Cars

Auto Expo 2020: पहले दिन प्रदर्शित हुई सभी कारो के बारे में।

Auto Expo 2020 पहले दिन का पूरा हाल:

भारत के सबसे बड़े मोटर शो के 15 वें संस्करण ने आज अपने द्वार खोल दिए और हर प्रतिभागी कार निर्माता के पास शो में कुछ नया और अनोखा था। Future Concept के लिए तैयार उत्पादों से लेकर पहले दिन प्रदर्शित की गयी सभी कारो के बारे में इस लेख में हम आपको साडी जानकारी देंगे। तो आइये जानते है Auto Expo २०२० के पहले दिन का हाल:

1. मारुती सुजुकी Futuro-e

Futuro-e-front-2

मारुती स्टैंड में सबसे बड़ा इवेंट रहा जब, Maruti Suzuki ने Auto Expo 2020 में अपनी कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार FUTURO-e से पर्दा हटा दिया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने अपनी इस कन्सैप्ट कार को मिशन ग्रीन मिलियन थीम पर बनाया (डिजाइन) है। कंपनी की इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी आकर्षक है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार को ग्रीन मोबिलिटी योजना के तहत बनाया है। Maruti Suzuki की कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार FUTURO-e में आपको SUV कूपे बैलेंस डिजाइन मिलता है। इसका लुक काफी प्रीमियम और अग्रेसिव है। इस कार को जियो ऑरगैनिक स्ट्रक्चरल फॉर्म्स से बनाया गया है। इससे यह मूड और आस-पास के माहौल के हिसाब से रंग बदल सकता है लुक के हिसाब से ये कार युवाओं को काफी पसंद आएगी।

2. रीनॉल्ट K-ZE

Renault-KZ-E-front

Auto Expo 2020 शुरू हो चुका है। Maruti Suzuki समेत Tata Motors जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने भविष्य के प्रोडक्ट्स पर से पर्दा हटा दिया है। अब इसी कड़ी में फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता Renault ने Auto Expo 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक कार Renault K-ZE से पर्दा उठाया है।Renault K-ZE के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका मोटर 44 Hp की मैक्सिमम पावर और 125 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक कार के मोटर को पावर देने के लिए इसमें 26।8 kwh की लिथियम बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने पर 350 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी। इसका NIDC रेंज 271 किलोमीटर है। कयास लगाए जा रहे है की इस कार को अगले २ वर्षों के भीतर भारत में उतर दिया जायेगा ।

3. रेनॉल्ट Triber – AMT

Renault-Triber-AMT-1

रेनॉल्ट ने प्रोडक्शन-स्पेक ट्राइबर एएमटी का भी खुलासा किया। यह मैनुअल की तरह ही BS6- कंप्लेंट 72hp, 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है; केवल यांत्रिक परिवर्तन 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को शामिल किया जा रहा है। फर्स्ट हाफ 2020 में लॉन्च होने की उम्मीद है, ट्राइबर एएमटी मैन्युअल version की तुलना में लगभग 50,000 रुपये महंगा होगा।

4. टाटा -एच बी एक्स (TATA-HBX)

TATA-HBX

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी उस कॉम्पैक्ट एसयूवी को आखिरकार पेश कर दिया है, जिसका पिछले काफी समय से इंतजार हो रहा था. इस कार का नाम HBX है और कंपनी ने इसे ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया है. कार का ये मॉडल H2X Concept के नाम से पहले ही 2019 Geneva Motor show पेश किया जा चुका है. टाटा हब्स को भी कंपनी के नये अल्फ़ा अल्फ़ा प्लेटफार्म पर ही बनाया गया है जिसमे आपको 86hp, 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर नेचुरल-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जैसे Tiago और Tigor में दिया गया है उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में भी उतारेगी. इसके अलावा कार का इलेक्ट्रिक मॉडल भी अगले दो साल में लॉन्च हो सकता है.

5. Tata Sierra (टाटा सिएरा)

Tata-Sierra-EV-front

Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) में अपनी काफी पसंद की जाने वाली गाड़ी को पेश किया है। लेकिन अब यह ऑल इलैक्ट्रिक कार है। और यह गाड़ी है Tata Sierra (टाटा सिएरा)। कंपनी के मुताबिक उसने अपनी लीजेंड गाड़ी टाटा सिएरा को नए सिरे से तैयार किया है। नई गाड़ी ऑल इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट SUV है। Tata Sierra Electric SUV कॉन्सेप्ट को अल्फा एआरसी प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी की यह डिजाइन भविष्य में पेश होने वाली गाड़ियों में दिखेगी। फिलहाल इस प्लेटफॉर्म में अल्ट्रोज को भी तैयार किया गया है। हालांकि, टाटा ने अभी मॉडल के पावरट्रेन और लॉन्च की किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है।

6. हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)

Hyundai-i10-Nios-Turbo

हुंडई ने ऑटो एक्सपो २०२० में अपनी वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी से अलग एक नया 100hp, 1।0-लीटर, तीन-सिलेंडर, डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन जोड़कर ग्रैंड i10 Nios India लाइन-अप का विस्तार किया है।यह कार कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार भी है। पुराने वर्जन से बेहतर बनाने के लिए इसके लुक्स, स्पेस, फीचर्स, और इंजन तक में बड़े बदलाव किये गये हैं। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है, Nios टर्बो-पेट्रोल को स्पोर्टी कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलता है और बाकी रेंज से अलग करने के लिए इसे ग्रिल और बूट लिड पर टर्बो ’बैज किया जाता है।

7. हुंडई Li Fil Rouge (HDC-1) कॉन्सेप्ट कार

Hyundai-F

Auto Expo 2020 में हुंडई ने Le Fil Rouge (HDC-1) कॉन्सेप्ट कार को​ डिसप्ले किया है. हुंडई की इस खास कॉन्सेप्ट कार को देखने के बाद आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि कार डिजाइन के मामले में हुंडई का क्या भविष्य आने वाला है. हुंडई ने इस कार की पहल झलक 2018 में जेनेवा मोटर शो में दिखाई थी. भारत में इसे Auto Expo 2020 में पहली बार पेश किया गया है. हुंडई की इस Le Fil Rouge (HDC-1) ने अपने स्पोटलाइन डिजाइन की वजह से सभी का ध्यान आनी तरफ खींचा है.

8. हुंडई एसयूवी टक्सन (Tucson) फेसलिफ्ट

Hyundai-Tucson-facelift

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai) ने बुधवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी टक्सन (Tucson) पेश की. नई टक्सन के जरिए अब कंपनी प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में इस मॉडल को पेश करने के दौरान कपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. किम ने कहा कि नई टक्सन में एडवांस टेक्नॉलजी और डिजाइन है. साथ ही इसका परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है. कंपनी ने इस कार की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 18.76 लाख रुपए रखी है. कार पैट्रोल और डीजल दोनों इंज़नो के साथ आएगी.

9. एमजी आर सी-6 (MG RC-6)

MG-RC6

एमजी मोटर्स ने 5 फरवरी से शुरू चुके Auto Expo 2020 में अपनी आने वाली सेडान कार RC-6 को पेश किया। RC-6 को कंपनी ने भले ही सेडान नाम दिया हो लेकिन बॉडी स्टाइल से दिखने में ये एक एसयूवी जैसी लगती है। RC-6 के इंजन के बारे में कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक RC-6 को पावर देने के लिये 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 147 पीएस की पावर और 245 एन एम का टार्क जेनरेट करता है। वही इसमें ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैन्युअल एंड सीवीटी को शामिल किया गया है। क्योकि कंपनी अभी सिर्फ एसयूवी कारो को लांच करने पर ध्यान दे रही है। तो RC-6 को 2021 तक भारत में लॉच किया जा सकता है।

10. एमजी 360एम एमपीवी (MG 360M MPV Car)

MG-360M

एमजी मोटर्स ने Auto Expo 2020 में अपनी एक और कार को प्रदर्शित किया है जो की MPV सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के लिये तैयार है। जिसका नाम है 360M, जिसका सीधा मुकाबला होगा सेगमेंट की टॉप एमपीवी कार Maruti Ertiga से डिज़ाइन की बात करे तो 360M में एमपीवी वाली साड़ी खुबिया है डायमेंशन में भी ये कार एर्टिगा से बड़ी है बात करे इसके इंजन की तो इसमें आपको 1.5-लीटर वाला टर्बो-पैट्रोल इंजन दिया गया है। जो 143 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है। वही इसके विकल्प के रूप में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

11. एमजी मार्वल-एक्स इलेक्ट्रिक कार (MG Marvel X)

MG-Marval-X

Auto Expo 2020 में MG Motor India ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल Marvel X से पर्दा उठाया है। यह दुनिया की पहली मास-प्रोडॉक्शन माडल के साथ लेवल – 3 इंटेलिजेंट ड्राइविंग के साथ आने वाली गाड़ी है। Marvel X से पर्दा उठाते हुए कंपनी ने भारत में अपने भविष्य का प्लान सामने रखा है। इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के जरिए MG ने कटिंग-एज प्रोडॉक्शन के डेवलपमेंट में फोकस किया है। MG Motor की Marvel X एक यूनीक गाड़ी है। यह न केवल इलेक्ट्रिक है बल्कि इसमें ऑटोनोमस कैपेबिलिटीज दी गई हैं। इस गाड़ी में आर्ग्यूमेंट रियलिटी मैप (Augmented Reality (AR) Maps) दिए गए जो कि नेविगेशन को काफी यथार्थ और विजुअल बनाता है।इसकी मदद से यह गाड़ी खुद ही पार्क हो जाती है।

12. किआ सोनेट एसयूवी कांसेप्ट कार (Kia Sonet SUV)

Kia-Sonet-SUV

Kia Motors India Auto Expo 2020 में अपनी नई कार Kia Sonet concept को पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Premium MPV Kia Carnival को भी लॉन्च किया है। नई Concept कार को भारतीय बाजार में इस साल के सेकेंड हाफ में पेश किया जाएगा, जिसके फीचर्स कुछ इस प्रकार हो सकते हैं।Kia Sonet एक मॉड्रन, डायनामिक और बोल्ड कॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट है।यह एक स्मार्ट अर्बन एसयूवी है जो कि युवा, डायनामिक भारतीय ग्राहकों के लिए है, जिसे नेटवर्किंग के एडवांस वर्ल्ड के लिए तैयार किया गया है। यह एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन में आ सकती है।  इनमें 1।0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1।2-लीटर पेट्रोल और 1।5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इन इंजन के साथ गियरबॉक्स के 4 ऑप्शन- 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड डीटीसी ऑटोमैटिक और सीवीटी ऑटोमैटिक होंगे।भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग इस साल की दूसरी छमाही में हो सकती है।

13. किआ कार्निवाल एमपीवी (Kia Carnival MPV)

Kia-Carnival-image
Kia Motor India (किआ मोटर इंडिया) भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बहुप्रतीक्षित अपनी दूसरी कार Kia Carnival MPV (किआ कार्निवल एमपीवी) लॉन्च कर दी है। कंपनी ने जब से इस एमपीवी कार का एलान किया था तभी से कार प्रेमी इसका इंतजार कर रहे थे।Carnival में 2.2E-VGT डीजल इंजन मिलेगा, जो 3800 आरपीएम पर 199 बीएचपी की पावर और 1750 से 2750 आरपीएम पर 441 एनएम का टॉर्क देगा। कॉर्निवाल में 8 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगी, जो मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने Kia Carnival MPV की एक्स-शोरूम कीमत 24.95 लाख से 33.95 लाख रुपये के बीच तय की है।

14. महिंद्रा ई-केयूवी100 (Mahindra eKUV100)

mahindra-ekuv100-electric
Auto Expo 2020 के पहले दिन कई गाड़ियों पर से पर्दा हटाया गया। देश की एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को अपनी इलेक्ट्रिक कार eKUV100 को सबके सामने पेश किया। इससे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में भी कंपनी ने इस कार को पेश किया था। कंपनी का दावा करती है की ये भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8।25 लाख रुपये रखी है। इलेकट्रिक कार सब्सिडी योजना फेम-2 के तहत यह कार बेहद सस्ती होगी। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में 40kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 54.4 एचपी की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देती है। इसमें लिकिव्ड कूल्ड बैटरी दी गई है। वहीं सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 150 किमी तक है।

15. महिंद्रा ई-एक्सयूवी 300 (Mahindra eXUV300)

Mahindra-eXUV-300

महिंद्रा ने अपनी ई-एक्सयूवी 300 का इलेक्ट्रिक कार वर्ज़न Auto Expo 2020 में पेश कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 300 में 40kWh बैटरी मिलेगी जो लगभग 130 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करेगी। सिंगल चार्जिंग में यह 300 किमी। तक चलेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसमें दो वैरिएंट वर्जन मिलेंगे। यह एसी और डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस कर को 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से देखने को मिलेगा।

16. महिंद्रा फनस्टर कांसेप्ट कार (Mahindra Funster Concept)

Mahindra-Funster

महिंद्रा ने पेश किया फनस्टर इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट जैसा की महिंद्रा ने इवेंट शुरू होने से पहले ही टीजर जारी कर दिया था। महिंद्रा के इस कांसेप्ट कार का डिज़ाइन काफी हद तक XUV500 से मिलता जुलता है फर्क सिर्फ इतना है की ये कार ओपन रूफ और इलेक्ट्रिक वर्ज़न में उपलब्ध होगी लेकिन कंपनी ने अभी सिर्फ इसका कांसेप्ट रिवील्ड किया और अभी तक कार के लॉन्च के बारे में कोइत औपचारिक घोषणा नहीं की। बहार से देखने में कार काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश नज़र आ रही है। लेकिन अभी हमे इस कार के लिए कुछ और इन्तिज़ार करना पड़ेगा।

17. हवल एच कांसेप्ट कार (Haval H)

GWM-Haval-Concept-H

चीन की लीडिंग स्पोर्ट व्हीकल बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Great Wall Motors (GWM) ने ग्लोबल डेब्यू करते हुए अपने कई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया है। कंपनी ने Haval Concept H Plug-in Hybrid Electric SUV को से पर्दा हटा दिया है इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV की बात करें तो इसे एक ग्लोबल कॉन्सेप्ट मॉडल के तहत पेश किया गया है। इसे यंग जेनरेशन को देखते हुए स्पोर्टी लुक के साथ डिजाइन किया गया है। इसका Concept H युवाओं को फ्युचिरिस्टिक मोबिलिटी का एहसास दिलाएगा।

18. हवल प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी विज़न 2025 (Pure Electric SUV Vision 2025)

GWM-Concept-SUV-Car-vision-2025

जैसा की नाम से ही साफ है, ये एक फुली इलेक्ट्रिक SUV है। इसे कंपनी ने अपने 2025 के विजन के मुताबिक, डिजाइन किया है। इसे एक नेक्स्ट जेनरेशन फ्यूचिरिस्टिक कॉन्सेप्ट SUV कहा जा सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमेटेड पार्किंग और एडवांस ऑटोनोमस ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जो इंटेलिजेंट व्हीकल थिंक इनोवेशन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं।

19. हवल एफ-7 और एफ-7x (Haval F7 and F7x)

GWM-Haval-F9-F9x
ये कॉन्सेप्ट SUV आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कनेक्टेड कार सॉल्यूशन के साथ आता है। ये कंपनी की पहली SUV है जिसे ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें पांच इंटिलजेंट फीचर्स- इंटेलिजेंट सेफ्टी, अल्टीमेट कॉम्फोर्ट, पावरफुल परफॉर्मेंस, आकर्षक डिजाइन और स्मार्ट इनोवेटिव टेक्नोलॉजी दिए गए हैं। वहीं, Hval F7x को फास्ट बैक स्टाइलिंग और डायनैमिक फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है।

20. हवल F5 और हवल F9

Haval-F5

Haval F सीरीज के एलिमेंट्री पहले मॉडल के तौर पर पेश की गई इस कॉन्सेप्ट SUV को ट्रेंडी इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी के साथ डिजाइन किया गया है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल में स्मार्ट कनेक्टिविटी सॉल्यूशन दिया गया है जो कि युवाओं को ध्यान में रखकर इंटिग्रेट किया गया है। वहीं, इस सीरीज के Haval F9 को ट्रू ब्लू ब्लट लग्जरी फील के साथ डिजाइन किया गया है। ये एक पावरफुल रोड परफॉर्मेंस के साथ-साथ इंटिग्रेटेड टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

20.  GWM R1 और GWM iQ

auto-expo-2020-gwm-ora-r1

ऑटो एक्सपो में Great Wall Motors के पैवेलियन में एक इलेक्ट्रिक कार Ora R1 मौजूद है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। Ora R1 को दुनिया की सबसे सस्ती इल्केट्रिक कार कहा जाता है। इसकी माइलेज की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक व्हीकल सिंगल चार्ज में 351 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। GWM iQ को एक नए जेनरेशन के इलेक्ट्रिक फास्टबैक सि़डान के तौर पर पेश किया गया है। इसमें बड़ी लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 401 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।Great Wall Motors ने एलान कर दिया है कि वह भारतीय बाजार में अपने ब्रांड Haval को अगले साल 2021 में लॉन्च कर देगी। इसके बाद कंपनी इलेक्ट्रिक कार के अपने सब-ब्रांड GWM EV को उतारेगी।

21. GWM हवल H9

Haval-H9-front

Great Wall Motors ने SUV सेगमेंट में कंपनी ने अपनी अच्छी पकड़ बना सकती है बात करें हैवल H9 की तो यह एक 7-सीटर कार है जिसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर से रहेगा। कार में यू-शेप का फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसमें चौड़े वील्ज, ऊंचा वीलबेल और लंबी टेललाइट्स दी गई हैं। कार 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी, जो 221bhp की पावर और 385Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी, चीन की ग्रेट वॉल मोटर 2021 में भारत में एंट्री करने वाली है और एलान किया कि वह 2021 में भारतीय बाजार में बिक्री शुरू करेगी।

22. हाइमा 8s

Haima-8S

Great Wall Motors ने जहां भारत में अपनी एंट्री कर ली है, वहीं दूसरी ओर एक और चीनी कंपनी Haima Motors ने भी ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी कई कारो के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा दी है जिसमे से एक मिड-साइज SUV Haima 8s होगी। Haima 8s एक कॉम्पैक्ट SUV है, जिसे चीन में 2019 में लॉच किया था Haima 8s में कंपनी ने 1.6-लीटर T-GDI इंजन का प्रयोग किया गया है जो 190Hp की पावर और 195Nm का टॉर्क जेनरेट करता है ये कार 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ महज़ 7.8 सेकंड्स में 0 से 100kph की स्पीड तक पहुँचने में सक्छ्म है चाइना में Haima 8s तीन ड्राइव मोड के साथ आती है। 

23. हाइमा 7x MPV

Haima-7x-MPV

Haima Motors ने अपनी एक और MPV कार 7x को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किआ है जिसका सीदा मुकाबला Kia Carnival और टोयोटा की इन्नोवा से होगा। हाइमा 7x में 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 195 बीएचपी का पॉवर व 293 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।हाइमा 7एक्स को अगर भारत में लॉन्च किया जाता है तो इंजन में जरूर बदलाव किये जा सकते है।

 

 

(Visited 321 times, 1 visits today)
Last modified: February 10, 2020
Close