Cars

2018 हौंडा ने WR-V Edge Edition लॉन्च किया।

हौंडा ने भारत में अपनी कार WR-V का Edge Edition लांच है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत Rs. 8.01 लाख रखी है।

हौंडा WR-V Edge Edition के बारे में सब कुछ ✓ इंजन का विवरण ✓ मूल्य ✓ माइलेज ✓ रंग ✓ सुविधाएँ ✓ तुलना.

लांच डेट : 16 मार्च 2018

honda-wr-v.jpg

डिजाइन और सुविधाएँ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने इंडिया में 2018 WR-V एज एडिशन लॉन्च कर दिया है। होंडा ने WR-V एज एडिशन को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और कार की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 8.01 लाख रुपये रखी गई है। कार के डीजल वेरिएंट के लिए आपको 9.01 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी। होंडा ने WR-V के एज एडिशन को सिर्फ मिड-लेवल एस ट्रिम में उपलब्ध कराया है जिसमें सामान्य से ज्यादा फीचर्स मुहैया कराए गए हैं। स्टैंडर्ड एस ट्रिम के मुकाबले नई WR-V एज एडिशन लगभग 20,000 रुपये महंगी पड़ेगी। इसके साथ ही यह कार टॉप मॉडल से लगभग एक लाख रुपये सस्ती है।

बाहरी डिजाइन

कार के बाहरी डिज़ाइन की बार करे तो, यह पहले की तरह ही है इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है और पहले की तरह ही ये एक क्रॉसओवर लुक देती है और इसको एक बोल्ड झलक देती है इन सब के आलावा जो फीचर्स नये ऐड किये जो एज एडीशन को पहले से अलग करते है जैसे – नये मल्टी-स्पोक 16-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं, वहीं अलग से 4,000 रुपये देकर आप प्रीमियम व्हाइट फिनिश पेन्ट स्कीम चुन सकते हैं। इसके अलावा कार में रियर पार्किंग सेंसर्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है जो रियर व्यू मिरर से जुड़ा हुआ है।

अंदरूनी डिजाइन

होंडा WR-V की अंदरूनी डिज़ाइन की बात करे तो कटी प्रीमियम लुक देती है नयी एज एडीशन के इंटीरियरस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये पहले की तरह ही शानदार लग रहे है इसके आलावा कार को कुछ नये फीचरस के साथ लैस किया गया है जैसे की – रियर पार्किंग सेंसर्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है जो रियर व्यू मिरर से जुड़ा हुआ है। कंपनी ने इस क्रॉसओवर के साथ होंडा कनेक्ट एप स्टैंडर्ड के तौर पर दी हैं, इसमें ट्रिम एनालिसिस, लोकेट माय कार, इंपैक्ट अलर्ट और व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन भी दिया गया है।

विशेषताएं

  • नए मल्टी-स्पोक 16-इंच अलॉय व्हील्स
  • अलग से 4,000 रुपये देकर आप प्रीमियम व्हाइट फिनिश पेन्ट स्कीम चुन सकते हैं
  • रियर पार्किंग सेंसर्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है जो रियर व्यू मिरर से जुड़ा हुआ है
  • होंडा कनेक्ट एप, ट्रिम एनालिसिस, लोकेट माय कार, इंपैक्ट अलर्ट
  • व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन

इंजन का विवरण

होंडा कार्स इंडिया ने नई 2018 WR-V एज एडिशन में समान पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी ने कार में 1.2-लीटर का i-VTEC इंजन लगाया गया है जो 89 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं कार के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। क्रॉसओवर के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स, वहीं इसके डीजल वेरिएंट के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है। हाल ही में होंडा ने यह भी घोषणा की है कि कंपनी इस कार के साथ CVT ऑप्शन उपलब्ध नहीं कराएगी।

WRV Edge Edition i-VTEC S स्पेसिफिकेशन्स
इंजन एंड ट्रांसमिशन
इंजन टाइप : i-VTEC पैट्रोल इंजन
इंजन डिस्प्लेसमेंट : 1199 cc
फ्यूल टाइप : पैट्रोल
पावर : 88.7bhp@6000rpm
टार्क : 110Nm@4800rpm
न. ऑफ़ सिलिंडर्स : 4
ट्रांसमिशन : मैन्युअल
गियर बॉक्स : 5 Speed
ड्राइव टाइप : FWD फॉरवर्ड व्हील ड्राइव
पड़ले शिफ्ट : N नही
कर्ब वेट : 1087kg
WRV Edge Edition i-DTEC S स्पेसिफिकेशन्स
इंजन एंड ट्रांसमिशन
इंजन टाइप : i-DTEC डीजल इंजन
इंजन डिस्प्लेसमेंट : 1498 cc
फ्यूल टाइप : डीजल
पावर : 98.6bhp@3600rpm
टार्क : 200Nm@1750rpm
नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स : 4
ट्रांसमिशन : मैन्युअल
गियर बॉक्स : 6 स्पीड
ड्राइव टाइप : FWD फॉरवर्ड व्हील ड्राइव
पड़ले शिफ्ट : N नही
कर्ब वेट : 1176kg

डायमेंशन

लेंथ 3999 mm
विड्थ 1734 mm
हाइट 1601 mm
व्हीलबेस 2555 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 188 mm
कर्ब वेट 1087 kg

परफॉरमेंस एंड फ्यूल इकॉनमी

माइलेज (एआरएआई) के एम पी एल:

17.5-25 Kmpl

टॉप स्पीड (किमी/घंटा):

 

कलर:

  • प्रीमियम एम्बर
  • मॉडर्न स्टील मैटेलिक
  • गोल्डन ब्राउन मैटेलिक
  • करनेलन रेड
  • अलबस्टर सिल्वर
  • प्रीमियम वाइट

कम्पटीशन और तुलना

Honda WRV एज एडीशन (Edge Edition) की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली).

वैरिएंट एज एडीशन i-VTEC S (पैट्रोल)
एक्स-शोरूम प्राइस ₹ 8,01,017.00*
आर टी ओ ₹ 62,584.00
इंशोरेंस ₹ 21,509.00
अदर्स ₹ 5,099.00
ऑन रोड प्राइस दिल्ली ₹ 8,90,209.00*
वैरिएंट एज एडीशन i-DTEC S (डीजल)
एक्स-शोरूम प्राइस ₹ 9,04,683.00*
आर टी ओ ₹ 85,673.00
इंशोरेंस ₹ 23,741.00
अदर्स ₹ 5,099.00
ऑन रोड प्राइस दिल्ली ₹ 10,19,196.00*

 

2018-honda-wr-v-edge-edition
WRV-Interior

(Visited 133 times, 1 visits today)
Last modified: March 24, 2018
Close