Cars

MG MG3 हैचबैक कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने MG MG3 हैचबैक कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

MG-MG3-front

MG Motors ने MG3 हैचबैक को भारत में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पेश कर दिया है। MG3 कंपनी की एक एंट्री लेवल हैचबैक है जिसे अनोखा व साधारण डिजाइन दिया गया है। एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी से भारतीय बाजार में छा जाने वाली मॉरिस गैरेज ने Auto Expo 2020 मोटर शो में भारत में अपनी पहली हैचबैक कार से पर्दा उठा दिया। एमजी मोटर की इस कार का नाम MG 3 है। यह एक 5-सीटर प्रीमियम कार होगी। MG Motor ने अपनी MG 3 कार की बिक्री दुनियाभर के बाजारों में पहले से कर रही है। हालांकि भारत में इस कार को कब लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। भारत में इस कार सिर्फ पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया जाएगा। MG3 हैचबैक को भारत में अगर लॉन्च किया गया तो यह Ford Figo, Maruti Swift तथा Hyundai i20 को टक्कर देगी।

MG MG3 हैचबैक कार – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
MG MG3 हैचबैक कार फर्स्ट हाफ, 2021

डिज़ाइन:

कार के डिज़ाइन की बात करे तो, MG3 के सामने हिस्से में पतला ग्रिल दिया गया है तथा दोनों किनारों पर हैलोजन लैंप लगाए गए है, बीच में कंपनी के लोगो को रखा गया है तथा इसके नीचे एयरडैम दिया गया है, इसके बगल में एलईडी डीआरएल को रखा गया है। साइड से देखने पर इसका शोल्डर लाइन दिखाई देता है, इसमें डुअल टोन अलॉय व्हील लगाया गया है। पीछे में वर्टिकल टेल लैंप दिए गए है तथा ऊपर से आकार को छोटा किया गया है। 

MG MG3 हैचबैक कार – इंजन एंड पावर:

MG Motor की MG3 में 1.5L VTi पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 86kW या करीब 110hp का पावर देगा और 140Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। MG 3 के इंजन के ये आंकड़े मारुति स्विफ्ट और ह्यूंदै i20 की तुलना में काफी बेहतर हैं। मारुति स्विफ्ट का इंजन सिर्फ 82hp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। MG 3 का इंजन फॉक्सवैगन पोलो जैसी प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट कार से भी बेहतर है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा और ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम होगा। MG Motor की MG 3 का जबरदस्त पिकअप मिलेगा। यह कार 10.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। 

स्पेसिफिकेशन

MG MG3 प्रीमियम हैचबैक

इंजन

इंजन डिस्क्रिप्शन

1.5-लीटर वीटीआई, बी एस-VI पैट्रोल इंजन

डिस्प्लेसमेंट

1497.0 सी सी

मैक्सिमम पावर

110 एचपी @ 5,000 आरपीएम्

मैक्सिमम टॉर्क

140 एनएम् @ 1500 आरपीएम्

नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स

4

वाल्वस पर सिलिंडर

16

कूलिंग सिस्टम

स्टार्टिंग मैकेनिज्म

सेल्फ स्टार्ट ओनली

बोर

— mm

स्ट्रोक

— mm

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

5-स्पीड or 4-स्पीड

ट्रांसमिशन टाइप

मैन्युअल एंड ऑटोमैटिक

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

वेन्टीलेटेड डिस्क

रियर ब्रेक

डिस्क

एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)

हाँ

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

मैक-फ़र्सन स्ट्ट

रियर सस्पेंशन

टॉरशन बीम विद कोइल स्प्रिंग

व्हील्स एंड टायर्स

व्हील्स साइज

फ्रंट :-16 इंच, रियर :-16 इंच

व्हील्स टाइप

अलॉय

फ्रंट टायर्स

175/70 R16 ट्यूबलेस

रियर टायर्स

175/70 R16 ट्यूबलेस

डाइमेंशन्स

लम्बाई

3,405 एम्एम्

चौड़ाई

1,729 एम्एम्

ऊंचाई

1,516 एम्एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

213 एम्एम्

बूट स्पेस

480-लीटर्स

व्हीलबेस

2,520 एम्एम्

वज़न

कर्ब वेट

1435 किलोग्राम

कैपेसिटी

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

45-लीटर्स

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

— kmph

MG MG3 हैचबैक कार – माईलेज:

मॉडल माईलेज
1.5-लीटर पैट्रोल 18 kmpl

MG MG3 हैचबैक कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • इनबिल्ट इंटरनेट

  • 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • LED टेललैम्प

  • लेदर स्टीयरिंग व्हील

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • सिंगल-डीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले

  • स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल

  • क्लाइमेट कंट्रोल

सेफ्टी फीचर्स:-

  • एयरबैग्स

  • ORVMs

  • एबीएस

  • पावर डूर लॉक्स

  • ईबीडी और ईपीएस

  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स

MG MG3 हैचबैक कार – कलर्स:

  • हेलो येलो

  • आर्टिक वाइट

  • लेज़र ब्लू

  • रूबी रेड

  • स्पिकेड ऑरेंज

  • ऐस्पन सिल्वर

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)

  • टाटा अलट्रोज़ (Tata Altroz)

  • हुंडई इलीट i20 (Hyundai Elite i20)

  • मारुती सुजुकी बलीनो (Maruti Suzuki Baleno)

  • टाटा टिआगो (Tata Tiago)

MG MG3 हैचबैक कार – प्राइस और कीमत:

MG MG3 हैचबैक कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 6.00 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 9.00 लाख रूपए

MG MG3 हैचबैक कार – पिक्चर्स:

 

MG-MG3-front-image
MG-MG3-front-Image
MG-MG3-interior

(Visited 76 times, 1 visits today)
Last modified: March 14, 2020
Close