Cars

Tata Nexon का XZ ट्रिम वेरिएंट भारत में लॉन्च।

टाटा नेक्सन XZ के बारे में सब कुछ ✓ स्पेसिफिकेशन ✓ मूल्य ✓ माइलेज ✓ रंग ✓ सुविधाएँ ✓ तुलना

लॉन्च डेट: 27 मार्च 2018

tata-nexon

डिजाइन और सुविधाएँ

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टाटा मोटर्स ने नेक्सन कार का नया ट्रमि वेरिएंट XZ को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। नई टाटा नेक्सन XZ वेरिएंट को टॉप मॉडल XZ+ से नीचे पॉजिशन किया गया है। हालांकि, इसमें भी टॉप मॉडल से थोड़े कम और XT वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। अब टाटा नेक्सन में पांच प्राइमरी वेरिएंट्स – XE, XM, XT, XZ और XZ+ शामिल हो गए हैं।

एक्सटीरियर

डिज़ाइन की बात करे तो, कंपनी ने इसके डिजाइन और स्टाइलिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसके फीचर्स में एक्सटीरियर में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और GPS के साथ शार्क फिन एंटेना दिया गया है। इसके अलावा LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स के साथ रियर डिफोगर भी दिया जाएगा, जो कि XZ+ ट्रिम वेरिएंट में एक्सक्लूजिव है। इसके अलावा XZ ट्रिम में 16 इंच के एलॉय व्हील दिये गये हैं जो XT वेरिएंट में दिया गया है। XZ+ ट्रिम वेरिएंट में बड़े टायर दिये गये हैं। 

इंटीरियर

केबिन की बात करें तो इसमें हरमन वाला 6.5 इंच फ्लोटिंग डैश-टॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रायड ऑटो, मैसेज रीड-आउट एंड रिप्लाई, वॉइस कमांड और इमेज एंड वीडियो प्लेबैक से लैस है। इसके अलावा XZ ट्रिम में XZ+ वाला डोर खोलने के लिए वॉइस एलर्ट, ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर, लो फ्यूल वार्निंग, लो ब्रेक फ्यूल वार्निंग, पार्क ब्रेक रिलीज एलर्स और सर्विस रिमाइंडर वार्निंग दी गई हैं। सेफ्टी के तौर पर इसमें कैमरे के साथ पार्क असिस्ट, दिन और रात के लिए IRVM, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट सीट बेल्ट, USB चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग फंक्शन दिया गया है। 

फीचर्स :-

  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • नेविगेशन

  • ब्लूटूथ/USB /AUX

  • मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील

  • ऑटोमेटिक AC, LED DRLs LED टेल लैम्प्स   

  • प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स

  • हरमन 8 स्पीकर ऑडियो सेटअप

इंजन का विवरण

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन दिया जाएगा जो 108bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। इसके अलाव नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है जो 108bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क देता है। दोनो वेरिंट्स में मल्टी ड्राइ मोड – ईको, सिटी और स्पोर्ट को स्टैंडर्ड रखा गया है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही नेक्सन का AMT वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया गया था। 

इंजन 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल
मैक्सिमम पावर 108बीएचपी @5000आरपीएम्
मैक्सिमम टार्क 170एनएम् @2000-4000आरपीएम्
ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैन्युअल
इंजन 1.5-litre Diesel
मैक्सिमम पावर 108बीएचपी @3,750आरपीएम्
मैक्सिमम टार्क 260एनएम् @1,500-2,750आरपीएम्
ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैन्युअल

डायमेंशन

लेंथ 3,994mm
विड्थ 1,811mm
हाइट 1,607mm
व्हीलबेस 2,498mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 209mm
सीटिंग कैपेसिटी 5-सीट्स (2+3)

परफॉरमेंस एंड फ्यूल इकॉनमी

वैरिएंट माइलेज
पेट्रोल मॉडल 17.88kmpl
डीजल मॉडल 23.97kmpl

कलर

  • कैलगरी वाइट

  • ग्लासगो ग्रे

  • मोरोक्कन  ब्लू

  • सीटल सिल्वर

  • वरमाउंट  रेड

कॉम्पीटीशन व तुलना

  • मारुती विटारा ब्रेज़्ज़ा

  • हौंडा जैज़

  • फोर्ड इकोस्पोर्ट

  • महिंद्रा TUV 300

टाटा नेक्सॉन XZ वैरिएंट्स प्राइस (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

वैरिएंट एक्स-शोरूम प्राइस
पेट्रोल मॉडल 7.99 लाख
डीजल मॉडल 8.99 लाख

Tata-Nexon-Dashboard

(Visited 303 times, 1 visits today)
Tags: , , , , Last modified: June 30, 2018
Close