Cars

Kia Seltos X-Line एसयूवी: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने Kia Seltos X-Line एसयूवी के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

अपडेट की तारीख: 06-08-2021

Kia Motors ने लंबे इंतजार के बाद अपनी बेस्ट सेलिंग SUV Kia Seltos के नए टॉप एंड वेरिएंट Kia Seltos X Line को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 17.79 लाख रुपये है। किआ सेल्टॉस एक्स लाइन को कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। देखें डिटेल। दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Kia Motors ने Auto Expo में अपने दो कॉन्सैप्ट कार Kia Sonet और Kia Seltos X-Line को पेश किया था। इसके अलावा कंपनी ने अपने Kia Carnival प्रीमियम MPV को भी लॉन्च किया था। Kia ने अपनी पहली SUV कार Seltos को साल 2019 भारत में लॉन्च किया था जिसके लॉन्च होने साथ ही Kia Seltos को जबरदस्त सफलता मिली और उसी की वजह से अब कंपनी ने और भी कई सेगमेंट में अपनी कारो को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। ने साल 2020 में एक और SUV किआ सॉनेट (Kia Sonet) को भारत में लॉन्च कर चुकी है। आइये, जानते हैं कि Kia Seltos X Line को कितने वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और उनकी कीमतों के साथ ही खासियत क्या है?

क्या आप इस शानदार SUV को खरीदना चाहेंगे ?

View Results

Loading ... Loading ...

डिज़ाइन:

Kia Seltos X Line के लुक और फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले बता दूं कि इसे मैट ग्रैफाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ऑरेंज ऐक्सेंट और ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट की वजह से यह एसयूवी काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखती है। लोअर रियर बंपर और साइड डोर के निचले हिस्से में ऑरेंज ऐक्सेंट काफी आकर्षक लगता है। कुल मिलाकर इसका रियर लुक काफी शानदार लगता है, जिसमें बोनट पर किआ के नए लोगो के साथ ही हैडलैंप और एलईडी डीआरएल की पोजिशनिंग जबरदस्त है। किआ सेल्टॉस एक्स लाइन में 18 इंच क्रिस्टल कट मैट ग्रैफाइट अलॉय व्हील्ज के साथ ही डुअल एक्जॉस्ट पाइप भी है, जिससे यह एसयूवी काफी जबरदस्त लगती है और आपको लग्जरी का ऐहसास होता है।

Kia Seltos X-Line एसयूवी – इंजन एंड पावर:

अगर इंजन की बात की जाय तो, Kia Seltos X-Line दो इंजन विकल्प के साथ आती है। इसमें 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 138bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता टर्बोचार्ज डीजल इंजन दिया गया है जो कि 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और डीजल इंजन 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है।

पैट्रोल इंजन

Kia Seltos X-लाइन 1.4 लीटर

इंजन टाइप

1.4-लीटर टर्बोचार्ज, 4-सिलिंडर्स इनलाइन पेट्रोल इंजन

डिस्प्लेसमेंट

1,353 cc

नम्बर ऑफ़ सिलिंडर्स

4

मैक्सिमम पॉवर

138 बीएचपी @ 6,000 आरपीएम

मैक्सिमम टॉर्क

242 एनएम @ 1,500 आरपीएम

ट्रांसमिशन

7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक

एमिशन स्टैण्डर्ड

BS-6

ड्राइवट्रैन लेआउट

FWD

डीजल इंजन

Kia Seltos X-लाइन 1.5 लीटर

इंजन टाइप

1.5 लीटर, टर्बोचार्ज डीजल इंजन

डिस्प्लेसमेंट

1,493 cc

नम्बर ऑफ़ सिलिंडर्स

4

मैक्सिमम पॉवर

113 बीएचपी @ 4,000आरपीएम

मैक्सिमम टॉर्क

250 एनएम @ 1,500 आरपीएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड टार्ककनवर्टर ऑटोमैटिक

एमिशन स्टैण्डर्ड

BS-6

ड्राइवट्रैन लेआउट

FWD

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

डिस्क

रियर ब्रेक

डिस्क

एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)

हा

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

मैक्फर्सन विद कोइल स्प्रिंग

रियर सस्पेंशन

कपल्ड टॉरशन बीम एक्सल विद कोइल स्प्रिंग

व्हील्स एंड टायर्स

व्हील साइज

फ्रंट :-18-इंच, रियर :-18-इंच

व्हील टाइप

Steel

अगला टायर

215/55 R18 टूबलेस

पिछला टायर

215/55 R18 टूबलेस

डायमेंशन

लंबाई

4,315 एमएम

चौड़ाई

1,800 एमएम

ऊंचाई

1,645 एमएम

ग्राउंड क्लीयरेंस

190 एमएम

बूट स्पेस

433-लीटर

व्हीलबेस

2,610 एमएम

वेट

कर्ब वेट

1545 kg

कैपेसिटी

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

50-लीटर

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

170-kmph

Kia Seltos X-Line एसयूवी कार माइलेज:

मॉडल माइलेज
1.4-लीटर पैट्रोल 16.50 kmpl
1.5-लीटर डीजल 18.00 kmpl

Kia Seltos X-Line एसयूवी कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले
  • एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट
  • Bose कंपनी के 8 स्पीकर वाले ऑडियो सिस्टम
  • पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • ऑटो कलिसिओं नोटिफिकेशन
  • आलबेस्ड वौइस् कमांड
  • वायरलेस चार्जिंग
  • एयर प्यूरिफायर
  • स्टोलेन व्हीकल ट्रैकिंग
  • UVO कनेक्ट सिस्टम
  • 360-डिग्री कैमरा

सेफ्टी फीचर्स:-

  • सिक्सएयरबैग्स
  • हिल स्टार्ट असिस्ट और रोड ग्रिप कंट्रोल
  • ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
  • फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स
  • एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल

Kia Seltos X-Line एसयूवी कार – कलर्स:

  • ग्रेविटी ग्रे (मैट क्लियर)

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • एम् जी हेक्टर (MG Hector)
  • टाटा हरियर (Tata Harrier)
  • हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
  • हवल F7 (GWM Haval F7) अपकमिंग 

Kia Seltos X-Line एसयूवी कार– प्राइस और कीमत:

वैरिएंट का नाम फ्यूल टाइप एक्सशोरूम प्राइस
X-Line 1.4-लीटर ऑटोमैटिक पैट्रोल Rs. 17,79 लाख.
X Line 1.5-लीटर ऑटोमैटिक डीजल Rs. 18,10 लाख.

Kia Seltos X-Line Concept एसयूवी कार – पिक्चर्स:

(Visited 694 times, 1 visits today)
Last modified: September 6, 2021
Close