Cars

2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने 2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Hyundai-Tucson-FL1

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता Hyundai ने अपनी प्रीमियम एसयूवी Tucson का facelift वर्ज़न को Auto Expo 2020 में पेश कर दिया है।Hyundai कंपनी इस कार के द्वारा प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के लिए तत्पर है। हुंडई लगातार अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को बेहतर बनाने को तत्पर रहती है। वह अपने ग्राहकों की आज की जरूरत के हिसाब से सेगमेंट की सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलजी उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। कार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगी। फेसलिफ्ट Hyundai Tucson को पहले 2018 न्यू यॉर्क मोटर शो में अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए पेश किया गया था। फेसलिफ्ट ह्यूंदै टक्सन में कई नए फीचर्स और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। भारत में इसकी टक्कर Jeep Compass, Volkswagen Tiguan और Skoda Kodiaq जैसी कारों से होगी।

2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार फर्स्ट हाफ, 2020

डिज़ाइन:

Hyundai Tucson facelift के लुक की बात करे तो हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट के आगे का हिस्सा रिडिजाइन किया गया है। एसयूवी के फ्रंट में नया कास्केडिंग ग्रिल, एलईडी हेलाइट्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, नया फॉग लैम्प हाउसिंग और नया बंपर दिया गया है। कार के पीछे के हिस्से में भी नया बंपर लगा है और साथ ही इसके टेल लाइट क्ल्स्टर में भी कुछ बदलाव देखनो को मिलेंगे। हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट में पहले के मुकाबले नए डिजाइन का अलॉय व्हील लगाया गया है।

2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार – इंजन एंड पावर:

भारत में लॉन्च होने वाली हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट में मौजूदा 2-लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है। पेट्रोल इंजन 153 बीएचपी की पावर और 192 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं डीजल इंजन 182 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

इंजन टाइप/डिस्प्लेसमेंट 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर्स इनलाइन, डी ओ एच सी, बी एस-VI, पैट्रोल इंजन 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर्स इनलाइन, डी ओ एच सी, बी एस-VI डीजल इंजन
पावर 153 बीएचपी @ 6,200 आरपीएम 182 बीएचपी @ 4,000 आरपीएम
टार्क 192 एनएम @ 4,000 आरपीएम 400 एनएम @ 1750 आरपीएम
ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) 6-स्पीड ऑटोमैटिक / मैनुअल 6-स्पीड ऑटोमैटिक / मैनुअल

2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार  डायमेंशन:

डायमेंशन
लंबाई 4,475 एमएम
चौड़ाई 1,850 एमएम
ऊंचाई 1,660 एमएम
व्हीलबेस 2,670 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 172 एमएम
बूट स्पेस 513-लीटर
सीटिंग कैपेसिटी 5-पर्सन्स
कर्ब वेट 1614-kg

2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार माइलेज:

मॉडल माइलेज
2.0-लीटर पैट्रोल 21.82 kmpl
2.0-लीटर डीजल 18.42 kmpl

2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • एप्पल कारप्ले

  • एंड्रॉयड ऑटो और थ्रीडी मैप

  • नेविगेशन सिस्टम

  • सेंटर आर्म रेस्ट

  • स्प्लिट रीयर सीट

  • डुअल-टोन डैशबोर्ड

  • एसी वेंट्स

  • आस-पास सिल्वर एक्सेंट्स

  • 360-डीगरी कैमरा

  • एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

सेफ्टी फीचर्स:-

  • एयरबैग

  • एबीएस और ईबीडी

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रो

  • हिल असिस्ट

  • फॉरवर्ड कॉलिज़न-अवॉइडेंस असिस्ट

  • लेन कीपिंग असिस्ट

  • ड्राइवर अटेंशन वार्निंग

  • इंटेलिजेंट स्पीड लिमिट वार्निंग

2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार – कलर्स:

  • स्टार डस्ट

  • पोलर वाइट

  • फैंटम ब्लैक

  • टाइफून सिल्वर

  • स्तररी नाईट

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • जीप कम्पास (Jeep Compass)

  • स्कोडा कोडिए (Skoda Kodiaq)

  • फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan)

  • हौंडा WR-V (Honda WR-V)

2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार – प्राइस और कीमत:

2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 20.0 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 28.0 लाख रूपए

2020 Hyundai Tucson Facelift एसयूवी कार – पिक्चर्स:

 

hyundai-tucson-front-profile
hyundai-tucson-side-design

(Visited 156 times, 1 visits today)
Last modified: March 18, 2020
Close