Bikes

Ducati Multistrada 1260 का नया Pikes Peak वर्जन लॉन्च, कीमत 21.42 लाख रुपये

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा पाइक्स पीक के बारे में सब कुछ ✓ विशिष्टता ✓ विशेषता ✓ रंग ✓ मूल्य ✓ तुलना ✓ तस्वीर।

लॉन्च डेट :- 26 जून 2018

Ducati-Mutistrada-1260-Pikes-Peak-Price

बाइक का विवरण

डुकाटी ने कुछ हफ्तों पहले ही भारत में अपनी बिल्कुल नई मल्टीस्ट्राडा 1260 लॉन्च की है और अब कंपनी ने इसके बाद इस बाइक का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है. डुकाटी इंडिया ने मल्टीस्ट्राडा पाइक्स पीक एडिशन लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 21.42 लाख रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस नए एडिशन को बाकी मल्टीस्ट्राडा मॉडल्स से प्रेरित होकर बनाया है जो हिल क्लिंब चैलेंज में हिस्सा ले चुके हैं और इस बाइक को कंपनी ने थोड़ा और अपडेट भी किया है. डुकाटी इंडिया का कहना है कि इस बाइक को सीमित संख्या में उपलब्ध कराया गया है और इसकी डिलिवरी जुलाई 2018 से शुरू की जाएंगी. अगर आप इस बाइक को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो यही बेहतर समय है बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है और ये लिमिटेड नंबर्स में ही भारत में बिकेगी !

डिज़ाइन एंड फीचर्स

विजुअली, Multistrada 1260 Pikes Peak में लाल, काले और सफेद रंग का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। अन्य वेरियंट्स में टॉल विंडस्क्रीन्स हैं तो वहीं इसमें स्पोर्टी लिटिल कार्बन फाइबर फ्लाईस्क्रीन। यहां तक कि इसके फ्रंट फेंडर और कुछ अन्य कंपोनेंट्स को कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है। इसमें फोर्ज्ड ऐल्युमिनियम वील्ज दिए गए हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें ओहलिंस फ्रंट फॉर्क्स और TTX36 रियर मोनोशॉक दिया गया है। इन दोनों को मैन्युअली अजस्ट किया जा सकता है।

फीचर्स :-

  • बैक-लिट् हैंडलबार कंट्रोल्स

  • कॉर्नरिंग एबीएस

  • वीली कंट्रोल

  • ट्रैक्शन कंट्रोल

  • वीइकल होल्ड कंट्रोल

इंजन का विवरण

अगर बात करे इसके इंजन की तो इसके अंदर 1262cc L-ट्विन मोटर विद डी वी टी (डेस्मोड्रोमिक वेरिएबल टाइमिंग) के साथ आता है और जो 6-speed गियरबॉक्स से लेस है जो कि 156 बीएचपी का पावर और 96 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन टाइप :
डुकाटी टेस्टास्ट्रेट डी वी टी  विद डेस्मोड्रोमिक वेरिएबल टाइमिंग, एल-ट्विन सिलिंडर, 4 वाल्वस पर सिलिंडर, ड्यूल स्पार्क, लिक्विड कूल्ड
डिस्प्लेसमेंट :
1262 cc
मैक्सिमम पावर :
158 PS @ 9500 rpm
मैक्सिमम टार्क :
129.5 Nm @ 7500 rpm
स्टार्टिंग :
सेल्फ स्टार्ट ऑनली
कूलिंग सिस्टम :
लिक्विड कूल्ड
गियर बॉक्स :
6-स्पीड
क्लच :
लाइट एक्शन, वेट, मल्टीप्लाटे क्लच विद हाइड्रोलिक कण्ट्रोल. सेल्फ-सर्वो एक्शन ऑन ड्राइव, स्लिपर एक्शन ऑन ओवर-रन
न. ऑफ़ सिलिंडर्स :
2
ड्राइव टाइप :
चैन ड्राइव
वाल्वस (पर सिलिंडर) :
4
बोर :
106 mm
स्ट्रोक :
71.5 mm
सप्लाई सिस्टम :
फ्यूल इंजेक्शन
ट्रांसमिशन टाइप :
मैन्युअल
कम्प्रेशन रेश्यो :
13.0:1

कार का साईज

सैडल हाइट 825 mm-845 mm
ड्राई वेट 209 kg
कर्ब वेट 232 Kg
व्हीलबेस 1585 mm
फ्यूल कैपेसिटी 20 L

परफॉरमेंस एंड फ्यूल इकोनॉमी

Mileage (ARAI) 12 Kmpl
0-100 Kmph 3.6 sec

रंग :-

  • रेड, वाइट एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन

तुलना :-

  • बी एम् डब्लू एस1000एक्स आर प्रो

  • कावासाकी निंजा जेड एक्स 10आर

मूल्य (एक्स-शोरूम)

मल्टीस्ट्राडा पाइक्स पीक्स
एक्स-शोरूम प्राइस Rs. 21.42 लाख
आर टी ओ + रोड टैक्स + ओठेर्स Rs. 1.71 लाख
इन्शुरन्स Rs. 55,667 हज़ार
ऑन-रोड कीमत, दिल्ली Rs. 23.69 लाख

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 पाइक्स पीक्स तस्वीरें:

Ducati-multistrada-pikes-peak-side-image

Ducati-multistrada-pikes-peak-front-image
Ducati-multistrada-pikes-peak-front-wheel

(Visited 73 times, 1 visits today)
Last modified: September 8, 2018
Close