Cars

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने 2020 Hyundai Creta facelift एसयूवी कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Hyundai-Creta-2020

Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Creta (क्रेटा) का Next Generation Version को पेश कर दिया है। Hyundai ने इस इवेंट को खास बनाने के लिए बॉडीवुड स्टार शाहरुख खान को बुलाया था। सेकंड जेनरेशन Creta 15वें Auto Expo का एक खास आकर्षण थी। इसकी एक वजह इस एसयूवी कार की लोकप्रियता है और दूसरी mid-size SUV (मिड-साइज एसयूवी) सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा। नई Hyundai Creta का लुक मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बदल गया है। इस एसयूवी का नया मॉडल BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आएगा। यह नई एसयूवी इसी साल मार्च में लॉन्च कर दी जाएगी। 2020 हुंडई क्रेटा की प्री-लॉन्च बुकिंग कुछ हफ्तों में शुरू होने की उम्मीद है।

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार मार्च, 2020

डिज़ाइन:

नई Hyundai Creta के लुक की बात करे तो, कंपनी ने इस एसयूवी को बिलकुल ही नया डिज़ाइन और लुक दिया है यह नई एसयूवी ix25 मॉडल से इंस्पायर्ड है।जिसे कंपनी ने बीजिंग मोटर शो के दौरान पेश किया था। Hyundai ने सेकंड जेनरेशन Creta में कई बदलाव किये गए है नयी Creta में किये गये चैंजेस मौजूदा Creta मॉडल से भी ज्यादा आकर्षक और सुन्दर है । Creta के फ्रंट में कैस्केडिंग ग्रिल है जिसके चारो ओर LED लैम्प्स है इसके अलावा स्प्लिट हेडलाइट्स, नये डिज़ाइन के फोग लैम्प्स दिए गये है नयी क्रेटा मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी है। क्रेटा के टेलगेट को पहले से सुन्दर बनाया गया है बम्पर के बेस पर स्कफ प्लेट दिया गया है और पिछली नंबर प्लेट की जगह थोड़ी अलग है। यदि साइड प्रोफाइल की बात करे तो कंपनी ने इसमें सिल्वर एक्सेंट को शामिल करते हुये स्पेशल कैरेक्टर लाइन और क्रीज़ दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें नये डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स भी दिये गये है।

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी – इंजन एंड पावर:

न्यू-जेनरेशन क्रेटा में किआ सेल्टॉस वाले इंजन मिलने की उम्मीद है। इसका मतलब इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के भी ऑप्शन होंगे। 

इंजन टाइप 1.5-लीटर, BS-6 पैट्रोल इंजन 1.5-लीटर, BS-6 डीजल इंजन 1.4-लीटर, BS-6 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन
डिस्प्लेसमेंट 1497 सी सी 1493 सी सी  1353 सी सी
पावर 115 बीएचपी @ 6,300 आरपीएम 115 बीएचपी @ 4,000 आरपीएम 140 बीएचपी @ 6,000 आरपीएम 
टार्क 144 एनएम @ 4,500 आरपीएम 250 एनएम @ 1,500 आरपीएम 242 एनएम @ 1,500 आरपीएम
ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) 6-स्पीड मैन्युअल / ऑटोमैटिक (सीवीटी) 6-स्पीड मैन्युअल / ऑटोमैटिक 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी – डायमेंशन:

डायमेंशन
लंबाई 4,300 एमएम
चौड़ाई 1,790 एमएम
ऊंचाई 1,622 एमएम
व्हीलबेस 2,610 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 190 एमएम
बूट स्पेस 400-लीटर
सीटिंग कैपेसिटी 5-पर्सन्स
कर्ब वेट 1265 to 1386–kg

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी – माइलेज:

मॉडल माइलेज
1.5-लीटर पैट्रोल 16 kmpl
1.5-लीटर डीजल 18 kmpl
1.4-लीटर टर्बो पैट्रोल 17 kmpl

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी – फीचर्स:

नये फीचर्स:-

  • 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

  • ब्लूलिंक कनेक्टेड कार ऐप

  • टेलिमेटिक्स सॉल्यूशन

  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच की एमआईडी

  • वायरलेस चार्जिंग

  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • कूल्ड सीट्स

  • वायरलेस चार्जिंग

  • वायरलेस चार्जिंग

  • पावर अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स

  • फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील

सेफ्टी फीचर्स:-

  • 6-एयरबैग्स स्टैंडर्ड

  • एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम एंड ईबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • 360 डिग्री कैमरा

  • क्रूज कण्ट्रोल

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार – कलर्स:

  • मिस्टिक ब्लू

  • फैंटम ब्लैक

  • एअर्थ ब्राउन

  • स्टार डस्ट

  • रेड पैशन

  • स्लीक सिल्वर

  • पोलर वाइट

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport)

  • महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV-300 )

  • हौंडा डब्लू आर-वी (Honda WR-V)

  • किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार – प्राइस और कीमत:

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 10 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 16 लाख रूपए

2020 Hyundai Creta फेसलिफ्ट एसयूवी कार – पिक्चर्स:

 

Hyundai-Creta-2020-rear-image
Hyundai-Creta-2020-rear-image-Sunroof
Hyundai-Creta-2020-rear-image-Seating
Hyundai-Creta-2020-rear-image-dashboard8

(Visited 329 times, 1 visits today)
Last modified: March 7, 2020
Close