ब्लू

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai i10 Nios)

  • टाटा टिआगो (Tata Tiago)

  • रीनॉल्ट ट्रीबर (Renault Triber)

  • महिंद्रा केयूवी100 (Mahindra KUV100)

Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट हैचबैक कार – प्राइस और कीमत:

Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट हैचबैक कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 4.80 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 7.15 लाख रूपए

Maruti Suzuki Ignis फेसलिफ्ट हैचबैक कार – पिक्चर्स:

 

Maruti-Suzuki-Ignish-Facelift-rear-image
Maruti-Suzuki-Ignish-Facelift-headlamps
Maruti-Suzuki-Ignish-dashboard

(Visited 218 times, 1 visits today)
Last modified: March 12, 2020
Close