Cars

2018 ऑडी Q5 पेट्रोल SUV भारत में की गई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

ऑडी Q5 पेट्रोल SUV के बारे में सब कुछ स्पेसिफिकेशन ✓ मूल्य ✓ माइलेज ✓ रंग ✓ सुविधाएँ ✓ तुलना

लॉन्च डेट: 28 जून 2018

audi-q5_petrol

कार का विवरण

नई दिल्ली :- ऑडी इंडिया ने Q5 के पेट्रोल वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 55.27 लाख रुपए रखी गई है कंपनी ने इसी साल जनवरी में इस कार के डीजल वेरिएंट को लॉन्च किया था और साल 2018 के लिए यह कंपनी का पहला लॉन्च था. कार के पेट्रोल वेरिएंट का लॉन्च किसी सरप्राइस की तरह नहीं आया है, कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी ऑडी कार कंपनी ने यह भी बताया था की कंपनी धीरे-धीरे डीजल और पेट्रोल दोनों को 50-50 प्रतीशत तक बनाएगी. प्रदुषण के कुछ कड़े नियमो के कारन अब ज्यादातर कार कंपनी पेट्रोल कारो को बनाने पर ही फोकस कर रही है वैसे बात करे ऑडी की तोह यह डीजल कार बनाने के लिए प्रचलित है कंपनी अबतक 10 प्रतीशत डीजल केयर बनारही थी लेकिंग अब वो इसे 2020 तक 50 प्रतीशत करने का निर्णय ले चुकी है।

डिजाइन और सुविधाएँ

एक्सटीरियर

अगर बात करे ऑडी Q5 के बाहरी डिज़ाइन की तो काफी हदतक यह Q7 की याद दिलाता है कार के फ्रंट में सिंगल फ्रेम ग्रिल के साथ मेट्रिक्स LED हैडलैंप्स और स्पोर्टी बोनट दिया है. कार का नया मॉडल बहुत आकर्षक और सुन्दर लग रहा है कार के पिछले हिस्से में आपको स्पोर्ट्स LED टेललाइट्स दिए गए हैं कंपनी ने नई Q5 को 100 कि.ग्राम हल्का बनाने के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसमे ज्यादातर एल्युमीनियम और हाई स्ट्रेंगथ स्टील का उपयोग किया गया है इसके साथ ही कार को आकर्षक दिखने के लिये इसे ज़्यादा स्पोर्टी स्टाइल, लंबा व्हीलबेस और हाइट में ज़्यादा रखा है.   

इंटीरियर

कार का इंटीरियर काफी लग्जरी और स्टाइलिश बनाया गया है जिसमे आपको प्रीमियम अपहोल्स्टरी, लेदर सीट्स, पार्किंग असिस्ट रियर कमरे के साथ और तीन तरह के क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे, 520 लीटर बूट स्पेस जो की इलेक्ट्रिक ओपनिंग के साथ है कार में आपको एम्बिएंट लाइटिंग, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जो की एम् एम् आई फंक्शन के साथ है कार का पिछले गेट इलैक्ट्रिक तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है और इसमें अपडेटेड MMi सिस्टम दिया गया है.

फीचर्स :-

  • अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

  • ऐक्टिव लेन असिस्ट

  • कोलिज़न अवॉइडेंस असिस्ट

  • अगले और पिछले हिस्से का प्री-सेंस

  • पार्क असिस्ट

  • ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग 

इंजन का विवरण 

ऑडी Q5 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 2.0-लीटर TFSI मोटर जो 252 HP पावर और 370 Nm का टार्क जनरेट करने वाला इंजन मिलेगा जिसमे 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियर और सभी व्हील ड्राइव फंक्शन क़े साथ है

इंजन टाइप : 2.0-लीटर TFSI 4-सिलिंडर  इन-लाइन पेट्रोल इंजन
इंजन डिस्प्लेसमेंट : 1984 cc
फ्यूल टाइप : पेट्रोल
पावर : 248 बीएचपी @ 5000 आरपीएम्
टॉर्क : 370 एनएम् @ 1600 आरपीएम्
नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स : 4
ट्रांसमिशन : ऑटोमेटिक
गियर बॉक्स : 7-स्पीड गियर्स
ड्राइव टाइप : 4WD / AWD
पेडल शिफ्ट : हा
कर्ब वेट : 1945 किलोग्राम

कार का साइज

लम्बाई 4663 mm
चौड़ाई 1898 mm
ऊंचाई 1659 mm
व्हीलबेस 2807 mm
कर्ब वेट 1945 kg

कार का परफॉरमेंस एंड माइलेज 

माइलेज (ARAI) kmpl : 12.44 kmpl
टॉप स्पीड (Km/h) : 237

कलर

  • मिथोस ब्लैक मेटालिक

  • इबिस वाइट

  • नवार्रा ब्लू मेटालिक

  • फ्लॉरेस्ट सिल्वर मेटालिक

  • मॉनसून ग्रे मैटेलिक

कॉम्पीटीशन और तुलना

  • बी एम डब्लू एक्स3

  • मर्सडीज़-बैंज़ GLC

  • लेक्सस एन एक्स 300h

ऑडी Q5 पेट्रोल SUV प्राइस (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

ऑडी Q5 प्रीमियम प्लस (पेट्रोल)
एक्स-शोरूम प्राइस Rs. 55.27 लाख
आर टी ओ + रोड टैक्स + अदर्श
Rs. 6.28 लाख
इन्सुरेंस Rs. 2,15 लाख
ऑन-रोड कीमत, दिल्ली Rs. 63.75 लाख
ऑडी Q5 टेक्नोलॉजी (पेट्रोल)
एक्स-शोरूम प्राइस Rs. 59.79 लाख
आर टी ओ + रोड टैक्स + अदर्श
Rs. 6.83 लाख
इन्सुरेंस Rs. 2,32हज़ार
ऑन-रोड कीमत, दिल्ली Rs. 68.93 लाख

ऑडी Q5 की तस्वीरें

2018-Audi-Q5-Side-Profile
2018-Audi-Q5-Rear-1
2018-audi-q5-petrol_interiors

(Visited 65 times, 1 visits today)
Last modified: June 29, 2018
Close