Cars

Auto Expo 2020: मारुती ने उतरी अपनी FUTURO-e कांसेप्ट कार

futuro-e-concept-front-image1

Maruti Suzuki ने Auto Expo 2020 में अपनी कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार FUTURO-e से पर्दा हटा दिया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने अपनी इस कन्सैप्ट कार को मिशन ग्रीन मिलियन थीम पर बनाया (डिजाइन) है। कंपनी की इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी आकर्षक है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार को ग्रीन मोबिलिटी योजना के तहत बनाया है।

 

एक्सटेरियर एंड डिज़ाइन:

Maruti Suzuki की कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार FUTURO-e में आपको SUV कूपे बैलेंस डिजाइन मिलता है। इसका लुक काफी प्रीमियम और अग्रेसिव है। इसके फ्रंट लुक की बात करें तो यह सामने से उभरा हुआ है, जो इसे दूसरी कारों से अलग बना रहा है। इसके बंपर में ग्राफिक्स एलीमेंट वाला लेयर्ड फिन्स दिया गया है। कलर थीम की बात करें तो इसमें सिल्वर नेबुला मैट बॉडी कलर दिया गया है।

इंटीरियर एंड डिज़ाइन:

Maruti Suzuki की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार CONCEPT FUTURO-e को जियो ऑरगैनिक स्ट्रक्चरल फॉर्म्स से बनाया गया है। इससे यह मूड और आस-पास के माहौल के हिसाब से रंग बदल सकता है। आरामदायक सीटिंग अनुभव के लिए इसमें फ्लैक्सिबल ट्रैवल सीट्स दिए गए हैं। इसमें आपको ब्लू और आइवरी हाई कॉन्ट्रास्ट कलर स्कीम मिलेगा। वहीं, ग्रीन कॉन्सेप्ट को देखते हुए इसमें फ्लोटिंग कॉन्सैप्ट इंटीरियर दिया गया है।

ड्राइविंग एक्सपीरियंस

Maruti Suzuki की कॉन्सैप्ट इलेक्ट्रिक कार CONCEPT FUTURO-e लुक के हिसाब से युवाओं को काफी पसंद आएगी। इसके अलावा इसमें शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को इस तरह बनाया गया है कि लंबी यात्रा के दौरान भी यह जबरदस्त सीटिंग एक्सपीरियंस देगी।

 

(Visited 104 times, 1 visits today)
Last modified: February 5, 2020
Close