Cars

Haval H4 एसयूवी कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Haval-H4-SUV

MG Motors और Kia Motors के बाद एक और विदेशी कंपनी ने भारत में अपनी एंट्री पर मोहर लगा दी है चीन की कार निर्माता कंपनी Great Wall Motors ने अपने सब-ब्रांड Haval को Auto Expo 2020 में अपनी आने वाली कार्स को रिवील करते हुए भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा दी है Haval चीन में SUV सेगमेंट में सबसे सफल ब्रांड बन चूका है और अब वह इसी सफलता को भारत में भी दोहराना चाहते है Haval ने ऑटो एक्सपो 2020 में तीन एसयूवी H4, H6, एंड H9 को पेश कर दिया है कंपनी द्वारा पेश किये गये Haval H4 मॉडल को कंपनी अगले साल 2021 के मिड तक लॉन्च किया जा सकता। H4 भारत में Hyundai Creta, Maruti Vitara Brezza एंड Kia Seltos को टक्कर देगी। H4 को भी H6 के ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।

Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार फर्स्ट हाफ, 2021

डिज़ाइन:

Car के लुक की बात करे तो इसका क्लीन यूरोपियन डिज़ाइन काफी अलग और अट्रैक्टिव दिखाई दे रहा है फ्रंट में आपको क्रोम ग्रिल का डिज़ाइन मिलेगा जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है देखने पर यह किसी यूरोपियन कार की तरह नजर आएगी। इसमें यूरोपियन डिजाइन का इनपुट दिया गया है। पीछे की तरफ इसमें एलईडी टेललैंप्स, बीच में हवल का बैज और स्पोर्टी बंपर के साथ डुअल एग्जास्ट सेटअप मिलेगा।

Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी – इंजन एंड पावर:

कंपनी भारत में H4 कार को दो इंजन पॉवरट्रेंस ऑप्शन्स के साथ लॉन्च करेगी पहला 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 137 बीएचपी का पावर और 225 एनएम का टॉर्क देगा। जबकि दूसरे में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 166 बीएचपी का पावर और 285 एनएम का टॉर्क देगा और दोनों ही इंजन में 7-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।  

इंजन टाइप/डिस्प्लेसमेंट 1.3-लीटर, टर्बो-चार्जड डीजल इंजन 1.5-लीटर, टर्बो-चार्जड डीजल इंजन
पावर 136 बीएचपी @ 5600 आरपीएम 166 बीएचपी @ 5500 आरपीएम
टार्क 225 एनएम @ 1400-3000 आरपीएम 285 एनएम @ 2000-3200 आरपीएम
ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक / मैनुअल 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक / मैनुअल

Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी – डायमेंशन:

डायमेंशन
लंबाई 4,410 एमएम
चौड़ाई 1,845 एमएम
ऊंचाई 1,695 एमएम
व्हीलबेस 2,660 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 174 एमएम
बूट स्पेस 580-लीटर
सीटिंग कैपेसिटी 5 पर्सन्स
कर्ब वेट 1615–kg

Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी – माइलेज:

मॉडल माइलेज
1.5-लीटर डीजल 20 kmpl
2.0-लीटर डीजल 16kmpl

Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • 12 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल

  • कीबोर्ड स्टाइल स्विचगियर

  • डेटाइम रनिंग लाइट्स

  • LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स विद DRLs

  • 3डी मल्टी-फंक्शनल डैशबोर्ड

  • ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील

सेफ्टी फीचर्स:-

  • लेन डिपार्चर वार्निंग

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग

  • फ्रंट एंड रिअर पार्किंग सेंसर

  • लेन चेंज असिस्ट

  • फ्रंट एंड रियर साइड एयरबैग्स

  • ISOFIX चाइल्ड सीट्स

  • 360-डिग्री कैमरा

Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार – कलर्स:

  • क्लासिकल ब्लैक

  • पुरे वाइट

  • स्लीक सिल्वर

  • चिनेसे रेड

  • फैशन ब्लू

  • ब्राउन

  • ब्राउन विद वाइट बॉडी

  • रेड विद ब्लैक बॉडी

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

  • मारुती सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza)

  • किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

  • महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300)

  • फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport)

  • निसान किक्स (Nissan Kicks)

Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार – प्राइस और कीमत:

Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 12 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 15 लाख रूपए

Haval H4 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार – पिक्चर्स:

 

 

 

 

 

 

Haval-H4-SUV-Rear-image
Haval-H4-seats

(Visited 126 times, 1 visits today)
Last modified: March 5, 2020
Close