Cars

Kia Sonet एसयूवी: जाने इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स

जाने Kia Sonet एसयूवी के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

kia-sonet

साउथ कोरिया की कार मैन्युफैक्चरर कंपनी किआ अब किसी पहचान की मोहताज़ नहीं रही, किआ मोटर्स ने पिछले साल अगस्त में आपली Seltos SUV कार को लांच किया था जिसके लॉन्च होते ही कार बाज़ार में छा गयी थी बस उसी तर्ज़ पर Kia मोटर्स ने फैसला किया है की कंपनी अब एक और SUV को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है जिसका नाम है ” Kia Sonet” यह सब-कॉम्पैक्ट (4-मीटर से छोटी) एसयूवी है। हाल में हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी ने सॉनेट एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था। अब इसकी लॉन्चिंग डीटेल सामने आई है। नई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि किआ सॉनेट अगस्त में लॉन्च की जाएगी।

Kia Sonet एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Kia Sonet एसयूवी कार सेकेंड हाफ, 2020

डिज़ाइन:

किआ ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश की। कंपनी इसे 2020 के दूसरी छमाही में उतार सकती है।Kia Sonet के लुक की बात करे तो इसमें किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज, ग्रिल मेश में स्टेपवेल जियोमेट्री, टाइगर लाइन डेटाइम रनिंग लाइट्स और पीछे की तरफ बड़ी सिग्नेचर लाइटिंग दी गई है। जो की इस कार को एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है  इसमें यूवो कनेक्ट के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन सिस्टम, बोस प्रीमियम साउंड ऑडियो सिस्टम और इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

Kia Sonet एसयूवी – इंजन एंड पावर

Kia Sonet के इंजन हुंडई वेन्यू के ही प्लेटफार्म वाले होंगे। इनमें 83PS पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल, 120PS पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 90PS पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।

किआ सॉनेट स्पेसिफिकेशन्स

इंजन टाइप

1.2-लीटर पैट्रोल

1.0-लीटर टर्बो-पैट्रोल

1.4-लीटर डीजल

फ्यूल टाइप

पेट्रोल

पैट्रोल

डीजल

मैक्सिमम पावर

83 पीएस

120 पीएस

90 पीएस 

मैक्सिमम टार्क

 

 

 

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैन्युअल

 6-स्पीड मैन्युअल

 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक एंड सीवीटी ऑटोमैटिक

Kia Sonet एसयूवी – डाइमेंशन्स:

डाइमेंशन्स 
लम्बाई 3,995 mm
चौड़ाई 1,770 mm
ऊंचाई 1605 mm
व्हीलबेस — mm

Kia Sonet एसयूवी – माइलेज:

फ्यूल टाइप

ट्रांसमिशन

माइलेज

पैट्रोल

मैन्युअल

 16 kmpl

पैट्रोल

ऑटोमैटिक

 14 kmpl

डीजल

मैन्युअल

 18 kmpl

Kia Sonet एसयूवी कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • मल्टीपल एयरबैग्स

  • एबीएस के साथ EBD

  • स्पीड अलर्ट

  • हीटिड सीट्स

  • रियर ए सी वेंट्स

  • वायरलेस चार्जर

  • यूवो कनेक्टेड सॉलूशन

Kia Sonet एसयूवी कार – कलर्स:

  • लाइट गोल्ड

  • आइस वाइट

  • ब्लैक

  • लाइट ग्रे

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • मारुती सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा 

  • हुंडई वेन्यू

  • टाटा नेक्सॉन

Kia Sonet एसयूवी कार– प्राइस और कीमत:

वैरिएंट्स नेम कीमत एक्स-शोरूम
Kia Sonet एसयूवी कार – स्टैण्डर्ड Rs 7 – 12 लाख लगभग

Kia Sonet एसयूवी कार– पिक्चर्स:

kia-sonet-side-image
kia-sonet-rear-image

(Visited 504 times, 1 visits today)
Last modified: February 21, 2020
Close