Cars

महिंद्रा इलेक्ट्रिक KUV100 : जाने इसकी कीमत, पावर, फीचर्स एंड रेंज

जाने Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ राइडिंग रेंज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

mahindra-ekuv100-electric

देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और ऑटो कंपनियां भी इसे देखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियों के नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर सबसे बड़ा सवाल उनकी भारी कीमत को लेकर उठता है। लेकिन अब कंपनियां भारत के लोगों के हिसाब से किफायती गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है।कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपये रखी है।इलेक्ट्रिक कार सब्सिडी योजना फेम-2 के तहत यह कार बेहद सस्ती होगी। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ये देश की सबसे सस्ती कार है.

डिज़ाइन:

eKUV100 का फ्रंट फेसिंग लुक इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही लगता है। केवल इसके फ्रंट फेस में eFalcon के बैजेज दिए गए हैं। इसमें फुल टच स्क्रीन इंफोंटमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही साथ इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। इसमें मैनुअल एयर कंडीशनिंग और रिमोट तथा सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

नोट:

कंपनी का कहना है कि इस कार की बुकिंग मार्च से शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल से शुरू हो जाएगी

Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक एसयूवी – इंजन एंड पावर:

Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक एसयूवी इलेक्ट्रिक इंजन एंड पावर

इंजन

बैटरी टाइप

40 किलोवाट लिकिव्ड कूल्ड बैटरी

सीटिंग कैपेसिटी

5 पर्सन्स

वोल्टेज

— वोल्टेज

पावर

मोटर टाइप

थ्री फेस AC इंडक्शन, सिंगल  सिलिंडर

मैक्सिमम मोटर परफॉरमेंस

54 एचपी @ — आरपीएम

120 एनएम @ — आरपीएम

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

सिंगल स्पीड

ब्रैकिंग सिस्टम

फ्रंट ब्रेक

डिस्क

रियर ब्रेक

ड्रम

व्हील टाइप

अलॉय

ए बी एस

हाँ

सस्पेंशन्स

फ्रंट सस्पेन्शन

मैक-फ़र्सन स्ट्ट

रियर सस्पेन्शन

ट्विस्ट बीम

व्हील एंड टायर्स

फ्रंट टायर

185/60R15

रियर टायर

185/60R15 

फ्रंट व्हील

15-इंच

रियर व्हील

15-इंच

व्हील टाइप

अलॉय 

ट्यूबलेस टायर्स

हाँ

अलॉय व्हील्स

हाँ

डाइमेंशन्स

कुल लम्बाई

3,700 एम् एम्

कुल चौड़ाई

1,735 एम् एम्

कुल ऊंचाई

1,655 एम् एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

170 एम् एम्

व्हीलबेस

2,385 एम् एम्

कर्ब वेट

1,100 किलोग्राम

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

75 किलोमीटर/घंटा

Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक एसयूवी – राइडिंग रेंज:

Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक एसयूवी राइडिंग रेंज चार्ज टाइम (AC) चार्ज टाइम (DC) 0-80%
Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक कार 150 किलोमीटर्स / फुल चार्ज 5-6 घंटे 60 मिनट्स

Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक एसयूवी – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी

  • रिमोट डायग्नोस्टिक्स

  • केबिन प्री-कूलिंग

  • लोकेशन ट्रैकिंग

  • ड्राइविंग पैटर्न मॉनिटर

  • बैटरी स्टेटस

Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक कार – कलर्स:

  • ब्लैक
  • वाइट
  • ऑरेंज
  • सिल्वर
  • ग्रे
  • रेड

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • टाटा अलट्रोज़ ई वी (रेंज:- 300 किलोमीटर्स)

  • किआ सोल ई वी (रेंज:- 25० किलोमीटर्स)

  • ओरा आर-1 ई वी (रेंज:- 240 किलोमीटर्स)

  • मारुती वैगनआर ई वी (रेंज:- 13० किलोमीटर्स)

Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक कार– प्राइस और कीमत:

शहर का नाम एक्स-शोरूम प्राइस ऑन-रोड प्राइस
महिंद्रा eKUV100 – पी 1
दिल्ली Rs 8.25 लाख Rs 9.19 लाख
मुंबई Rs 8.25 लाख Rs 9.19 लाख
बैंगलोर Rs 8.25 लाख Rs 9.19 लाख
चेन्नई Rs 8.25 लाख Rs 9.19 लाख

Mahindra eKUV100 इलेक्ट्रिक कार– पिक्चर्स:

mahindra-ekuv100-electric-rear-image
mahindra-ekuv100-electric-rear-image
mahindra-ekuv100-electric-Dashboard

(Visited 71 times, 1 visits today)
Last modified: February 12, 2020
Close