Cars

Haima 8s एसयूवी – जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने Haima 8S एसयूवी के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Haima-8S-Front-Image

चीन की एक और कार निर्माता कंपनी ने भी भारत में अपनी दस्तक देदी है। ऑटो एक्सपो 2020 में चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी Haima Motors ने अपनी मिड साइज्ड SUV कार को प्रदर्शित कर दिया है जिस्म नाम Haima 8s है, आपको बता दे की कुछ साल पहले Haima के प्रोडक्ट Mazda प्लेटफार्म पर आधारित होते थे। लेकिन चीनी कंपनी अब SUV, MPV, और इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज को विकसित कर रहे है जिसे Haima Global Architecture (HMGA) प्लेटफार्म पर बनाया जायेगा, Haima Automobiles भारत की राज्य और केंद्र सरकारों से बातचीत कर भारत के बाज़ारो का सर्वे कर रहा है भारत में बढ़ते एसयूवी स्कोप को देखते हुए Haima 8s एक बेहतरीन एसयूवी कार हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta और MG की Hector से होगा।

Haima 8S एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Haima 8S एसयूवी कार फर्स्ट हाफ, 2021

डिज़ाइन:

हाइमा 8 एस के आकार की बात करें तो यह किया सेल्टोस व एमजी हेक्टर के बीच बैठती है। इसमें सामने हिस्से में स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर दिए गए है, जिसमें हेडलाइट को नीचे व एलईडी डीआरएल को ऊपर रखा गया है। हाइमा 8 एस को साइड हिस्से से बेहद साधारण व क्लीन डिजाइन दिया गया है, इसमें 5 स्पोक अलॉय व्हील लगाया गया है। पीछे हिस्से में एलईडी टेल लाइट दिए गए है, पीछे से रूफ को थोड़ा झुकाया गया है जिस वजह से यह थोड़ा सा कूपे जैसा दिखाई देता है।

Haima 8S एसयूवी – इंजन एंड पावर:

Haima 8s एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, चीन में Haima 8s को 2019 में लॉन्च किया जा चुका है जिसमे कंपनी 1.6-लीटर T-GDI इंजन का प्रयोग करती है जो 190hp की पावर और 195Nm का टॉर्क जेनरेट करता है यह कार 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है जो की सिर्फ 7.8 सेकंड्स में 100kph की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। बता दे की, Haima 8s चीनी बाजार में तीन ड्राइव मोड के साथ आरती है।

स्पेसिफिकेशन

Haima 8S एसयूवी बीएस-6

इंजन

इंजन डिस्क्रिप्शन

1.6-लीटर टी-जीडीआई, बी एस-VI पैट्रोल इंजन

डिस्प्लेसमेंट

1597.0 सी सी

मैक्सिमम पावर

195 बीएचपी @ 5,000 आरपीएम्

मैक्सिमम टॉर्क

293 एनएम् @ 1500-4500 आरपीएम्

नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स

4

वाल्वस पर सिलिंडर

16

कूलिंग सिस्टम

स्टार्टिंग मैकेनिज्म

सेल्फ स्टार्ट ओनली

बोर

 mm

स्ट्रोक

 mm

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

6-स्पीड

ट्रांसमिशन टाइप

मैन्युअल एंड ऑटोमैटिक

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

वेन्टीलेटेड डिस्क

रियर ब्रेक

डिस्क

एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)

हाँ

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

मक्फर्सन

रियर सस्पेंशन

मल्टी-लिंक इंडिपेंडेंट

व्हील्स एंड टायर्स

व्हील्स साइज

फ्रंट :-17 इंच, रियर :-17 इंच

व्हील्स टाइप

अलॉय

फ्रंट टायर्स

225/65 R17 ट्यूबलेस

रियर टायर्स

225/65/ R17 ट्यूबलेस

डाइमेंशन्स

लम्बाई

4,565 एम्एम्

चौड़ाई

1,850 एम्एम्

ऊंचाई

1,682 एम्एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

213 एम्एम्

बूट स्पेस

552-लीटर्स

व्हीलबेस

2,700 एम्एम्

वज़न

कर्ब वेट

1545 किलोग्राम

कैपेसिटी

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

58-लीटर्स

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

— kmph

Haima 8S एसयूवी – माईलेज:

मॉडल माईलेज
1.6-लीटर पैट्रोल 18 kmpl

Haima 8s एसयूवी कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • स्प्लिट हेडलाइट क्लस्टर विद एल ई डी DRLs 

  • मल्टी-स्पोक अलॉय

  • ADAS एक्टिव सेफ्टी सिस्टम

  • 360 कैमरा असिस्टेंस

  • TPMS एंड ESP

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • पुश-बटन स्टार्ट

  • ACC अडाप्टिव क्रूज विद AEB

  • मोबाइल फ़ोन वायरलेस चार्जिंग (optional)

  • इलेक्ट्रानिकली अडजस्टेबले सीट्स विद पावर रियर टेलगेट

  • इलेक्ट्रॉनिक गियर शिफ्टिंग विद स्टीयरिंग माउंटेड पड़ले शिफ्टर्स

  • आल-LED टेल लाइट्स

  • फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • लार्ज टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • फाइव ए सी वेंट्स डैश

Haima 8s एसयूवी कार – कलर्स:

  • मैट ब्लू
  • औरोरा ब्लैक पर्ल 
  • ग्रेविटी ग्रे
  • पूँछी ऑरेंज
  • स्टील सिल्वर
  • ग्लेशियर वाइट पर्ल
  • करंट रेड

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • एम् जी हेक्टर
  • टाटा हरियर
  • हुंडई क्रेटा
  • किआ सेल्टोस
  • हवल F7 (अपकमिंग)

Haima 8s एसयूवी कार– प्राइस और कीमत:

वैरिएंट्स नेम कीमत एक्स-शोरूम
Haima 8s एसयूवी कार – स्टैण्डर्ड Rs 12 – 16 लाख लगभग

Haima 8s एसयूवी कार– पिक्चर्स:

Haima-8S-3
Haima-8S-Rear-Image

haima-8S-screen
haima-8S-Touch.jpg
haima-sg00-int09
haima-sg00-int12.jpg
haima-sg00-int11

(Visited 46 times, 1 visits today)
Last modified: March 17, 2020
Close