Bikes

टॉप 10 स्कूटर्स इन इंडिया अंडर 1 लाख – प्राइस, माइलेज, फीचर्स।

टॉप सेलिंग स्कूटर्स इन इंडिया अंडर 1 लाख ✓ स्पेसिफिकेशन ✓ प्राइस ✓ माइलेज ✓ कलर्स ✓ फीचर्स ✓ एबीएस ✓ तुलना.

आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है इंडिया में सबसे ज्यादा बिकनेवाली स्कूटीस और स्कूटर्स के बारे में जिनकी कीमत 1 लाख रूपए के अंदर है। जैसा की हम सभी को पता है की आजकल बाजार में गिअरलेस् स्कूटर की डिमांड ज्यादा है इसी की वजह से अब साडी टू-व्हीलर कम्पनीज अपना सारा ध्यान गिअरलैस स्कूटर को बनाने में लगा रही। आजकल हर दिन मार्केट में नये तरह और डिज़ाइन के स्कूटर लॉन्च हो रहे है। यह आर्टिकल जो आपको अपने लिए बेस्ट स्कूटर चुनने में मदद करेगा। ओवरव्यू के लिए हम प्राइस, स्पेसिफिकेशन आदि की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

इनमे से कोनसा स्कूटर आप खरीदना चाहेंगे ?

View Results

Loading ... Loading ...

टॉप 10 स्कूटर्स के कलर्स:

स्कूटर्स के नाम

कलर्स / शेड्स

एक्टिवा 5G

  • मैजेस्टिक ब्राउन मैटेलिक

  • मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक

  • डैज़ल येलो मैटेलिक

  • ब्लैक

  • मैटसेलेन सिल्वर मैटेलिक

  • पर्ल अमेजिंग वाइट

  • पर्ल स्पार्टन रेड

  • ट्रांस ब्लू मैटेलिक

एक्टिवा 125

  • मिडनाइट ब्लू मैटेलिक

  • रिबेल रेड मैटेलिक

  • पर्ल अमेजिंग वाइट

  • ब्लैक

  • मैट क्रस्ट मैटेलिक

  • मैट सेलेन सिल्वर मैटेलिक

टी वी एस जुपीटर

  • स्पार्कलिंग सिल्वर

  • मिडनाइट ब्लैक

  • टाइटेनियम ग्रे

  • वोल्केनो रेड

  • प्रिस्टिन वाइट

  • मैट ब्लू

  • स्टैलियन ब्राउन

  • रॉयल वाइन

  • जेड ग्रीन

  • मिस्टिक गोल्ड

सुजुकी एक्सेस 125

  • कैंडी सोनोमा रेड

  • गिलास स्पार्कल ब्लैक

  • पर्ल सुजुकी डीप ब्लू No.2

  • पर्ल मिराज वाइट

  • मैटेलिक फ़ाइब्राइन ग्रे

  • वाइट

  • मैटेलिक सोनिक सिल्वर

  • मैट ब्लैक

हौंडा डीओ

  • स्पोर्ट्स येलो

  • स्पोर्ट्स रेड

  • कैंडी जैज़ी ब्लू

  • वाइब्रेंट ऑरेंज

  • मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक

  • डैज़ल येलो मैटेलिक

  • मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक

  • पर्ल इग्नेओस ब्लैक

  • मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक – डीलक्स

हीरो मैस्ट्रो एज

  • पैंथर ब्लैक

  • कैंडी ब्लेज़िंग रेड

  • पर्ल सिल्वर वाइट

  • शूटिंग नाईट स्टार

  • टेक्नॉ ब्लू

  • मैट ब्लू

  • मैट वेर्निएर ग्रे

  • स्पोर्टी मैट ग्रे एंड रेड

  • एक्टिव मैट ग्रे एंड ब्लू

यमहा फैसिनो

  • डैपर ब्लू

  • ग्लैमरस गोल्ड

  • बीमिंग ब्लू

  • डैज़लिंग ग्रे

  • सिज़्ज़्लिंग सियान

  • स्पॉटलाइट वाइट

  • ससि सियान

हीरो डुएट

  • कैंडी ब्लेज़िंग रेड

  • ग्रेस ग्रे

  • पर्ल सिल्वर वाइट

  • मैट वेर्निएर ग्रे

  • पैंथर ब्लैक

हीरो प्लेज़र

  • मैट ग्रे एंड येलो

  • मैट ग्रे एंड रेड

  • मैट ग्रे एंड वाइट

  • पर्ल वाइट

  • फियरी रेड

  • बोल्ड ब्लैक

  • मैट ग्रे

अप्रिलिअा एस आर 150

  • रेड एंड ब्लैक

  • रेड एंड वाइट

  • रेड एंड ग्रीन

सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट

  • मैट फ़ाइब्राइन ग्रे

  • पर्ल मिराज वाइट

  • गिलास स्पार्कल ब्लैक

वेस्पा नोट्टे 125

  • मैट लैक

हौंडा ग्रेजीअा

  • पर्ल नाईटस्टार  ब्लैक

  • निओ ऑरेंज मैटेलिक

  • पर्ल स्पार्टन रेड

  • पर्ल अमेजिंग वाइट

  • मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक

  • मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक

हौंडा एक्टिवा 5G:-

Activa-125

हौंडा एक्टिवा 5G – हौंडा ने एक्टिवा का पांचवा वेरिएंट 5G के नाम से इंडिया में लॉन्च कर दिया है। एक्टिवा ने अपने इस लेटेस्ट वर्ज़न में काफी सरे अपडेट किये है जैसे की नई एल इ डी हेडलैंप, दो नये कलर, नये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की राइडर को फ्यूल सेव करने में मदद करता है डिजिटल डिस्प्ले भी है जिसमे आपको सर्विस रिमाइंडर दिया गया है इसके अलावा डिज़ाइन में आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बात करे इसके मार्किट वैल्यू की तो आप सभी को अच्छी तरह पता है की हौंडा ये स्कूटर इंडिया में नंबर 1 सेलिंग स्कूटर है और अभी तक बाकि कम्पनिआ इसको टक्कर देने में असफल रही है। होंडा एक्टिवा 5G में कंपनी ने बेहतरीन 109.19 सीसी की क्षमता का सीवीटी इंजन प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग पिछले मॉडल में भी किया गया था। आपको बता दें कि, ये इंजन 8bhp, 7,500 का rpm and 9Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें सीवीटी आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। हालांकि इंजन BS-IV नोर्म्स के मानकों के आधार पर बनाया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 109.2 cc
  • सिलिंडर बोर: 50 mm
  • स्टॉक: 56 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: शीट मेटल
  • टायर साइज: फ्रंट90/100-10 53J (टूबलेस), रियर90/100-10 53J (टूबलेस)
  • व्हील बेस: 1238 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.3 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: N/A लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-130 mm ड्रम, रियर-130 mm ड्रम
  • सस्पेंशन: फ्रंट-स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक टाइप, रियर-स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक टाइप
  • टॉप स्पीड: 90.77 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • हौंडा एक्टिवा 5G स्टैण्डर्ड – Rs 53,865
  • हौंडा एक्टिवा 5G डीलक्स – Rs 55,730

 

यमहा फेसिनो:-

Yamaha-Fascino

यमहा फेसिनो – यामाहा का नया स्कूटर है फेस्किनो। इस स्कूटर की डिजाइन आपको बीते वक्त की याद दिला देगी। रेट्रो लुक और स्मूथ फ्लोइंग लाइन इस स्कूटर की खासियत है क्रोम हाइलाइट और यामाहा की हाइ क्वॉलिटी से लैस है यह स्कूटर, क्रोम फ्रंट ग्रिल और पुराने दौर का रियर व्यू मिरर यामाहा के इस नए स्कूटर में लगा है। इसके साथ ही इस कंपनी ने इस स्कूटर में नई ट्राएंगुलर हेडलाइट लगाई है। अगर बात की जाये इसके इंजन की तो फेस्किनो का इंजन भारत के सबसे रिफाइन इंजनों में से एक है। हालांकि यह सबसे कम पावरफुल इंजनों की जमात में भी शामिल है। इस स्कूटर में लगा है 113सीसी का एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेडर ब्लू कोर इंजन है जो महत्तम 7.1 PS @ 7500 rpm पावर देता है और महत्तम 8.1 Nm @ 5000 टॉर्क पैदा करता है। यामाहा फसिनो 55-60 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देता है. और – kmph की महत्तम स्पीड पर भाग सकती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 113.0 cc
  • सिलिंडर बोर: 50 mm
  • स्टॉक: 57 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: शीट मेटल
  • टायर साइज: फ्रंट90/100-10 53J (टूबलेस), रियर90/100-10 53J (टूबलेस)
  • व्हील बेस: 1270 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.2 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: N/A लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-130 mm ड्रम, रियर-130 mm ड्रम
  • सस्पेंशन: फ्रंट-टेलीस्कोपिक, रियर-यूनिट स्विंग
  • टॉप स्पीड: 90.77 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • यमहा फेसिनो स्टैण्डर्ड – Rs 54,793

 

सुजुकी एक्सेस 125:-

Suzuki-Access-125

सुजुकी एक्सेस 125 – सुजुकी ने हल ही में अपने फ्लैगशिप मॉडल एक्सेस 125 का लेटेस्ट वर्ज़न भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,063 रुपये (दिल्ली) है। इस स्कूटर के नए वैरिएंट में कर्व्ड रेट्रो स्टाइल दिया गया है, इसमें इसके पिछले वर्जन के मुकाबले काफी बदलाव किया गया है, इसमें कंपनी के 3डी लोगो के साथ नया क्रोम हेडलैंप दिया गया है, साइड पैनल्स को भी नया लुक दिया गया है, साथ ही नया एलईडी टेल लैंप और क्लियर लेंस इंडिकेटर्स इसे बेहतर बनाते हैं, इसके इंस्ट्रूमेंट पैनल में नया एनालोग और डिजिटल डिस्प्ले जोड़ा गया है, इसके अलावा फ्रंट एप्रोन को भी बदला गया है और 21 इंच का फ्रंट व्हील लगाया गया है, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160MM का है और इसका वजन 102 किलो है। सुजुकी ऐक्सेस स्कूटर में 124सीसी सिंगल सिलिंडर SOHC इंजन दिया गया है 7,000 आरपीएम पर 8.7 पीएस का पावर और 10.2 पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 124.0 cc
  • सिलिंडर बोर: 52 mm
  • स्टॉक: 57 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: ड्रम
  • टायर साइज: फ्रंट90/90-12 – टूबलेस, रियर90/100 – 10 – टूबलेस
  • व्हील बेस: 1265 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.6 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: 1.0 लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-240 mm डिस्क, रियर-120 mm ड्रम
  • सस्पेंशन: फ्रंट-टेलीस्कोपिक, रियर-स्विंग आर्म
  • टॉप स्पीड: 90.77 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • सुजुकी एक्सेस स्टैण्डर्ड – Rs 55,666
  • सुजुकी एक्सेस डिस्क – Rs 58,350
  • सुजुकी एक्सेस डिस्क सी बी एस – Rs 59,325
  • सुजुकी एक्सेस स्पेशल एडीशन डिस्क – Rs 60,046
  • सुजुकी एक्सेस स्पेशल एडीशन सी बी एस – Rs 60,925

 

हीरो मैस्ट्रो एज:-

Hero-Maestro-Edge

हीरो मैस्ट्रो एज – हीरो ने हाल ही में अपना नया स्कूटर माइस्ट्रो एज लॉन्च किया है।मैस्ट्रो एज 2015 में लॉन्च हुआ था। लॉन्चिंग के बाद इस ऑटोमैटिक स्कूटर को जबरदस्त रिसपांस मिला।मैस्ट्रो एज को हीरो ने स्पेशली मेल कस्टमर्स के लिये बनाया गया है और इसके डिज़ाइन में वह बखूबी दिखता भी है फ्रंट से लेकर बैक तक काफी कर्व्स और कट्स दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न और मस्कुलर लुक देते हैं। यूथ को टारगेट करके बनाए गए इस स्कूटर में एगजॉस्ट भी बाइक की तरह दिया गया है जो काफी कूल दिखता है। फीचर्स में इसमें आपको, सेमी डिजिटल कंसोल में साइड स्टैंड और सर्विस रिमांडर के अलावा ट्रिप मीटर भी दिया गया है। अंडर सीट लाइट और मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट है। स्टोरेज भी ठीकठाक है। सबसे अच्छी बात फ्यूल लिड सीट के बाहर है यानी आप बैठे-बैठे ही पेट्रोल भरवा सकते हैं। सीट खोलने का झंझट नही। सीट और लिड खोलने के लिए भी इग्नीशन की में भी ऑप्शन दिया गया है मेस्ट्रो एज हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना। कंपनी ने इस स्कूटर में 110.9 सीसी का इंजन दिया। कंपनी का दावा है कि माइस्‍ट्रो एक लीटर में 65.8 किमी तक चल सकता है। माइस्‍ट्रो एज की टॉप स्पीड 85kmph है। हीरो मेस्ट्रो एज की कीमत लगभग 56 हजार रुपये है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 110.9 cc
  • सिलिंडर बोर: 50 mm
  • स्टॉक: 56 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: अलॉय व्हील
  • टायर साइज: फ्रंट-90/90 – 12 – 54 J, रियर-90/100 – 10 – 53 J
  • व्हील बेस: 1261 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.5 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: 1.8 लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-130 mm ड्रम, रियर-130 mm ड्रम
  • सस्पेंशन: फ्रंट-टेलीस्कोपिक, हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर, रियर-यूनिट स्विंग विद स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर
  • टॉप स्पीड: 85.0 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • हीरो मैस्ट्रो एज वी एक्स – Rs 50,900
  • हीरो मैस्ट्रो एज जेड एक्स – Rs 52,300

 

 

अप्रिलिअ एस आर 150:-

Aprilia-SR-125

अप्रिलिअ एस आर 150 – इटली की प्रख्यात टू-व्हीलर कंपनी पियाजियो ने अप्रिलिअा एस आर 150 का लेटेस्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है कंपनी ने अपना पहला स्पोर्ट्स स्कूटर अप्रीलिया SR150 साल 2016 में भारतीय बाजार में उतारा था और यह काफी सफल भी रहा था।नया SR150 रेस रेसिंग ग्राफिक्स कलर्स के साथ है। इसके साथ ही इसमें स्टाइलिश इंस्ट्रूमेंट डायल और सेमी डिजिटल LCD यूनिट देखने को मिलेंगी। फ्रंट ब्रेक केपिलर गोल्डन पेंट और डंपर रेड कलर में नजर आ सकते हैं। फ्रंट में बेहतर ब्रैकिंग के लिए डिस्क ब्रैक भी दिया जाएगा। लुक्स और डिज़ाइन के मामले में यह थोड़ा अलग नज़र आता है।पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्कूटर में 154.8 cc का 3 वाल्व, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। जो 10.4 bhp की पॉवर और 11.4Nm क टार्क देता है। इसके अलावा यह स्कूटर CVT ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी के अनुसार यह स्कूटर पॉवर के साथ-साथ बेहतर माइलेज भी देगा।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 154.8 cc
  • सिलिंडर बोर: 58 mm
  • स्टॉक: 59 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: अलॉय व्हील्स
  • टायर साइज: फ्रंट120 – 70/14 M/C 61H टूबलेस, रियर120 – 70/14 M/C 61Hटूबलेस
  • व्हील बेस: 1365 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 6.5 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: N/A लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-220 mm डिस्क, रियर-140 mm ड्रम
  • सस्पेंशन: फ्रंट-फ्रंट फोर्क विद 30 mm इनर टूब, रियर-मोनो शॉक अब्सॉर्बर
  • टॉप स्पीड: 98.7 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • अप्रिलिअा एस आर 150 स्टैण्डर्ड – Rs 73,435
  • अप्रिलिअा एस आर 150 डीलक्स – Rs 55,730

 

टी वी एस जुपीटर:-

TVS-Jupiter

टी वी एस जुपीटर – भारत में इस समय गियरलेस स्कूटर्स का चलन चल रहा है जिसमे बजाज को छोड़ कर बाकी सारी कम्पनिआ अपने अपने स्कूटर्स को रोज़ाना बाजार में लॉन्च कर रही है इसी कड़ी में टी वि एस जुपीटर ने भी अपनी एक मज़बूत पकड़ मार्किट में बने हुये है हाल ही में जुपीटर का एक और न्यू वैरिएंट, जुपिटर ग्रांडे भारत में लॉन्च हुआ है आइये जानते है इसके नए फीचर्स के बारे में। फीचर्स के हिसाब से नए वैरिएंट में आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे, इसका बेस्ट पार्ट है फ्यूल के लिए कैप सीट के नीचे न लगाकर बाहर लगा होना। इसमें पेट्रोल पंप पर स्कूटर से नीचे उतरकर सीट खोलने का झंझट नहीं है, बल्कि कार की तरह इसे चाभी से खोला जा सकता है। पैर रखने और फैलाने के लिए अच्छा स्पेस है। बाइक की तरह टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और गैस फिल्ड रियर सस्पेंशन दिया गया है। 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स हैं। ज्यादा फ्यूल इकॉनमी पाने के लिए इको लैंप दिया गया है, जो आपको इको फ्रेंडली राइड करने में मदद करता है। हाइबीम के स्विच के साथ ‘पास स्विच’ भी दिया गया है, जो स्कूटर सेगमेंट में पहली बार है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 109.7 cc
  • सिलिंडर बोर: 54 mm
  • स्टॉक: 49 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: अलॉय व्हील्स
  • टायर साइज: फ्रंट90/90-12, टूबलेस, रियर-90/90-12, टूबलेस
  • व्हील बेस: 1275 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.0 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: 1.0 लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-130 mm ड्रम, रियर-130 mm ड्रम
  • सस्पेंशन: फ्रंट-Ø30 एडवांस टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रियर-गैस चारजड़  मोनो शॉक
  • टॉप स्पीड: 85.0 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • टी वी एस जुपीटर स्टैण्डर्ड – Rs 51,788
  • टी वी एस जुपीटर जेड एक्स – Rs 54,736
  • टी वी एस जुपीटर मिलियन आर – Rs 56,788
  • टी वी एस जुपीटर क्लासिक एडीशन – Rs 57,948
  • टी वी एस जुपीटर ग्रांदे ड्रम – Rs 55,936
  • टी वी एस जुपीटर ग्रांदे डिस्क – Rs 59,648

हीरो प्लेज़र:-

Hero-Pleasure

हीरो प्लेज़र – भारत की सबसे बड़ी दुपहिया वहां कंपनी ने हाल ही में अपने पॉपुलर मॉडल प्लेज़र का अपडेटेड वैरिएंट लॉन्च कर दिया है “हीरो प्लेज़र” को सिर्फ महिलाओं और गर्ल्स के लिये ही मार्किट में लॉन्च किया गया था और यह वूमन्स को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है इसकी सीट हाइट काफी काम है बाकी के स्कूटर्स की तुलना में जो की गर्ल्स के लिये काफी कम्फर्टेबल है प्लेज़र स्कूटर को बीएस-4 में अपडेट करने के साथ ही इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किये गये है साइड स्टैंड इंडिकेटर जो की इग्निशन ऑन होने पर साइड स्टैंड के बारे में सूचित करता है इसके साथ ही नये प्लेज़र को 6 नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने हीरो प्लेजर में 102सीसी, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है।ये 6.74  बीएचपी पावर और 7.85 एनएम टार्क देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 77 किमी प्रति घंटा है। दिल्ली में इस स्कूटर की कीमत लगभग 51,000 रुपए ऑन रोड है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 109.2 cc
  • सिलिंडर बोर: 50 mm
  • स्ट्रॉक: 56 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: शीट मेटल
  • टायर साइज: फ्रंट90/100-10 53J (टूबलेस), रियर90/100-10 53J (टूबलेस)
  • व्हील बेस: 1238 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.3 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: NA लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-130 mm ड्रम, रियर-130 mm ड्रम
  • सस्पेंशन: फ्रंट-स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक टाइप, रियर-स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक टाइप
  • टॉप स्पीड: 90.77 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • हीरो प्लेज़र ड्रम ब्रेक – Rs 44,900
  • हीरो प्लेज़र ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील – Rs 46,900

 

वैस्पा नोट्टे 125:-

Vespa-Notte-125

वैस्पा नोट्टे 125 – भारतीय बाजार में पियाजियो ने अपनी पॉपुलर स्कूकर वेस्पा का नया वेरिएंट Notte 125 लॉन्च किया है। भारत में इसे वेस्पा Notte 125 से लॉन्च किये गए इस स्कूटर की कीमत 70,285 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। बता दें कि इस वेस्पा Notte 125 को इसी वर्ष हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया गया था।Vespa Notte को Vespa LX 125 के आधार पर बनाया गया है और इसके सभी फीचर्स भी मिलते जुलते है Vespa Notte केवल ब्लैक कलर में ही आपको मिलेगा वो इसलिये क्योंकि Notte का इटली में मतलब ब्लैक होता है।Vespa Notte में 125cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है ये इंजन 9.5bhp का पावर और 9.9Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है इस इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है Vespa Notte का वजन 114 किलोग्राम है और इस स्कूटर में 155mm की ग्राउंड क्लियरेंस है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100km/h और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 7 लीटर की है

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 125.0 cc
  • सिलिंडर बोर: 62 mm
  • स्ट्रॉक: 48 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: अलॉय व्हील्स
  • टायर साइज: फ्रंट110-70/11 – टूबलेस, रियर120-70/10 – टूबलेस
  • व्हील बेस: 1290 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 8.0 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: N/A लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-200 mm वेन्टीलेटेड डिस्क, रियर-140 mm ड्रम
  • सस्पेंशन: फ्रंट-एयरक्राफ्ट डेरिवेद सिंगल साइड आर्म फ्रंट सस्पेंशन विद एंटी-डीवे करैक्टरिस्टिक्स, रियर-Rear-रियर सस्पेंशन विद डुअल-इफ़ेक्ट हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर
  • टॉप स्पीड: 90.0 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • वैस्पा नोट्टे 125 स्टैण्डर्ड – Rs 70,413

 

होंडा ग्रेजिया:-

Honda-Grazia

होंडा ग्रेजिया – Honda मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने आज अपने नए स्कूटर Grazia को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 57,897 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. ये 125cc स्कूटर है. इस स्कूटर को यंग और शहरी इलाके के ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस वजह से इसे काफी प्रिमियम बनाया गया है और इसमें मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं स्टाइल की बात करें तो यह स्कूटर खुद को भीड़ से अलग खड़ा करने का दम रखता है। फिक्स्ड फ्रेम हेडलाइट कूल लगती ही हैं साथ ही इसमें एलईडी लाइट्स और पोजिशनिंग लैंप्स दिया गया जो तारीफ के काबिल है। डिजाइन में शॉर्प लाइंस का इस्तेमाल इसे मस्कुलर लुक देता है। फुली डिजिटल डिस्प्ले भी स्कूटर के फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ अच्छा तालमेल बनाता है। कुल मिलाकर इसका डिजाइन यूथ के साथ-साथ कुछ अलग चाहने वाले लोगों को भी पसंद आएगा। Grazia में Activa 125 की तरह 124.9 cc एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है. ये 6500 rpm पर 8.52 bhp का पावर और 5000 rpm पर 10.54 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसे CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है होंडा के दूसरे स्कूटर्स की तरह ही इसमें भी कंपनी का होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) दिया गया है, जो इंजन में फ्रिक्शन कम करता है और ईंधन क्षमता को बढ़ाता है

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 124.9 cc
  • सिलिंडर बोर: 52 mm
  • स्ट्रॉक: 58 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: शीट मेटल
  • टायर साइज: फ्रंट90/90 – 12 (टूबलेस), रियर90/100 – 12 (टूबलेस)
  • व्हील बेस: 1260 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.3 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: N/A लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-130 mm ड्रम, रियर-140 mm ड्रम (सी बी एस)
  • सस्पेंशन: फ्रंट-टेलीस्कोपिक, रियर-स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक टाइप
  • टॉप स्पीड: 85.0 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • होंडा ग्रेजिया स्टैण्डर्ड – Rs 59,922
  • होंडा ग्रेजिया स्टैण्डर्ड अलॉय – Rs 61,852
  • होंडा ग्रेजिया डी एल एक्स – Rs 64,293

 

सुजुकी बुर्गमेंन स्ट्रीट:-

Suzuki-Burgman-Street

सुजुकी बुर्गमेंन स्ट्रीट – जापान की बहुप्रसिद्ध कंपनी सुजुकी ने Access 125 के बाद एक और 125cc का स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है suzuki Burgman Street 125 यह इंडिया का पहला मैक्सी-स्कूटर है। अन्य स्कूटर्स के मुकाबले यह स्कूटर साइज में बड़ा है स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमे डिजिटल क्लॉक, फ्यूल गेज, आयल चेंज इंडिकेटर और ड्यूल ट्रिप मीटर दिया गया है। एयर कूल्ड इंजन वाले बर्गमन में सिंगल सिलिंडर एस ओ एच सी 2-वॉल्व बीएस-4 इंजन दिया गया है जो 8.5 एचपी पर 7000 आरपीएम् और 10.2 एनएम् पर 5000 आरपीएम् का टॉर्क पैदा करता है ज्यादा माइलेज के लिये इस स्कूटर में एसईपी (सुजुकी ईको परफॉरमेंस) दिया गया है इसके अलावा सीट के नीचे 21.5 लीटर की स्टोरेज, दो लीटर ग्लब बॉक्स और रैक है इस स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प यूनिट, 12वोल्ट चार्जिंग सॉकिट, ट्यूबलेस टायर्स, मल्टी फंक्शन की स्लॉट और फ्रंट डिस्क ब्रेक आदि फीचर्स दिये गये है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 124.0 cc
  • सिलिंडर बोर: 52.4 mm
  • स्ट्रॉक: 57.4 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: अलॉय व्हील्स
  • टायर साइज: फ्रंट12″inch 90/90 – 12 54J टूबलेस, रियर90/100 – 10 54J टूबलेस
  • व्हील बेस: 1245 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.6 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: N/A लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-170 mm डिस्क, रियर-130 mm ड्रम (सी बी एस)
  • सस्पेंशन: फ्रंट-टेलीस्कोपिक, रियर-हाइड्रोलिक टाइप
  • टॉप स्पीड: 102.0 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • सुजुकी बुर्गमेंन स्ट्रीट स्टैण्डर्ड – Rs 68,345

 

हौंडा डीओ:-

Honda-Dio

हौंडा डीओ – होंडा ने Honda Dio 2018 को नए फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दिया है। फीचर्स के साथ ही होंडा ने इसमें नए कलर्स भी दिए हैं। स्कूटर की शुरूआती कीमत 52,137 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।अपनी इस नई स्कूटर डियो को होंडा ने कुछ अपडेट्स और लेटेस्ट फीचर्स के साथ उतारा है। नये बॉडी ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। पोजिशन लैम्प के साथ एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, ECO स्पीड इंडीकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, सीट ओपनिंग स्विच के साथ 4 इन 1 लॉक और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट इस नए स्कूटर में दिए गए हैं। 2018 Honda Dio में ट्यूबलेस टायर्स और ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। Honda Dio में 109.19cc सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड BS-IV इंजन दिया गया है, जो 8bhp का पावर और 8.91Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को V-मैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी के दावे के अनुसार इस स्कूटर की टॉप स्पीड 83km/h है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 109.2 cc
  • सिलिंडर बोर: 50 mm
  • स्ट्रॉक: 56 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: शीट मेटल
  • टायर साइज: फ्रंट90/100-10 53J (टूबलेस), रियर90/100-10 53J (टूबलेस)
  • व्हील बेस: 1238 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.3 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: 1.0 लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-130 mm ड्रम, रियर-130 mm ड्रम (सी बी एस)
  • सस्पेंशन: फ्रंट-स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक टाइप, रियर-स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक टाइप
  • टॉप स्पीड: 78.0 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • हौंडा डीओ स्टैण्डर्ड – Rs 52,137
  • हौंडा डीओ डीलक्स – Rs 54,137

 

हौंडा एक्टिवा 125:-

Honda-Activa-125

हौंडा एक्टिवा 125 – 125cc स्कूटर सेगमेंट में होंडा का एक्टिवा दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। और अब होंडा ने एक्टिवा 125 को अपडेट करके लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स के अलावा कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किये हैं नई Activa 125 में एक्टिवा 5G की तरह LED हेडलाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें इको मोड के साथ बदला हुआ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर और सीट ओपनिंग स्विच के साथ फोर-इन-वन लॉक दिया गया है. साथ ही ग्राहकों को नए स्कूटर में कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेगा।Honda Activa 125 में 124.9cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8.52bhp का पावर और 10.54Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है, एक्टिवा 125 एक लीटर में 59 किलोमीटर की माइलेज दे देता है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 124.9 cc
  • सिलिंडर बोर: 52 mm
  • स्ट्रॉक: 58 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ / किक स्टार्ट
  • व्हील टाइप: शीट मेटल
  • टायर साइज: फ्रंट90/90-12 (टूबलेस), रियर90/100-10 (टूबलेस)
  • व्हील बेस: 1260 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.3 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: 1.0 लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-130 mm डिस्क, रियर-130 mm ड्रम
  • सस्पेंशन: फ्रंट-टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रियर-स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक टाइप
  • टॉप स्पीड: 98.7 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • हौंडा एक्टिवा 125 ड्रम – Rs 59,921
  • हौंडा एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय – Rs 61,858
  • हौंडा एक्टिवा 125 डिस्क – Rs 64,307

 

हीरो डुएट:-

Hero-Duet

हीरो डुएट – हीरो मोटकॉर्प भारत में टू-व्हीलर्स का सबसे बड़ा व्यापारी है और बाजार में इसकी कई मोटरसाइकिल बेस्ट सेलिंग भी रही हैं।स्कूटर्स के सेगमेंट में भी हीरो किसी से कम नहीं आंकी जा सकती हाल ही में हीरो मोटकॉर्प जो की भारत की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है ने अपना एक ओर स्कूटर हीरो डेस्टिनी लांच हुआ है इसके अलावा हीरो डुएट भी काफी पॉपुलर है हीरो डुएट को नई मेटल बॉडी और डिजाइन दिया गया है। डुएट में क्रोम फिनिश रियर पैनल, 3डी एंबलम, ट्विन होल्ड ग्रैब रेल, ट्यूबलेस टायर्स और डिजिटल-एनालॉग मीटर कंसोल लगाया गया है। इस स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और अंडर सीट स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी हीरो माइस्त्रो एज में करती है।हीरो मोटोकॉर्प डुएट में 110.9cc, Air coooled, 4-stroke single cylinder OH इंजन है, जो महत्तम 8.31 BHP @ 8000 RPM पावर देता है और महत्तम 8.30 Nm @ 6500 RPM टॉर्क पैदा करता है। हीरो मोटोकॉर्प डुएट 40-45 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देता है. और 85 kmph की महत्तम स्पीड पर भाग सकती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स :

  • डिस्प्लेसमेंट: 110.9 cc
  • सिलिंडर बोर: 50 mm
  • स्ट्रॉक: 56 mm
  • स्टार्टिंग: सेल्फ स्टार्ट
  • व्हील टाइप: शीट मेटल
  • टायर साइज: फ्रंट10″inch 90/100 – 10 – 53 J, रियर10″inch 90/100 – 10 – 53 J
  • व्हील बेस: 1245 mm

फीचर्स:

  • फ्यूल कैपेसिटी: 5.5 लीटर
  • फ्यूल रिज़र्व: 1.0 लीटर
  • ब्रेक्स: फ्रंट-130 mm ड्रम, रियर-130 mm ड्रम
  • सस्पेंशन: फ्रंट-टेलीस्कोपिक, हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर, रियर-यूनिट स्विंग विद स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक डैम्पर
  • टॉप स्पीड: 85.0 kmph

एक्स-शोरूम नई दिल्ली प्राइस लिस्ट आफ्टर जी एस टी:

  • हीरो डुएट एल एक्स – Rs 47,250
  • हीरो डुएट वी एक्स – Rs 49,900

PD9waHAgIGluY2x1ZGUgKFRFTVBMQVRFUEFUSCAuICcvd2lkZ2V0X3BvbGxzLnBocCcpOyAgZ2V0UG9sbENvbnRlbnQoMjQzNik7ICA/Pg==

 

(Visited 526 times, 1 visits today)
Last modified: November 14, 2018
Close