Cars

MG Gloster फुल-साइज्ड 7-सीटर एसयूवी: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने MG Gloster 7 सीटर एसयूवी के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

MG-Gloster

MG Motor ने Auto Expo 2020 में अपनी बहुप्रतीक्षित फुल-साइज एसयूवी MG Gloster से पर्दा उठा दिया। Hector और Hector Plus के बाद यह एमजी की भारत में तीसरी एसयूवी होगी। चीन में इसे Maxus D90 नाम से बेचा जाता है। Gloster तीन लाइन सीट्स वाली फुल साइज एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas जैसी एसयूवी से होगी।MG ग्लोस्टर कंपनी की भारत में अब तक की सबसे महंगी और प्रीमियम कार होगी और इसमें 7 लोगों के बैठने की सिटिंग कैपेसिटी होगी । Gloster में कंपनी ने दो सीटिंग ऑप्शंस दिए गए है एक 6-सीटिंग और 7-सीटिंग के साथ।

MG Gloster 7 सीटर एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
MG Gloster 7 सीटर एसयूवी कार सेकंड हाफ, 2020

डिज़ाइन:

एमजी ग्लॉस्टर का लुक Maxus डी90 की तरह ही है। यह काफी बोल्ड और मस्क्युलर दिखती है। एसयूवी के फ्रंट में हेवी क्रोम स्लेट्स के साथ बड़ी ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं। बोनट पर बोल्ड लाइन्स और बंपर के दोनों तरफ क्रोम-बेजल्स के साथ दी गई फॉगलैम्प हाउसिंग इसके मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। एमजी की इस एसयूवी में बोल्ड अलॉय वील्ज और एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं।कार के टेल गेट पर ‘GLOSTER’ का बड़ा बैज देखने को मिल रहा है और रियर बंपर में स्पोर्ट्स सिल्वर इंसर्ट्स के साथ डुअल एग्जॉस्ट पाइप्स दिए गए हैं. यह अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी एसयूवी में से एक है।इस 7-सीटर लग्जरी एसयूवी की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा होगी।

MG Gloster 7 सीटर एसयूवी – इंजन एंड पावर:

Gloster में 2.0-litre का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 2.0-litre का बई-टर्बो डीजल के साथ आता है। पेट्रोल इंजन के साथ ये 224 PS का पावर और 360 Nm टॅार्क जेनरेट करती है, वहीं डीजल में 215 PS का पावर और 480 Nmका टॅार्क जेनरेट करती है। इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार के पेट्रोल वर्जन में 6 स्पीड मैनुअल का गियर बॉक्स दिया गयाहै। डीजल वर्जन में भी 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन या 8 स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

इंजन टाइप/डिस्प्लेसमेंट 2.0-लीटर, टर्बो-चार्जड पैट्रोल इंजन 2.0-लीटर, बाई-टर्बो डीजल इंजन
पावर 224 PS 215 PS
टार्क 360 Nm 480 Nm
ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) 6-स्पीड मैनुअल 6 स्पीड मैनुअल/8 स्पीड DCT ऑटोमैटिक

MG Gloster 7 सीटर एसयूवी – डायमेंशन:

डायमेंशन
लंबाई 5,005 एमएम
चौड़ाई 1,932 एमएम
ऊंचाई 1,875 एमएम
व्हीलबेस 2,950 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 210 एमएम
बूट स्पेस 565-लीटर
सीटिंग कैपेसिटी 6-7 पर्सन्स
कर्ब वेट –kg

MG Gloster 7 सीटर एसयूवी – माइलेज:

मॉडल माइलेज
2.0-लीटर पैट्रोल 12 kmpl
2.0-लीटर डीजल 18kmpl

MG Gloster 7 सीटर एसयूवी – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • ऐम्बिएंट लाइटिंग

  • 3-जोन ऑटोमैटिक ए सी

  • 8-इंच मल्टी-इनफार्मेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

  • इनबिल्ट एयर पियूरीफायर

  • पर्सनलाइजेशन ऑप्शन

सेफ्टी फीचर्स:-

  • 6- एयरबैग्स

  • एबीएस

  • एबीडी

  • इएसपी

  • इमरजेंसी ब्रैकिंग

  • ऑटोमैटिक पार्किंग

  • लेन कीपिंग

MG Gloster 7 सीटर एसयूवी कार – कलर्स:

  • ऑर्चिड ब्लू

  • मूनडस्ट सिल्वर

  • मैट ब्लैक

  • पर्ल वाइट

  • चेरी रेड

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • टोयोटा फॉर्चूनर (Toyota Fortuner)

  • फोर्ड इंडीवर (Ford Indeavour)

  • महिंद्रा अल्टुरास (Mahindra Alturas)

MG Gloster 7 सीटर एसयूवी कार – प्राइस और कीमत:

MG Gloster 7 सीटर एसयूवी कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 27 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 35 लाख रूपए

MG Gloster 7 सीटर एसयूवी कार – पिक्चर्स:

 

MG-Gloster-Side-profile
MG-Gloster-rear-image
MG-Gloster-Dashboard
MG-Gloster-Seating

(Visited 233 times, 1 visits today)
Last modified: March 4, 2020
Close