Cars

MG G10 MPV कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने MG G10 MPV के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

MG-G10

MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी ब्रांड-न्यू MPV (मल्टी परपज व्हीकल) को Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो-2020) में पेश कर दिया है। एमजी मोटर इंडिया ने इस लग्जरी एमपीवी का नाम MG G10 रखा है। G10 एमपीवी इंटरनैशनल मार्केट में पहले से उपलब्ध है। MG G10 MPV न्यूजीलैंड, चीन, ऑस्ट्रेलिया और मध्य-पूर्व के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Maxus G10 के नाम से बेचा जाता है। एमजी मोटर अपनी इस नई एमपीवी को भारतीय बाजार में इसी साल लॉन्च करेगी। भारत में G10 दो सीटिंग ऑप्शन 7-सीटर और 9-सीटर में उपलब्ध होगी। 7 सीटर वेरियंट में दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स होंगी। साथ ही इस वेरियंट में दूसरी और तीसरी लाइन की सीट्स स्लाइडिंग फंक्शन के साथ आएंगी। भारत में इसे प्राइवेट खरीदारों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा जा रहा है। इसकी कीमत टोयोटो इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरियंट्स की रेंज में रहने की उम्मीद है।

MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार सेकेंड हाफ, 2021

डिज़ाइन:

MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार के लुक की बात करे तो ये काफी ज्यादा प्रीमियम फील देती है फ्रंट में इसमें क्रोम ग्रिल के साथ LED हेडलाइट्स जो इसे एक शार्क का लुक प्रदान करती है। कार के रियर डिज़ाइन की बात करे तो ये सिंपल और यूनीक डिज़ाइन दिया गया है और कार के इंटीरियर्स को काफी ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी मैटेरियल्स का प्रयोग करके बनाया गया है। हो ओवरआल लुक की बात करे तो कार काफी प्रीमियम फील देती है। MG G10 के आकार की बात करें तो यह एमपीवी 5168 मिमी लंबी, 1980 मिमी चौड़ी तथा 1928 मिमी ऊंची है। इसके व्हीलबेस को 3198 मिमी का रखा गया है।

MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार – इंजन एंड पावर:

MG G10 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3-इंजन के साथ बेचा जाता है जिसमे 2.0-लीटर 4-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन  है। यह इंजन 215 bhp का पावर और 330 Nm टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इस एमपीवी में 2.4-लीटर पेट्रोल और 1.9-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के विकल्प भी उपलब्ध हैं। G10 के दोनों इंजनों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। लेकिंग भारत में कंपनी सिर्फ दो ही इंजन ऑप्शन्स के साथ G10 को लांच करेगी जिसमे पेट्रोल का 2.0-लीटर और डीजल का 1.9-लीटर इंजन का ऑप्शन मिलेगा।

इंजन टाइप/डिस्प्लेसमेंट 2.0-लीटर, टर्बो-चार्जड पैट्रोल इंजन 1.9-लीटर, टर्बो-चार्जड डीजल इंजन
पावर 215 बीएचपी @ 4,000 आरपीएम 185 बीएचपी @ 5500 आरपीएम
टार्क 330 एनएम @ 1500 आरपीएम 285 एनएम @ 3200 आरपीएम
ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) 6-स्पीड ऑटोमैटिक / मैनुअल 6-स्पीड ऑटोमैटिक / मैनुअल

MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार डायमेंशन:

डायमेंशन
लंबाई 5,168 एमएम
चौड़ाई 1,980 एमएम
ऊंचाई 1,928 एमएम
व्हीलबेस 3,198 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 210 एमएम
बूट स्पेस 635-लीटर
सीटिंग कैपेसिटी 7,9 पर्सन्स
कर्ब वेट 2,100-kg

MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार माइलेज:

मॉडल माइलेज
2.0-लीटर पैट्रोल 14 kmpl
1.9-लीटर डीजल 17kmpl

MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • 10. इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 3 पैनारोमिक सनरूफ

  • पॉवर स्लाइडिंग रियर डोर

  • पॉवर एडजस्टेबल सीट

  • इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • ड्यूल-जोन स्वचालित क्लाइमेट कंट्रोल

 

सेफ्टी फीचर्स:-

  • लेन डिपार्चर वार्निंग

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग

  • फ्रंट एंड रिअर पार्किंग सेंसर

  • लेन चेंज असिस्ट

  • फ्रंट एंड रियर साइड एयरबैग्स

  • ISOFIX चाइल्ड सीट्स

  • 360-डिग्री कैमरा

MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार – कलर्स:

  • गन मेटल ग्रे

  • क्लासिकल ब्लैक

  • प्योर वाइट

  • चेरी रेड

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

 

  • किआ कार्निवाल (Kia Carnival)

  • टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)

  • फोर्ड इंडीवॉर (Ford Indeavour)

MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार – प्राइस और कीमत:

MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 25.0 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 35.0 लाख रूपए

MG G10 फुल-साइज्ड एमपीवी कार – पिक्चर्स:

 

MG-G10-Side-Image
MG-G10-Side-Headlights
MG-G10-Side-rear-Image

(Visited 95 times, 1 visits today)
Last modified: March 17, 2020
Close