Bikes

सुजुकी (Suzuki) ने ऑटो एक्सपो 2020 मे प्रदर्शित किया नई स्पोर्ट बाइक कटना (Katana)

सुजुकी कटना जाने सुजुकी कटना के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन ✓ पिक्चर्स।

सुजुकी मोटर साइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने ऑटो एक्सपो 2020 में बाइकिंग के दीवानों के लिए अपनी शानदार नया स्पोर्ट बाइक कटना प्रदर्शित किया किया है। कंपनी इस बाइक में स्पोर्ट टूरिंग थीम के साथ लेकर आई है। सुजुकी कटना अपनी ही कंपनी की जीएसएक्‍सएस1000 नेक्‍ड स्‍ट्रीट बाइक पर आधारित है।सुजुकी कटना मे पूरा बॉडीवर्क मॉडर्न दिया गया है, औरइ सका फ्यूल टैंक भी बेहतरीन डिजाइन वाला है। सुजुकी कटना एलईडी हेडलाइट के साथ इसमें फुलकलर TFT स्क्रीन भी मौजूद है। सुजुकी कटना को अभी ऑटो एक्सपो 2020 प्रदर्शित किया गया है, और भारत में जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है।

Suzuki-Katana

सुजुकी कटना

सुजुकी कटना स्पेसिफिकेशन्स:

सुजुकी कटना के पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो तो यह 999सीसी इनलाइन 4-सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है, यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 150 एचपी का पावर और 9,500 आरपीएम पर 108 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। इसके फ्रंट में सस्पेंशन के लिए एडजेस्टेबल KYB 43mm यूएसडी फोर्क दिया गया है। इसके रियर पर लिंकटाइप मोनोशॉक सेटअप दिया गया है।ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट व्हील को ड्यूल डिस्क ब्रेक दिए है जबकि रियर व्हील में सिंगल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इसका ब्रेकिंग सिस्टम ब्रेम्बो के साथ रेडिकल कैलिपर्स और ABS संभालता है।

स्पेसिफिकेशन्स

सुजुकी कटना

इंजन

इंजन

इनलाइन 4-सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्‍ड इंजन

डिस्प्लेसमेंट

999 सीसी

पावर

150 एचपी @ 10,000 आरपीएम

टार्क

108 एनएम @ 9,500 आरपीएम

सिलिंडर की संख्या

4

ट्रांसमिशन

गियरबॉक्स

 – – –

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

डिस्क ब्रेक

रियर ब्रेक

डिस्क ब्रेक

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

यूएसडी फोर्क

फ्रंट सस्पेंशन

मोनोशॉक

व्हील

फ्रंट व्हील

– – –

रियर व्हील

– – –

सुजुकी कटना विशेषताएं:

फीचर्स की बात की जाए तो में सुजुकी कटना में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट्स के साथ इसमें फुलकलर TFT डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन भी मौजूद है।इसके इलेक्ट्रॉनिक पैकेज की बात करें तो इसमें 3 लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल मौजूद है, जिसे स्विच ऑफ भी किया जा सकता है।इसका ब्रेकिंग सिस्टम ब्रेम्बो के साथ रेडिकल कैलिपर्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) संभालता है। इस बाइक में डिस्‍क ब्रेक के साथ डनलप रोड स्‍पोर्ट टायर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मुख्य विशेषताएं:

  • फुलकलर TFT डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन
  • 3 लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • एलईडी टेल लाइट्स
  • एलईडी हेडलाइट

सुजुकी कटना कलर्स:

  • मेटैलिक सिल्‍वर

सुजुकी कटना परफॉरमेंस:

बाइक

टॉप स्पीड

सुजुकी कटना

– – –

सुजुकी कटना माइलेज:

बाइक

माइलेज

सुजुकी कटना

– – –

सुजुकी कटना मूल्य:

बाइक

एक्स–शोरूम मूल्य

सुजुकी कटना

Rs. 10-12 लाख (एक्सपेक्टेड)

सुजुकी कटना कॉम्पिटिटर्स:

सुजुकी कटना पिक्चर्स:

Suzuki-Katana

सुजुकी कटना – सामने का दृश्य

Suzuki-Katana

सुजुकी कटना – साइड का दृश्य

Suzuki-Katana

सुजुकी कटना – पीछे का दृश्य

 

(Visited 99 times, 1 visits today)
Last modified: February 13, 2020
Close