Cars

Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Force-Gurkha

ऑटो एक्सपो 2020 में फोर्स मोटर्स ने गुरखा के फेसलिफ्ट वर्जन को बी एस-6 मानक के साथ बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह पहले से बिल्कुल अलग है। कंपनी का दावा है  ये एसयूवी को पूरी तरह से नए चेसिस और प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है जो इसे इसके पिछले मॉडल से बेहतर और अलग बनाते है साथ ही यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसी के साथ गुरखा का कस्टमाइज वर्जन भी पेश किया, जिसमें कई सारी एक्सेसरीज अलग से लगाई गई थीं। कंपनी ने फिलहाल इनकी कीमत का एलान नहीं किया लेकिन इतना जरूर बताया है कि स्टैंडर्ड गुरखा अप्रैल तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी कार फर्स्ट हाफ, 2020

डिज़ाइन:

नई Force Gurkha के डिज़ाइन की बात करे तो इसके एक्सटीरियर में कंपनी ने कुछ खास बदलाव किया है, हालांकी देखने में ये एसयूवी काफी हद तक पिछले मॉडल की तरह ही दिखती है आगे की तरफ कस्टमाइज्ड फोर्स गुरखा में बड़ा बुल गार्ड दिया हुआ है। हेडलैंप, फॉग लैंप्स और ग्रिल के चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग मिलती है। हेडलैंप में राउंड शेप LED लाइट्स लगाई गई है इसके आलावा इसमें नया ग्रिल, बॉडी क्लैडिंग भी दिया गया है जो की इसे बेहतर ऑफ रोडिंग लुक प्रदान करता है।कंपनी ने नई Force Gurkha के इंटीरियर में काफी बदलाव किये है, इसके केबिन के प्लास्टिक की गुड़वत्ता में आपको सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा इसके अलावा डैशबोर्ड में सेंट्रल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, MID डिस्प्ले, कप्तान सीट भी दिए गए है इसमें कंपनी ने ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीटबेल्ट दिया गया है

Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी – इंजन एंड पावर:

इसके इंजन की बात करे तो, कार को पावर देने के लिए 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह 90 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है। यानी कार को चारों पहियो को पावर मिलती है। Force Gurkha हमेशा से ही दमदार ऑफ रोडर के तौर पर जानी जाती रही है, इसमें अब कंपनी ने नए 16-इंच के अलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है इसके आलावा इसके दोनों हिस्सों में कंपनी ने कोइल सस्पेंशन का प्रयोग किया है जो की ख़राब रास्तो पर भी आपको बेहतर सफर प्रदान करता है।

स्पेसिफिकेशन

Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी

इंजन

इंजन डिस्क्रिप्शन

2.6-लीटर, 4-सिलिंडर इनलाइन TCIC कॉमन रेल बी एस-VI डीजल इंजन

डिस्प्लेसमेंट

2596 सी सी

मैक्सिमम पावर

86 एचपी @ 3,200 आरपीएम्

मैक्सिमम टार्क

200 एनएम् @ 1400-2400 आरपीएम्

नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स

4

वाल्वस पर सिलिंडर

4

कूलिंग सिस्टम

स्टार्टिंग मैकेनिज्म

सेल्फ स्टार्ट ओनली

बोर

— mm

स्ट्रोक

— mm

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

5-स्पीड

ट्रांसमिशन टाइप

मैन्युअल

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

डिस्क

रियर ब्रेक

ड्रम

एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)

हाँ

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

इंडिपेंडेंट विद कोइल स्प्रिंग माउंटेड ऑन Struts हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक शॉक अब्सॉर्बर्स & एंटी रोल बार

रियर सस्पेंशन

मल्टी-लिंक इंडिपेंडेंट

व्हील्स एंड टायर्स

व्हील्स साइज

फ्रंट :-17 इंच, रियर :-17 इंच

व्हील्स टाइप

अलॉय

फ्रंट टायर्स

245/70 R17 ट्यूबलेस

रियर टायर्स

245/70 R17 ट्यूबलेस

डाइमेंशन्स

लम्बाई

4,342 एम्एम्

चौड़ाई

1,820 एम्एम्

ऊंचाई

2,055 एम्एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

190 एम्एम्

बूट स्पेस

500-लीटर्स

व्हीलबेस

2,400 एम्एम्

वज़न

कर्ब वेट

 किलोग्राम

कैपेसिटी

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

63-लीटर्स

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

140 kmph

Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी – माईलेज:

मॉडल माईलेज
2.6-लीटर डीजल 17 kmpl

Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • BS6 कम्प्लायेंस इंजन

  • पावर स्टीयरिंग

  • एयर कंडीशनर

  • अलॅाय व्हील्स

  • एबीएस और फॅाग लाइट

  • ड्यूल- एयरबैग्स

  • सिंगल फ्लैट ग्रील

  • क्लासिक राउंड हेडलैम्प

  • हैवी ड्यूटी बम्फर

  • हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प

Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी कार – कलर्स:

  • मूनडस्ट सिल्वर

  • कॉपर रेड

  • मैट ब्लैक

  • मैट ग्रीन

  • सुपीरियर वाइट

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • महिंद्रा थार (Mahindra Thar) 

  • महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio)

  • निसान किक्स (Nissan Kicks)

  • किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी कार– प्राइस और कीमत:

Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 12 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 15 लाख रूपए

Force Gurkha एक्सट्रीम बी एस-6 एसयूवी – पिक्चर्स:

Force-Gurkha-modified
Force-Gurkha-BS6-side-image
Force-Gurkha-interior

(Visited 149 times, 1 visits today)
Last modified: March 2, 2020
Close