Cars

Auto Expo 2020: दूसरे दिन ये गाड़िया रही आकर्षण का केंद्रा

Auto Expo 2020 दूसरे दिन का पूरा हाल: कोनसी गाड़िया हुई लॉन्च, कौन रही ज्यादा पॉपुलर और किसका कांसेप्ट रहा ज्यादा असरदार।

1. नयी हुंडई क्रेटा (2nd Gen Creta)

Hyundai-Creta-small

Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Creta (क्रेटा) पेश की। Hyundai ने इस इवेंट को खास बनाने के लिए बॉडीवुड स्टार शाहरुख खान को बुलाया था। नई Hyundai Creta का लुक मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बदल गया है। इस एसयूवी का नया मॉडल BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आएगा। यह नई एसयूवी इसी साल मार्च में लॉन्च कर दी जाएगी।इंजन के बात करे तो कंपनी ने नई क्रेटा में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन मिलेंगे। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।

2. वॉक्सवैगन आई.डी. क्रोजज़ (Volkswagen I.D. Crozz)

VW-ID-Crozz-2

Volkswagen India ने Auto Expo 2020 के दूसरे दिन अपनी कारों को शोकेस किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए Volkswagen के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (MEB) पर बेस्ड एक फुल इलेक्ट्रिक वाहन ID। CROZZ को शोकस किया। पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो ID. CROZZ में जीरो-एमिशन फुल इलेक्ट्रिक ड्राइव वाली मोटर दी गी है जो कि 225 kW पावर देती है। रेंज की बात की जाए तो इस कार की बैटरी को सिंगल चार्जिंग में 500 KM तक चला सकते है। स्पीड की बात की जाए तो यह कार 180 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

3. एम् जी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus)

mg-hector-plus

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन चीनी SAIC के अधिग्रहण वाली कंपनी MG Motor ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी MG Hector से ज्याद स्पेशियस वर्जन Hector Plus को लॉन्च किया। MG Hector Plus को जो एक बड़ी चीज हेक्टर से अलग बनाती है, वो है इस कार की सीटिंग कैपेसिटी। हेक्टर प्लस आपको थ्री-रो सीटिंग ऑफर करती है। वहीं हेक्टर में सिर्फ फ्रंट और बैक रो है। हेक्टर जहां 5-सीटर कार है। वहीं हेक्टर प्लस 6-सीटर और 7-सीटर वर्जन के साथ उतारी गई है। इसके लॉन्च की बात करें तो कंपनी एमजी हेक्टर प्लस को जून के बाद लॉन्च कर सकती है। कार के इंजन की बात करें तो यहां आपको बीएस-6 कम्पलाइंट वाला 1.5-लीटर टर्बो पैट्रोल, 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर पैट्रोल या फिर 2.0-लीटर  डीजल इंजन मिल सकता है।

4. ग्रेट वाल मोटर्स आर वन इलेक्ट्रिक कार

GWM-R1-3

Great Wall Motors चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ora R1 पेश की। ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने दावा किया की Ora R1 दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है यह एक चार दरवाजों वाली कॉम्पैक्ट हैचबैक इलेक्ट्रिक कार है। इसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। कार में 33kWh की लीथियम-आयन बैटरी और 33kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। कार की टॉप स्पीड 100 किमी. प्रति घंटा की है। कार का लुक आपको Honda e की याद दिलाएगा। वह भी एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है। 

5. मारुती सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा फेसलिफ्ट

New_Brezza

Maruti Suzuki ने गुरुवार को Auto Expo 2020 में अपनी Vitara Brezza Facelift से पर्दा उठा दिया। मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। अभी तक डीजल इंजन में आने वाली यह एसयूवी अब पेट्रोल इंजन में आएगी। मारुति ब्रेजा में पेट्रोल इंजन का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल में एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए हैं, जो इसे फ्रेश लुक देते हैं। मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में बीएस-6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। साथ ही एसयूवी में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है। 

6. रीनॉल्ट डस्टर 1.3 टर्बो-पैट्रोल

Renault-Duster-facelift

रीनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने अपनी सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी कार डस्टर (Duster) का नया मॉडल पेश किया है। इस कार के नए रूप का पिछले काफी समय से इंतजार हो रहा था और कंपनी ने आखिरकार बीएस-6 डस्टर से ग्रेटर नोएडा में जारी ऑटो एक्सपो 2020 में पर्दा उठाया। बता दें कि अप्रैल, 2020 से बीएस-4 गाड़ियों की बिक्री बंद होने जा रही है। ऐसे में रेनॉ बीएस-6 डस्टर को अप्रैल के बाद लॉन्च करेगी। नई डस्टर को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और ये पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल मालूम पड़ रही है। नई डस्टर में मिलने वाला 1।3-लीटर पेट्रोल इंजन 160 हॉर्स पावर की शानदार ताकत और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। ये इंजन डस्टर के पुराने 1।5-लीटर डीजल इंजन की जगह लेगा।

7. हाइमा ई-1 ईवी कार

Haima-E1-EV-front

चीन की कंपनी FAV Haima ने ऑटो एक्सपो में अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश की है। Haima Bird E1 EV हैचबैक चीन में Aishang EV 360 नाम से जाना जाती है। खास बात यह होगी कि यह 10 लाख से कम कीमत में उपलब्ध होगी। कंपनी ने 1,000 रुपये की रिफंडेबल राशि में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी रेंज की बात करें, तो यह दो वेरियंट 200 किमी और 300 किमी में मिलेगी। शुरुआत में कंपनी केवल 200 किमी वेरियंट को ही लॉन्च करेगी। इसमें 20.42 kWh और 28.5 kWh की बैटरी मिलेगी, 95 एनएम का टॉर्क देगी। 100 फीसदी चार्ज होने में 9 से 11 घंटे का वक्त लेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा की होगी। कंपनी का दावा है कि केवल 60 रुपये में 100 किमी की दूरी तय की जा सकेगी।

8. एम् जी हेक्टर प्लस

mg-hector-plus

ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी मॉरिस गैराज (MG Motor India) ने अपनी एसयूवी हेक्टर के साथ भारतीय कार मार्केट में एंट्री की थी। देश में इस कार के डेब्यू के बाद से ही इसे काफी पसंद किया जा रहा है और आज इसकी बिक्री भी काफी अच्छी है। एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर अपने राइवल्स को कड़ी टक्कर दे रही है। इस कार को मिल रही शानदार सफलता को देखते हुए एमजी मोटर ने अब हेक्टर का नए रूप में पेश किया है। एमजी ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में नई MG Hector Plus से पर्दा उठा दिया है। एमजी हेक्टर प्लस को जो एक बड़ी चीज हेक्टर से अलग बनाती है, वो है इस कार की सीटिंग कैपेसिटी। हेक्टर प्लस आपको थ्री-रो सीटिंग ऑफर करती है। वहीं हेक्टर में सिर्फ फ्रंट और बैक रो है। हेक्टर जहां 5-सीटर कार है। वहीं हेक्टर प्लस 6-सीटर और 7-सीटर वर्जन के साथ उतारी गई है। इसके लॉन्च की बात करें तो कंपनी एमजी हेक्टर प्लस को जून के बाद लॉन्च कर सकती है।

 

 

(Visited 228 times, 1 visits today)
Last modified: February 10, 2020
Close