Cars

नई बीएस-VI Renault Duster Turbo एसयूवी कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने नई BS-VI Renault Duster Turbo एसयूवी कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Renault-Duster-BS6

हाल ही में समाप्त हुए Auto Expo 2020 में Renault ने अपने दो नए टर्बो इंजन 1.0 लीटर और 1.3 लीटर शोकेस किए हैं। इनमें से 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ Renault Duster Turbo के साथ फिट किया गया है। इस कॉम्पैक्ट SUV को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस कॉम्पैक्ट SUV को BS6 इंजन के साथ पेश किया गया है। यही नहीं, इसमें और भी कई नए फीचर्स देखे जा सकते हैं। इस 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV को भारत में लॉन्च हुए अब तक के सबसे दमदार SUV कहा जा रहा है। नयी डस्टर के लॉन्चिंग और कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी कम्पनी द्वारा उपलब्ध नही करायी गयी है। लेकिन हमारा अनुमान है कि इसे 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। आइए, जानते हैं इस कॉम्पैक्ट SUV में क्या कुछ नया देखने को मिला है।

बी एस-VI Renault Duster Turbo एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
बीएस-VI Renault Duster Turbo एसयूवी कार फर्स्ट हाफ, 2020

डिज़ाइन:

Renault Duster में ज्यादा बदलाव तो देखने को नही मिलते है लेकिन थोडा बहुत बदलाव ज़रूर किया है कम्पनी ने। इस बार इसके फ्रंट ग्रिल में रेड कलर को जोड़ा गया है इसमें आपको प्रोजेक्टर हैडलैम्प देखने को मिलेगा। वहीं, इसके टेल लैम्प में LED का इस्तेमाल किया गया है। इसके व्हील्स की बात करें तो इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

बी एस-VI Renault Duster Turbo एसयूवी – इंजन एंड पावर:

नये Renault Duster Turbo में सबसे बड़े बदलाव को देखा जाए तो इसके इंजन में काफी नयापन देखने को मिला है। इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 153bhp की पावर मिलती है और ये 250 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। अगर, बदलाव की बात की जाए तो इसके स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसकी इंजन में 48bhp की पावर बढ़ी है और टॉर्क में भी 108Nm की बढ़त देखने को मिली है। इसके इंजन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिसन दिया गया है जो ऑप्शनल CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है। 

स्पेसिफिकेशन

बी एस-VI रीनॉल्ट डस्टर टर्बो एसयूवी

इंजन

इंजन डिस्क्रिप्शन

1.3-लीटर, 4-सिलिंडर इनलाइन DOHC डायरेक्ट इंजेक्शन बीएस-VI पैट्रोल इंजन

डिस्प्लेसमेंट

1298 सी सी

मैक्सिमम पावर

153 पीएस @ 5,500 आरपीएम्

मैक्सिमम टार्क

250 एनएम् @ 5,000 आरपीएम्

नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स

4

वाल्वस पर सिलिंडर

4

कूलिंग सिस्टम

स्टार्टिंग मैकेनिज्म

सेल्फ स्टार्ट ओनली

बोर

82.7 mm

स्ट्रोक

93 mm

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

6-स्पीड

ट्रांसमिशन टाइप

सीवीटी ऑटोमैटिक और मैन्युअल

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

डिस्क

रियर ब्रेक

ड्रम

एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)

हाँ

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

इंडिपेंडेंट मैक-फ़र्सन स्ट्ट विद कोइल स्प्रिंग

रियर सस्पेंशन

ट्रेलिंग एआरएम विद कोइल स्प्रिंग्स & डबल एक्टिंग शॉक अब्सॉरबर

व्हील्स एंड टायर्स

व्हील्स साइज

फ्रंट :-17 इंच, रियर :-17 इंच

व्हील्स टाइप

अलॉय

फ्रंट टायर्स

225/65 R17 ट्यूबलेस

रियर टायर्स

225/65 R17 ट्यूबलेस

डाइमेंशन्स

लम्बाई

4,360 एम्एम्

चौड़ाई

1,822 एम्एम्

ऊंचाई

1,695 एम्एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

205 एम्एम्

बूट स्पेस

475-लीटर्स

व्हीलबेस

2,673 एम्एम्

वज़न

कर्ब वेट

1160-किलोग्राम

कैपेसिटी

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

50-लीटर्स

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

156 kmph

बी एस-VI Renault Duster Turbo एसयूवी माईलेज:

मॉडल माईलेज
1.3-लीटर पैट्रोल 14.3 kmpl

बी एस-VI Renault Duster Turbo एसयूवी – फीचर्स:

नये फीचर्स:-

  • प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स

  • LED DRLs

  • पुश बटन स्टार्ट

  • ऑटोमैटिक AC

  • केबिन प्री-कूल

  • क्रूज कंट्रोल

सेफ्टी फीचर्स:-

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • पार्किंग कैमरा

  • एप्पल कार प्ले/एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट इंफोटमेंट सिस्टम

  • 8-इंच मुलती फ़क्शन डिस्प्ले

बी एस-VI Renault Duster Turbo एसयूवी कार – कलर्स:

  • महोगनी ब्राउन

  • कास्पियन ब्लू

  • पर्ल वाइट

  • मूनलाइट सिल्वर

  • कायेन ऑरेंज

  • ऑउटबैक ब्रोंज

  • स्लेट ग्रे

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport)

  • महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV-300 )

  • हौंडा डब्लू आर-वी (Honda WR-V)

  • किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

  • हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

बी एस-VI Renault Duster Turbo एसयूवी कार – प्राइस और कीमत:

बी एस-VI Renault Duster Turbo कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 11 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 13 लाख रूपए

बी एस-VI Renault Duster Turbo एसयूवी कार – पिक्चर्स:

 

Renault-Duster-1.3-Turbo
Renault-Duster-1.3-Turbo

(Visited 165 times, 1 visits today)
Last modified: March 6, 2020
Close