Bikes

अप्रिलिया (Aprilia) ने ऑटो एक्सपो 2020 मे प्रदर्शित किया नई स्कूटर एस एक्स आर 160 (SXR 160)

अप्रिलिया एसएक्सआर 160 – जाने अप्रिलिया एस एक्स आर 160 के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन ✓ पिक्चर्स।

पियाजियो ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपना नया मैक्सी स्कूटर अप्रिलिया एस एक्स आर 160 प्रदर्शित किया किया है। कंपनी का दाबा हैं कि यह मैक्सी स्कूटर देश का सबसे पावरफुल स्कूटर है।लुक्स की बात करें तो, कंपनी ने इसके लुक्स को काफी एग्रेसिव रखा है। इसमें हैडलैंप्स में एलईडी का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है जो इसके फ्रंट लुक्स को प्रीमियम बनाते है। इसके सीट्स काफी चौड़े हैं जो कंफर्ट सीटिंग देते हैं।अप्रिलिया एस एक्स आर 160 में एलईडी लाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एक बड़े एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है। अप्रिलिया एस एक्स आर 160 को अभी ऑटो एक्सपो 2020 प्रदर्शित किया गया है, और भारत में जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है।

Aprilia-SXR-160

अप्रिलिया एस एक्स आर 160

अप्रिलिया एस एक्स आर 160स्पेसिफिकेशन्स:

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 के पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो तो यह 160 सीसी का 3V टेक FI बीएस-6 इंजन टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इंजन, बेशक, बीएस-6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है।इंजन एक सीवीटी स्वचालित गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट मे डिस्क ब्रेक और रियर मे ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

स्पेसिफिकेशन्स

अप्रिलिया एस एक्स आर 160

इंजन

इंजन

3V टेक FI बीएस-6 इंजन

डिस्प्लेसमेंट

160 सीसी

पावर

– – –

टार्क

– – –

सिलिंडर की संख्या

1

ट्रांसमिशन

गियरबॉक्स

ऑटोमैटिक

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

डिस्क ब्रेक

रियर ब्रेक

ड्रम ब्रेक

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

– – –

फ्रंट सस्पेंशन

– – –

व्हील

फ्रंट व्हील

12 इंच

रियर व्हील

12 इंच

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 विशेषताएं:

फीचर्स की बात की जाए तो अप्रिलिया एस एक्स आर 160 में एलईडी ट्विड हैड लाइट, एलईडी ट्विट टेल लाइट्स, डेटाइम आईलाइन पोजिशन लैंप्स, स्प्लिट ग्लव बॉक्स, यूएसबी चार्जिंग ऑप्शन, इंटीग्रेटिड डार्क फ्लाई स्क्रीन, राइज्ड कंवेंशन स्टीयरिंग हैंडलबार, 210cm मल्टीफंक्शन ऑल डिजिटल क्लस्टर के साथ माइलेज इंडीकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, 12 इंच टायर, 5 स्पॉक पेटल मशीन्ड रिम एलॉय व्हील, वाइड पेट्रन टायर्स, डार्क क्रॉम एंबेलिशमेंट, स्पोर्टी आईकैचिंग क्रॉम गार्निस एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मुख्य विशेषताएं:

  • मल्टीफंक्शन ऑल डिजिटल क्लस्टर
  • राइज्ड कंवेंशन स्टीयरिंग हैंडलबार
  • डेटाइम आईलाइन पोजिशन लैंप्स
  • इंटीग्रेटिड डार्क फ्लाई स्क्रीन
  • एलईडी ट्विट टेल लाइट्स
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • एलईडी ट्विड हैड लाइट
  • यूएसबी चार्जिंग ऑप्शन
  • स्प्लिट ग्लव बॉक्स
  • माइलेज इंडीकेटर

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 कलर्स:

  • व्हाइट
  • ब्लैक
  • रेड
  • ब्लू

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 परफॉरमेंस:

स्कूटर

टॉप स्पीड

अप्रिलिया एस एक्स आर 160

– – –

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 माइलेज:

स्कूटर

माइलेज

अप्रिलिया एस एक्स आर 160

– – –

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 मूल्य:

स्कूटर

एक्स–शोरूम मूल्य

अप्रिलिया एस एक्स आर 160

Rs. 85,000-95,000 (एक्सपेक्टेड)

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 कॉम्पिटिटर्स:

  • इस सेगमेंट मे अभी कोई कॉम्पिटिटर्स नहीं है।

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 पिक्चर्स:

Aprilia-SXR-160

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 – सामने का दृश्य

Aprilia-SXR-160

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 – सामने का दृश्य

Aprilia-SXR-160

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 – साइड का दृश्य

Aprilia-SXR-160

अप्रिलिया एस एक्स आर 160 – पीछे का दृश्य

(Visited 65 times, 1 visits today)
Last modified: February 11, 2020
Close