Cars

महिंद्रा XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी: जाने इसकी कीमत, फीचर्स एंड रेंज

जाने Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ राइडिंग रेंज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Mahindra-eXUV300-image

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्ज़न पेश करदिया है।हालांकी कंपनी ने काफी पहले हे इस बात का खुलासा कर दिया था की वो XUV300 इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है और लोगो का इसका काफी समय से इंतज़ार था जो की अब पूरा हो चुका है Auto Expo 2020 मोटर शो में भविष्य में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों पर ध्यान आकर्षित किया गया है इस बार के शो की थीम भी Explore the World of Mobility (एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी) राखी गयी थी।जिसमे मोटर कंपनियों को अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और छमताओं को प्रदर्शित करने का पूरा मोका मिल सके और ऐसा ही हुआ कंपनियों ने अपने फ्यूचर कांसेप्ट भी पेश किये फिलहाल आइये जानते है XUV300 में सबकुछ।

डिज़ाइन:

कार के डिज़ाइन की बात करे तो बाहर से कार एकदम पैट्रोल वर्ज़न जैसी ही दिखती है हालांकी इस एसयूवी का फ्रंट वर्तमान मोडल से काफी अलग दीखता है जिसकी ग्रिल इलेक्ट्रिक होने के कारन ब्लॉक है वही इलेक्ट्रिक XUV300 में नए बम्पर के साथ हेडलैंप को दोबारा डिज़ाइन किया गया है रियर प्रोफाइल की बात करे तो इसमें स्टील टेल लैंप को मेटालिक ब्लू स्ट्रिप से जोड़ा गया है जो इसके इलेक्ट्रिक XUV300 को वर्तमान मॉडल के मुकाबले अलग बनाते है लेकिन इसके इंटीरियर डिज़ाइन में मौजूदा मॉडल की ही झलक दिखती है जिसमे पहले में मुकाबले बड़ा टच-स्क्रीन सिस्टम दिया गया है नई इलेक्ट्रिक XUV300 कॅाम्पैक्ट MESMA प्लैटफॅार्म पर बेस्ड है। यह कार 350V and 380V पावर ट्रेन के ऑप्शन में मिलेगी। 

Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार सेकेंड हाफ, 2021

Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी – इंजन एंड पावर:

Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी इंजन एंड पावर

इंजन

बैटरी टाइप

40 किलोवाट लिथियम-इयोन बैटरी

सीटिंग कैपेसिटी

4-5 पर्सन्स

वोल्टेज

350 वोल्टेज

पावर

मोटर टाइप

 परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर

मैक्सिमम मोटर परफॉरमेंस

पीएस @ — आरपीएम

 एनएम @ — आरपीएम

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

सिंगल स्पीड

ब्रैकिंग सिस्टम

फ्रंट ब्रेक

डिस्क

रियर ब्रेक

ड्रम

व्हील टाइप

ए बी एस

सस्पेंशन्स

फ्रंट सस्पेन्शन

रियर सस्पेन्शन

व्हील एंड टायर्स

फ्रंट टायर

रियर टायर

फ्रंट व्हील

-इंच

रियर व्हील

-इंच

व्हील टाइप

ट्यूबलेस टायर्स

हाँ

अलॉय व्हील्स

डाइमेंशन्स

कुल लम्बाई

— एम् एम्

कुल चौड़ाई

— एम् एम्

कुल ऊंचाई

— एम् एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

— एम् एम्

व्हीलबेस

— एम् एम्

कर्ब वेट

— किलोग्राम

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

— किलोमीटर/घंटा

Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी – राइडिंग रेंज:

Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी राइडिंग रेंज चार्ज टाइम (AC) चार्ज टाइम (DC) 0-80%
Mahindra XUV300 एसयूवी इलेक्ट्रिक कार 200-340 किलोमीटर्स / फुल चार्ज 7-8 घंटे 50 मिनट्स

Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार – कलर्स:

  • पर्ल वाइट

  • सन बरसत ऑरेंज

  • रेड रेज

  • अक्वामरीन

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • टाटा अलट्रोज़ ई वी (रेंज:- 300 किलोमीटर्स)

  • किआ सोल ई वी (रेंज:- 250 किलोमीटर्स)

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (रेंज:- 450 किलोमीटर्स)

  • एम् ज़ी जेड एस ई वी (रेंज:- 340 किलोमीटर्स)

Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार– प्राइस और कीमत:

वैरिएंट्स नेम कीमत एक्स-शोरूम
Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी – स्टैण्डर्ड Rs 15.0 – 20 लाख लगभग

Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार– पिक्चर्स:

mahindra-e-xuv300

(Visited 191 times, 1 visits today)
Last modified: February 13, 2020
Close