Cars

स्ट्रोम मोटर्स की R3 इलेक्ट्रिक कार: जाने इसकी कीमत, इंजन और फीचर्स

जाने Strom Motors की R3 इलेक्ट्रिक कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ राइडिंग रेंज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

strom-r3-electric

मुंबई बेस्ड स्टार्टअप कंपनी स्ट्रॉम मोटर्स (Strom Motors) ने बीते साल अपनी इलेक्ट्रिक कार को अनव्हील किया था। इस कॉम्पैक्ट कार में सिर्फ 2 लोग ही सवारी कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि आम आदमी के लिए बनाई गई सस्ती कार है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी कीमत का एलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। कार के तीन वेरिएंट R3 Pure, R3 Current और R3 Bolt आएंगे। कंपनी ने जो वेरिएंट लॉन्च किए थे उनमें 2 का माइलेज 80 किलोमीटर और तीसरे मॉडल का माइलेज 120 किलोमीटर होगा। यानी इन कार को चार्ज करके इतने किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकेगा। कार की सेलिंग इस साल शुरू हो सकती है। कंपनी इसके लिए 30 प्री-ऑर्डर भी ले चुकी है। कार की सेलिंग मुंबई के साथ दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी की जाएगी।

डिज़ाइन:

लुक्स के हिसाब से देखें तो इस कार का मस्क्युलर फ्रंट बंपर, एलईडी लाइट्स और दो टोन वाला पेंट है। इसकी छत सफेद रंग की है और इसमें सनरूफ भी है। 12 इंच अलॉय वील्ज वाली इस कार में चार कलर आॅप्शंस हैं। ये कलर्स इलेक्ट्रिक ब्लू, निआॅन ब्लू, रेड और ब्लैक हैं। इस गाड़ी में काफी मजबूत स्टील फ्रेम चेसिस है। फ्रंट वील्ज में हाइड्रॉलिक ब्रेक्स हैं और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है।इस कार की खास बात है कि इसमें चार टायर न होकर 3 टायर दिए हैं। 2 टायर आगे की तरफ और 1 पीछे की तरफ दिया है। ऑटो में लगने वाली टायर से ये ठीक उल्टे हैं। कंपनी का कहना है कि इस कार से 3 साल में 3 लाख रुपए की बचत होगी। ये बचत पेट्रोल और मेंटेनेंस से जुड़ी है। ऐसे में यदि कार की कीमत 3 लाख रुपए होती है, तब तो 3 साल में ही इसके पैसे बसूल हो जाएंगे।

स्ट्रोम R3 इलेक्ट्रिक कार – इंजन एंड पावर:

स्ट्रोम R3 इलेक्ट्रिक कार इंजन एंड पावर

इंजन

बैटरी टाइप

13 किलोवाट लिथियम-इयोन बैटरी

सीटिंग कैपेसिटी

2 पर्सन्स

वोल्टेज

220 वोल्टेज

पावर

मोटर टाइप

हाई एफिशन्सी मोटर

मैक्सिमम मोटर परफॉरमेंस

17.4 पीएस @ — आरपीएम

48 एनएम @ — आरपीएम

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

सिंगल स्पीड

ब्रैकिंग सिस्टम

फ्रंट ब्रेक

डिस्क

रियर ब्रेक

ड्रम

व्हील टाइप

अलॉय

ए बी एस

रिजेनेरटिव ब्रैकिंग सिस्टम

सस्पेंशन्स

फ्रंट सस्पेन्शन

रियर सस्पेन्शन

व्हील एंड टायर्स

फ्रंट टायर

165/90-12R

रियर टायर

165/90-16R

फ्रंट व्हील

12-इंच

रियर व्हील

16-इंच

व्हील टाइप

अलॉय 

ट्यूबलेस टायर्स

हाँ

अलॉय व्हील्स

हाँ

डाइमेंशन्स

कुल लम्बाई

2,907 एम् एम्

कुल चौड़ाई

1,450 एम् एम्

कुल ऊंचाई

1,572 एम् एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

— एम् एम्

व्हीलबेस

2,012 एम् एम्

कर्ब वेट

— किलोग्राम

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

80 किलोमीटर/घंटा

स्ट्रोम R3 इलेक्ट्रिक कार – राइडिंग रेंज:

स्ट्रोम R3 इलेक्ट्रिक कार राइडिंग रेंज चार्ज टाइम (AC) चार्ज टाइम (DC) 0-80%
स्ट्रोम R3 इलेक्ट्रिक कार 200किलोमीटर्स / फुल चार्ज 6-8— घंटे 90— मिनट्स

स्ट्रोम R3 इलेक्ट्रिक कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम

  • 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वॉइस कंट्रोल्स

  • 20 जीबी आॅनबोर्ड म्यूजिक स्टोरेज

  • वाई-फाई

  • मैप्स नैविगेशन

  • कीलेस एंट्री

  • पार्किंग असिस्ट सिस्टम

  • रियर कैमरा

  • पावर विंडोज

स्ट्रोम R3 इलेक्ट्रिक कार – कलर्स:

  • इलेक्ट्रिक ब्लू

  • नियोंन ब्लू

  • रेड

  • ब्लैक

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • ओरा आर-1 ई वी (रेंज:- 240 किलोमीटर्स)

  • मारुती वैगनआर ई वी (रेंज:- 130 किलोमीटर्स)

  • रीनॉल्ट के-जेड ई इलेक्ट्रिक हैचबैक (रेंज:- 240 किलोमीटर्स)

  • बर्ड इलेक्ट्रिक ई-1 (रेंज:- 200 किलोमीटर्स)

स्ट्रोम R3 इलेक्ट्रिक कार– प्राइस और कीमत:

वैरिएंट्स का नाम एक्स-शोरूम, दिल्ली
बेस वैरिएंट Rs 3 लाख रूपए
मिड वैरिएंट Rs 4 लाख रूपए
टॉप वैरिएंट Rs 5 लाख रूपए

स्ट्रोम R3 इलेक्ट्रिक कार– पिक्चर्स:

 

strom-r3-electric-EV
strom-r3-electric-EV-3

(Visited 153 times, 1 visits today)
Last modified: February 17, 2020
Close