Cars

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट : जाने इसकी कीमत, फीचर्स एंड रेंज

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ राइडिंग रेंज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Mahindra-Funster

ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार इलेक्ट्रिक कारों का जलवा दिखाई दे रहा है। इनमें खास हैं कॉन्सेप्ट कारे, जिन्हें कई दिग्गज कंपनियों ने शोकेस करते हुए भविष्य की कारों की झलक को दिखाया है। यहां घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार Funster (फन्सटर) को पेश किया है। Mahindra की इस इलेक्ट्रिक SUV की सबसे खास बात ये है कि ये महज 5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके इंटीरियर में एक बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसमें आपको बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर भी मिलता है। आइए जानते हैं इस कार की अन्य खू​बियों के बारे में  

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी कांसेप्ट

2025

डिज़ाइन:

बात करें लुक की तो यह काफी अट्रेक्टिव है और इसमें बटरफ्लाई डोर दिए गए हैं, यानी कि इसके दोनों दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। इसके फ्रंट में ट्राई-बीम LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। वहीं, बम्पर पर ट्रिपल फॉग लैम्प्स यूनिट दी गई हैं। इसकी ग्रिल में LED लाइट्स को इंटीग्रेटे किया गया है। कार के साइड में इनवर्टेड L शेप का हेड लैम्प और फॉग लैम्प दिया गया है। इसके बैक बंपर के ऊपर कंपनी का लोगो दिया गया है। बात करें इसके इंटीरियर की तो इसका डैशबोर्ड काफी फ्यूचिरिस्टिक दिया गया है। इसके इंफोंटमेंट सिस्टम में LED पैनल दिया गया है। स्टीयरिंग के साथ ही स्टाइलिश इंफोटमेंट सिस्टम भी दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसके अन्य किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं किया है। 

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी इंजन एंड पावर

इंजन

बैटरी टाइप

59.1 किलोवॉट-ऑवर की बैटरी

सीटिंग कैपेसिटी

4-5 पर्सन्स

वोल्टेज

220 Voltage

पावर

मोटर टाइप

परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर्स

मैक्सिमम मोटर परफॉरमेंस

313 एच पी @ — आरपीएम

— एनएम @ — आरपीएम

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

सिंगल स्पीड

ब्रैकिंग सिस्टम

फ्रंट ब्रेक

डिस्क

रियर ब्रेक

डिस्क

व्हील टाइप

अलॉय

ए बी एस

हाँ

सस्पेंशन्स

फ्रंट सस्पेन्शन

रियर सस्पेन्शन

व्हील एंड टायर्स 

फ्रंट टायर

235/60 R18

रियर टायर

235/60 R18

फ्रंट व्हील

18-इंच

रियर व्हील

18-इंच

व्हील टाइप

अलॉय 

ट्यूबलेस टायर्स

हाँ

अलॉय व्हील्स

हाँ

डाइमेंशन्स

कुल लम्बाई

— एम् एम्

कुल चौड़ाई

— एम् एम्

कुल ऊंचाई

— एम् एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

— एम् एम्

व्हीलबेस

— एम् एम्

कर्ब वेट

— किलोग्राम

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

200 किलोमीटर/घंटा

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी – राइडिंग रेंज:

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी

राइडिंग रेंज चार्ज टाइम (AC) चार्ज टाइम (DC) 0-80%

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी

500 किलोमीटर्स / फुल चार्ज 9-11 घंटे 45 मिनट्स

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • फ्यूचिरिस्टिक डैशबोर्ड

  • LED पैनल इन इंफोंटमेंट सिस्टम

  • स्टाइलिश इंफोटमेंट सिस्टम

  • फ्रंट ग्रिल के स्टरिप में LED लाइट्स

  • फॉग लैंप

  • बटरफ्लाई डोर

  • ओपन रूफ कन्वर्टीवल

  • बोल्ड एंड अग्रेसिव डिज़ाइन

  • 0-100 इन जस्ट 5 सेकण्ड्स में

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार – कलर्स:

  • ब्रॉन्ज़ गोल्ड

  • मूनडस्ट सिल्वर

  • रॉयल ब्लैक

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • हुंडई कोना ई वी (रेंज:- 400 किलोमीटर्स)

  • एम् ज़ी जेड एस ई वी (रेंज:- 320 किलोमीटर्स)

  • किआ सोल ई वी (रेंज:- 250 किलोमीटर्स)

  • टाटा अलट्रोज़ ई वी (रेंज:- 300 किलोमीटर्स)

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार– कीमत:

वैरिएंट्स नेम कीमत एक्स-शोरूम

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी – स्टैण्डर्ड

Rs 25 – 30 लाख रूपए लगभग

महिंद्रा Funster कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक एसयूवी कार – पिक्चर्स:

 

Mahindra-Funster-2

(Visited 70 times, 1 visits today)
Last modified: February 19, 2020
Close