Cars

MG ZS SUV: MG ला रही है इलेक्ट्रिक कार ZS जो की ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित होगी।

जाने MG ZS EV SUV के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ राइडिंग रेंज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

MG Motor भारतीय बाजार में अपनी पहली कार Hector की सफलता के बाद अपनी दूसरी कार लॉन्च कर दी है। यह MG Motor की भारत में पहली Electric car है। MG Motor अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV MG ZS EV को 27 जनवरी को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। MG ZS EV को बीते साल दिसंबर 2019 में शोकेस किया था। MG ZS EV की कड़ी टक्कर Hyundai Kona से होगी और यह कोना से लंबी है। MG ZS EV को दो वेरियंट एक्सक्लूसिव और एक्साइट में लॉन्च किया गया है।

डिज़ाइन:

अगर कार के डिज़ाइन की बात की जाय तो। बहार से देखने में कार काफी सुन्दर दिखती है। और एक लक्ज़री फील कराती है कार की लम्बाई और चौड़ाई भी अच्छी है। कार के अंदर भी काफी कुछ दिया गया है जैसे डैशबोर्ड काफी आकर्षक है सीट्स भी बहुत ज्यादा कम्फर्टेबले है जिसपर बैठ कर आराम से ड्राइव किया जा सकता ले साथ ही कार में लेग स्पेस भी अच्छा दिया गया है। 

स्पेसिफिकेशन्स:

MG ZS EV एसयूवी में 44.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देता है। एम जी मोटर्स का दावा है कि यह बैटरी मात्र 40 मिनट में 50 kW DC के फास्ट चार्जर से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, वहीं 7 kW चार्जर चार्जिंग में सात घंटे का वक्त लेगी। फुल बैटरी चार्जिंग पर MG ZS EV एसयूवी 340 किमी की दूरी तय करेगी।

इंजन एंड ट्रांसमिशन
फ्यूल टाइप इलेक्ट्रीक
मैक्स मोटर परफॉरमेंस 141 बी एच पी @ 3500 आर पी एम् , 353 एन एम्
ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक
बैटरी 44.5 किलोवाट, लिथियम-एईओ, बैटरी प्लेस्ड अंडर रियर सीट्स
बैटरी चार्जिंग 16 Hrs @ 220 Volt, 50 Mins फ़ास्ट चार्जिंग
इलेक्ट्रीक मोटर 1 परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस प्लेस्ड  एट फ्रंट एक्सल
फीचर्स रिजेनेरेटिव ब्रैकिंग, प्योर इलेक्ट्रीक ड्राइविंग मोड

डाइमेंशन्स:

डाइमेंशन्स एंड वजन
लम्बाई 4314 mm
चौड़ाई 1809 mm
ऊंचाई 1620 mm
व्हीलबेस 2585 mm
कैपेसिटी
डोर्स 5 डोर्स
सीटिंग कैपेसिटी 5 पर्सन्स
नंबर ऑफ़ सीटिंग रौस 2 रौस
बूटस्पेस 448 लीटर्स

शुरुआत में पांच शहरों में होगी उपलब्ध:

एमजी जेडएस ईवी शुरुआत में 5 चुनिंदा शहरों में लॉन्च होगी, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद शामिल हैं। फोर्टम इंडिया के साथ मिलकर एमजी मोटर 50 kW DC फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। शुरुआत में इन पाचों शहरों में कंपनी के शोरूम में चार्जिंग स्टेशन सेट-अप किए जाएंगे।

कर दो वैरिएंट में उपलब्ध है:

1. Exclusive वेरिएंट

इसके एक्सक्लूसिव वेरियंट में R17 अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल, क्रोम एक्सटीरियर ट्रिम, इंटीग्रेटेड इंटीरियर के साथ बॉडी कलर ORVMs मिलेंगे। वहीं इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, 20.32 सेमी डिस्प्ले के साथ iSmart 2.0 कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, छह स्पीकर, ऑटो हेडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलेगा।

2. Excite वेरिएंट

वहीं इसके एक्साइट वेरियंट में लेदर अपहोस्ट्री, बटन स्टार्ट, डुअल पैनल सनरूफ, क्रोम डोर हैंडल्स, PM 2.5 एयरफिल्टर, पॉवर ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पॉवर फोल्डिंग मिरर्स, iSmart 2.0 कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी और हीटेड मिरर्स मिलेंगे।

सेफ्टी फीचर्स:

सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो, दोनों ही वेरियंट्स में छह एयरबैग्स, ईएसपी, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट, डीसेंट कंट्रोल, TPMS पेडेस्टेरियन वार्निंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग प्वाइंट्स, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स और रिअर फॉग लैंप्स जैसे फीचर होंगे। 

NCAP क्रेश मिली फाइव स्टार रेटिंग:

NCAP क्रेश टेस्ट में अडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में MG ZS EV ने 90 फीसदी स्कोर हासिल किया। इसके तहत आगे बैठे यात्री और ड्राइवर के लिए यह सुरक्षा काफी है। कार में दी जाने वाली सिटी ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग ने कार को टेस्ट के दौरान सफलता हासिल हुई। यूरो एनसीएपी के मुताबिक क्रैश टेस्टिंग में इस कार के बेस मॉडल का इस्तेमाल किया गया था।

रेंज और टॉप स्पीड:

फुल बैटरी चार्जिंग पर MG ZS EV एसयूवी 340 किमी की दूरी तय करेगी। वहीं यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 8.5 सेंकड में पकड़ सकती है। और 140 किलोमीटर / घंटे की टॉप स्पीड के साथ ये इलेक्ट्रिक कार बेमिसाल है।

कलर्स:

  • फेरिस वाइट (सफ़ेद)

  • कोपेनहेगेन ब्लू (आसमानी नीला)

  • कर्रेंट रेड (गहरा लाल)

प्रतिस्पर्धा:

प्रतिस्पर्धा की बात करे तो MG ZS EV का सीधा सामना Hyundai की Kona इलेक्ट्रिक कार से होगा जो की पहले ही भारत में लॉच की जा चुकी है।

प्राइस: कीमत

वैरिएंट का नाम

एक्स-शोरूम प्राइस, दिल्ली

ऑन-रोड प्राइस, दिल्ली

MG ZS EV – Excite

Rs. 20,88,000/-

Rs. 24,30,025

MG ZS EV – Exclusive

Rs. 23,58,000/-

Rs. 27,38,376

पिक्चर्स:

(Visited 48 times, 1 visits today)
Last modified: February 4, 2020
Close