Cars

Kia Xceed हैचबैक कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने Kia Xceed हैचबैक कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

kia-xceed

Kia Motors ने हाल ही में हुये Auto Expo 2020 में अपनी आनेवाली हैचबैक कार Xceed से पर्दा उठा दिया है। Kia ने पिछले साल अपनी Seltos SUV को भारत में लांच किया था, जिसे भारत में लोगो ने काफी पसंद किया था और इसी की वजह से कंपनी अब अपनी प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाने के लिए अपने और भी कई नयी कारे भी भारत में उतरने के मूड में है।जिसमे से एक आने वाली 5-सीटर हैचबैक कार Xceed भी है। जिसे कई शानदार डिजाइन, बेहतरीन फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है। इस हैचबैक में एडवांस सेफ्टी, कनेक्टिविटी और इंफोटमेंट टेकनोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एक ट्रेंड-सेटिंग crossover utility vehicle का ऑप्शन बन सकती है।

Kia Xceed हैचबैक कार – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Kia Xceed हैचबैक कार सेकेंड हाफ, 2021

डिज़ाइन:

Kia Xceed के लुक की बात करे तो, इसके सामने हिस्से में कंपनी सिग्नेचर ग्रिल व इसके दोनों किनारों पर एलईडी हेडलैंप दिए गए है। साइड हिस्से से देखने पर इसको साधारण डिजाइन दिया गया है, इसमें रूफ रेल व स्पोर्टी 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है। पिछले हिस्से में कूपे की तरह थोड़ा सा झुकाया गया है व दोनों किनारों पर एलईडी टेललैंप दिए गए है।

Kia Xceed हैचबैक कार – इंजन एंड पावर:

इंटरनेशनल मार्केट में Kia Xceed में तीन टर्बो पैट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। जिसमे 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड दिया गया है और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक भी ऑफर करते है लेकिंग भारत में इंजन पावरट्रेंस की बात करे तो यहाँ पर अभी कोई औपचारिक घोषणा इस बारे में नहीं हुई है, लेकिंग हमे उम्मीद है की भारत में 3 पावरट्रेंस के साथ भारत में उतरा जा सकता है। जिसमे से दो पैट्रोल और एक डीजल इंजन हो सकते है।

इंजन टाइप/डिस्प्लेसमेंट 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-चार्जड पैट्रोल इंजन 1.4-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-चार्जड पैट्रोल इंजन 1.6-लीटर, डीजल इंजन
पावर 140 बीएचपी @ 4,000 आरपीएम 204 बीएचपी @ 5500 आरपीएम 136 बीएचपी @ 5500 आरपीएम
टार्क 242 एनएम @ 1500 आरपीएम 265 एनएम @ 3200 आरपीएम 230 एनएम @ 3200 आरपीएम
ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) 6-स्पीड मैनुअल / ऑटोमैटिक 6-स्पीड /7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक 6-स्पीड / 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक

Kia Xceed हैचबैक कार डायमेंशन:

डायमेंशन
लंबाई 4,395 एमएम
चौड़ाई 1,826 एमएम
ऊंचाई 1,495 एमएम
व्हीलबेस 2,550 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 174 एमएम
बूट स्पेस 426-लीटर
सीटिंग कैपेसिटी 5 पर्सन्स
कर्ब वेट 1332, 1345, 1415-kg

Kia Xceed हैचबैक कार माइलेज:

मॉडल माइलेज
1.0-लीटर पैट्रोल 18 kmpl
1.4-लीटर डीजल 18 kmpl
1.4-लीटर पैट्रोल 16 kmpl

Kia Xceed हैचबैक कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 12.3-इंच TFT सुपरविज़न क्लस्टर डिस्प्ले

  • एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी

  • किआ कनेक्टेड कार फीचर्स

  • LED बी-फंक्शन प्रोजेक्शन हेडलैम्प्स

  • LED DRLs

  • LED टेल लैम्प्स

  • रेन-सेंसिंग व्हाईपर्स

  • वाइड-व्यू ड्राइवर्स ORVM

सेफ्टी फीचर्स:-

  • ABS विद EBD एंड एयरबैग्स

  • ब्लाइंड स्पॉट कॉलिज़न वार्निंग

  • लेन कीपिंग असिस्ट

  • लेन फॉलोइंग असिस्ट

  • ड्राइवर अटेंशन वार्निंग

  • फॉरवर्ड कॉलिज़न अवोइडेन्स असिस्ट

  • ESC, VSM, TPMS, हिल स्टार्ट असिस्ट

Kia Xceed हैचबैक कार – कलर्स:

  • कासा वाइट

  • स्पार्कलिंग सिल्वर

  • ऑरेंज फ्यूज़न

  • कॉस्मो ब्लू

  • डार्क पेंटा मेटल

  • ब्लू फ्लेम

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • हुंडई i20 इलाइट

  • मारुती सुजुकी बलीनो

  • फोर्ड फिगो 

  • टाटा अलट्रोज़

Kia Xceed हैचबैक कार – प्राइस और कीमत:

MG MG3 हैचबैक कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 9.00 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 14.00 लाख रूपए

Kia Xceed हैचबैक कार – पिक्चर्स:

 

kia-xceed-side-image
kia-xceed-dashboard
kia-xceed-interior

(Visited 232 times, 1 visits today)
Last modified: March 18, 2020
Close