Cars

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल: जाने इसकी कीमत, फीचर्स एंड रेंज

जाने महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ राइडिंग रेंज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

mahindra-atom

आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ आपको पसंद आएगी बल्कि, आपको हैरान भी करेगी। हम बात कर रहे हैं Mahindra Atom की जो एक इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल है। दरअसल महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 में कई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया है, लेकिन Mahindra Atom उन चुनिंदा गाड़ियों में से एक है जो कुछ महीनों बाद भारत में लॉन्च होने जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि Mahindra Atom में वो कौन से खास फीचर्स हैं जो OLA और UBER के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं हैं। डालते हैं एक नजर

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल – लॉन्च होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Mahindra Atom इलेक्ट्रिक कार सेकेंड हाफ, 2020

डिज़ाइन:

महिंद्रा एटम के लुक की बात करे तो ये काफी हदतक टाटा नैनो के सामान दिखती है और इसका साइज भी बिलकुल नैनो के सामान ही है इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके दरवाजे से आप आसानी से बाहर या अंदर आ सकते हैं। वहीं, इसके फ्लोर काफी फ्लैट है जिससे यात्रा के दौरान आपको बेहतर राइडिंग अनुभव मिलेगा।Mahindra Atom को कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। यह गाड़ी उन जगहों के लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है जहां मेट्रो से उतर कर आप सवारी लेते हैं। Mahindra Atom का इस्तेमाल कंपनी कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए करेगी। ऐसे में Mahindra Atom आने वाले समय में OLA और UBER सर्विसेज को कड़ी टक्कर देने वाली है।

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल – इंजन एंड पावर:

एटम में 48kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो करीब 20 hp पावर जेनरेट करेगा। इसकी टॉप स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकल का प्रॉडक्शन महिंद्रा के बेंगलुरु स्थित प्लांट में होगा। कंपनी अपनी E2O और E2O+ जैसी कारों की मैन्युफैक्चरिंग भी यहीं करती थी।

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल इंजन एंड पावर

इंजन

बैटरी टाइप

किलोवाट लिथियम बैटरी

सीटिंग कैपेसिटी

3-4 पर्सन्स

वोल्टेज

220 वोल्टेज

पावर

मोटर टाइप

मैक्सिमम मोटर परफॉरमेंस

20 एच पी @ — आरपीएम

 एनएम @ — आरपीएम

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

सिंगल स्पीड

ब्रैकिंग सिस्टम

फ्रंट ब्रेक

ड्रम

रियर ब्रेक

ड्रम

व्हील टाइप

ए बी एस

नहीं

सस्पेंशन्स

फ्रंट सस्पेन्शन

रियर सस्पेन्शन

व्हील एंड टायर्स

 

फ्रंट टायर

रियर टायर

फ्रंट व्हील

12-इंच

रियर व्हील

12-इंच

व्हील टाइप

ट्यूबलेस टायर्स

हाँ

अलॉय व्हील्स

डाइमेंशन्स

कुल लम्बाई

— एम् एम्

कुल चौड़ाई

— एम् एम्

कुल ऊंचाई

— एम् एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

— एम् एम्

व्हीलबेस

— एम् एम्

कर्ब वेट

— किलोग्राम

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

70 किलोमीटर/घंटा

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल – राइडिंग रेंज:

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल

राइडिंग रेंज चार्ज टाइम (AC) चार्ज टाइम (DC) 0-80%

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल कार

100-150 किलोमीटर्स / फुल चार्ज 7-8 घंटे 50 मिनट्स

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल – फीचर्स:

Mahindra Atom में पीछे बैठे यात्री को एक टैब मिलेगा। इसकी मदद से पीछे बैठा यात्री ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक की जानकारी को रियल टाइम में हासिल कर सकेगा। वहीं, ड्राइवर के सामने भी एक टैब मिलेगा जिससे वो किसी भी ट्रैवल रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकता है। 

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल – कलर्स:

  • पर्ल वाइट

  • मूनलाइट सिल्वर

  • ब्लैक

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • हाइमा बर्ड E1 ई वी (रेंज:- 200 किलोमीटर्स)

  • महिंद्रा ई-केयूवी100 (रेंज:- 150 किलोमीटर्स)

  • ओरा आर-1 ई वी (रेंज:- 240 किलोमीटर्स)

  • मारुती वैगनआर ई वी (रेंज:- 130 किलोमीटर्स)

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल कार– कीमत:

वैरिएंट्स नेम कीमत एक्स-शोरूम

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल – स्टैण्डर्ड

Rs 10.0 – 12.0 लाख रूपए लगभग

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल कार – पिक्चर्स:

 

mahindra-atom-side

(Visited 124 times, 1 visits today)
Last modified: February 18, 2020
Close