Cars

Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Haval-H9-front

ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) ने अपनी लंबी चौड़ी लाइन-अप Auto Expo 2020 के दौरान पेश कर दी है। इसी लाइन-अप में कंपनी ने अपने Haval ब्रांड के तहत H9 कॉन्सेप्ट को भी पेश किया है, जो कि एक फुल साइज SUV है और यह भारतीय बाजार में Ford Endeavour, Mahindra Alturas G4, Toyota Fortuner जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में एलान किया कि वह 2021 में भारतीय बाजार में बिक्री शुरू करेगी। इसके लिए GWM 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी. कंपनी के मुताबिक, HAVAL एसयूवी की चीन में पिछले लगातार 10 सालों से नंबर वन पोजिशन है. इसका ग्लोबल सेल्स वॉल्यूम 60 लाख है वर्तमान में कंपनी Haval, ग्रेट वॉल EV और ग्रेट वॉल पिकअप ब्रांड्स की मालिक है। GWM की योजना भारतीय ऑटोमो​बाइल इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क स्थापित करने की है।

Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर कार फर्स्ट हाफ, 2021

डिज़ाइन:

Haval H9 कार के लुक की बात करे तो, ये भी बाकी के हवल कार मॉडल्स की तरह ही दिखती है लेकिंग इसके बड़े क्रोम ग्रिल डिज़ाइन की वजह से थोड़ा अलग डिज़ाइन मिलता है बड़ी LED हेडलाइट्स और इसके बड़े 19-इंच के व्हील भी इसको एक अलग लुक प्रदान करते है कार के रियर डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको टी-शेप टेल लाइट्स भी दिए गये है आइये बात करते है इसके इंटीरियर डिज़ाइन की तो, ये एसयूवी कार काफी सारे फीचर्स के साथ आती है कार को अंदर से पूरी तरह से प्रीमियम लुक दिया गया है उपहोल्स्ट्री से लेकर मसाज चेयर भी दिए गये है।

Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी – इंजन एंड पावर:

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का फोर-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 214 bhp की पावर और 353 Nm का टॉर्क और 241 bhp के साथ 350 Nm जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन और 4-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम के साथ आता है। भारतीय बाजार में इस कार को कंपनी 2021 में लॉन्च कर सकती है।

इंजन टाइप/डिस्प्लेसमेंट 2.0-लीटर, टर्बो-चार्जड पैट्रोल इंजन 2.0–लीटर, टर्बो-चार्जड डीजल इंजन
पावर 214 बीएचपी @ 5500 आरपीएम 241बीएचपी @ 5500 आरपीएम
टार्क 353 एनएम @ 2000-4000 आरपीएम 350 एनएम @ 1800-4500 आरपीएम
ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) 6-स्पीड एएमटी 8-स्पीड एएमटी

Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी डायमेंशन:

डायमेंशन
लंबाई 4,856 एमएम
चौड़ाई 1,926 एमएम
ऊंचाई 1,900 एमएम
व्हीलबेस 2,800 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 206 एमएम
बूट स्पेस -लीटर
सीटिंग कैपेसिटी 5-7 पर्सन्स
कर्ब वेट 2,335 kg

Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी माइलेज:

मॉडल माइलेज
2.0-लीटर पैट्रोल 14 kmpl
2.0-लीटर डीजल 20 kmpl

Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल

  • 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

  • एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो

  • 9 स्पीकर्स

  • पावर्ड सीटें

  • ऑटो हेडलैंप्स

  • रेन-सेंसिंग वाइपर्स

  • सनरूफ

  • प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED DRLs

  • फॉलो मी होम फंक्शन

  • हीटेड स्टीयरिंग व्हील

  • मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील

  • मसाज सीटें

सेफ्टी फीचर्स:- 

  • 6 एयरबैग्स

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • ABS के साथ EBD

  • ट्रैक्शन कंट्रोल

  • हिल एक्सेंट

  • डीसेंट कंट्रोल

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी कार – कलर्स:

  • क्रिस्टल ब्लैक

  • हैमिलटन वाइट

  • मार्स रेड

  • पिट्सबर्ग सिल्वर

  • सेंटिआगो ब्लू

  • रेड/ब्लैक

  • रेड/वाइट

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour)

  • महिंद्रा अल्टुरस G4 (Mahindra Alturas G4)

  • टोयोटा फॉरचुनर (Toyota Fortuner)

  • एम जी हेक्टर (MG Hector)

  • वॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-roc)

Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी – प्राइस और कीमत:

Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 20 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 25 लाख रूपए

Haval H9 फुल-साइज्ड 7 सीटर एसयूवी – पिक्चर्स:

 

Haval-H9-steering-buttons-left
Haval-H9-gear-lever
Haval-H9-audio-system
Haval-H9-sunroof

(Visited 87 times, 2 visits today)
Last modified: March 3, 2020
Close