Cars

2020 Hyundai Verna facelift: Price, Specification and Features

जाने 2020 Hyundai Verna facelift कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Hyundai-Verna-facelift

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी Hyundai ने अपनी प्रीमियम सिडान कार Verna का फेसलिफ्ट वर्ज़न को इसी महीने में लॉन्च करने जा रही है। Auto Expo 2020 में भी कंपनी ने कार के फेसलिफ्ट वर्ज़न को प्रदर्शित करना था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था, लेकिंग कंपनी अब ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है की Verna के Facelift वर्ज़न को इसी महीने लॉन्च करने जा रही है। हुंडई वरना फेसलिफ्ट को पिछले साल सितंबर में चीन के चेंगडू मोटर शो के दौरान प्रदर्शित किया गया था। जानकारी के अनुसार Hyundai Verna के Facelift वर्ज़न को अपडेटेड स्टाइल, अतिरिक्त फीचर्स व अपडेटेड इंजन के साथ लाया जाना है, इसके साथ ही एक नया इंजन विकल्प भी जोड़ा जा सकता है।

2020 Hyundai Verna facelift कार – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
2020 Hyundai Verna facelift कार मार्च, 2020

डिज़ाइन:

2020 Hyundai Verna facelift के डिजाइन की बात करें तो सामने हिस्से में अपडेटेड ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप व इसके साथ यू आकार के डीआरएल, डायमंड पैटर्न के कास्केड ग्रिल व गोलाकार फॉग लैंप दिए जाएंगे। इसके साथ ही साइड हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, शार्क फिन एंटीना देखने को मिल सकते है। पीछे में बंपर को अपडेट किया जा सकता है तथा नए टेल लैंप दिए जाएंगे। हुंडई वरना फेसलिफ्ट को बीएस6 अनुसरित 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के विकल्प के साथ लाया जाना है। इनमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक (सीवीटी) गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया जाएगा।

2020 Hyundai Verna facelift कार – इंजन एंड पावर:

Verna facelift 2020 में दो पॉवरट्रेंस 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन बीएस-VI मनको के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दोनों इंजन विकल्पों के साथ स्टैंडर्ड होगा। वहीं पेट्रोल 6-स्पीड IVT (इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन) के साथ भी मिलेगा और डीजल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा। लेकिंग कार के वैरिएंट्स में एक और 1.0-लीटर 3-सिलेंडर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। जिसे कंपनी ने पिछले साल अपनी Hyundai Venue में भी दिया था और अब इसे Verna के facelift वर्ज़न में भी जोड़ा गया है। Venue की तरह ही न्यू Verna में 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) मिलेगा। वहीं 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।

इंजन टाइप/डिस्प्लेसमेंट 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-चार्जड पैट्रोल इंजन 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-चार्जड पैट्रोल इंजन 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर GDI टर्बो पैट्रोल इंजन
पावर 115 बीएचपी @ 6,000 आरपीएम 115 बीएचपी @ 3500 आरपीएम 120 बीएचपी @ 5500 आरपीएम
टार्क 144 एनएम @ 4,500 आरपीएम 250 एनएम @ 1500 आरपीएम 172 एनएम @ 3200 आरपीएम
ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) 6-स्पीड मैनुअल / IVT (इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन) ऑटोमैटिक 6-स्पीड मैनुअल / ऑटोमैटिक 6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक

वैरिएंट्स का नाम

पैट्रोल

डीजल

एस

1.5-लीटर विद 6-स्पीड मैन्युअल

एस प्लस

1.5-लीटर विद 6-स्पीड मैन्युअल

एस एक्स

1.5-लीटर विद 6-स्पीड मैन्युअल एंड सीवीटी ऑटोमैटिक

1.5-लीटर विद 6-स्पीड मैन्युअल एंड  ऑटोमैटिक

एस एक्स (ओ)

1.5-लीटर विद 6-स्पीड मैन्युअल एंड सीवीटी ऑटोमैटिक

1.0-लीटर टर्बो विद 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक

1.5-लीटर विद 6-स्पीड मैन्युअल एंड  ऑटोमैटिक

2020 Hyundai Verna facelift कार – डायमेंशन:

डायमेंशन
लंबाई 4,440 एमएम
चौड़ाई 1,729 एमएम
ऊंचाई 1,475 एमएम
व्हीलबेस 2,600 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम
बूट स्पेस 465-लीटर
सीटिंग कैपेसिटी 5 पर्सन्स
कर्ब वेट 1,048-kg

2020 Hyundai Verna facelift कार माइलेज:

फ्यूल टाइप ट्रांसमिशन माइलेज
मैन्युअल 24.5 kmpl
ऑटोमैटिक  21.75 kmpl
मैन्युअल 19.2 kmpl
ऑटोमैटिक 16.66 kmpl
ऑटोमैटिक 21.9 kmpl

2020 Hyundai Verna facelift कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • LED हैडलैंप्स
  • LED टेललैंप्स
  • नया बंपर
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • पार्किंग लैंप और इंडीकेटर
  • ब्लैक प्लास्टिक और ग्रे साटन वर्क
  • ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी
  • 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • इंजन स्टार्ट/स्टॉप (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)
  • क्लाइमेट कंट्रोल (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)
  • डोर लॉक/अनलॉक

सेफ्टी फीचर्स:-

  • व्हीकल के स्टेटस की जानकारी, जैसे- इंजन, HVAC, दरवाजे, टायर प्रेशर की जानकारी, फ्यूल के स्तर की जानकारी

  • स्मार्ट वाच से भी मिलेगा नोटिफिकेशन

  • Hello Blue Link (हेलो ब्लू लिंक) बोलकर कॉलिंग, मौसम की जानकारी, समय और तारीख, लाइव क्रिकेट स्कोर की जानकारी मिल जाएगी

2020 Hyundai Verna facelift कार – कलर्स:

  • फियरी रेड

  • फैंटम ब्लैक

  • पोलर वाइट

  • टाइफून सिल्वर 

  • टाइटन ग्रे

  • स्टाररी नाईट

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • हौंडा सिटी (Honda City)

  • मारुती सुजुकी सीआज (Maruti Suzuki Ciaz)

  • महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300)

  • टोयोटा यारिस (Toyota Yaris)

2020 Hyundai Verna facelift कार – प्राइस और कीमत:

2020 Hyundai Verna facelift कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 8.00 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 14.00 लाख रूपए

2020 Hyundai Verna facelift कार – पिक्चर्स:

Hyundai-Verna-facelift-rear-image

Hyundai-Verna-facelift-interior-design

(Visited 148 times, 1 visits today)
Last modified: March 18, 2020
Close