Cars

एम् जी हेक्टर प्लस 7-सीटर एसयूवी कार – जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने MG Hector Plus 7-सीटर एसयूवी के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

MG-Hector-Plus-front

चीन की कार निर्माता कंपनी MG Hector ने अपनी पहली SUV कार Hector को पिछले साल जून में लॉन्च किया था। अपनी पहली कार SUV MG Hector से कंपनी भारत में छा गई थी। भारत में कंपनी की कार लोकप्रिय हो गई थी और सिर्फ 8 महीने में ही एसयूवी हेक्टर की 50 हजार से अधिक इकाइयों की बुकिंग हो गई है। कंपनी अभी तक हेक्टर की करीब 20 हजार यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। MG Hector की कामयाबी से उत्साहित कंपनी ने भारत में अपनी दूसरी कार MG ZS EV को भी उतार दिया। इस इलेक्ट्रिक कार ने भी बुकिंग का रिकॉर्ड कायम किया। इसके बाद कंपनी ने हाल ही में हुये ऑटो एक्सपो 2020 में MG Hector Plus को पेश किया है जो कि ज्यादा 6, 7-सीटर तक क्षमता के साथ आएगी और नई हेक्टर पहले से ज्यादा स्पेशियस होगी, कंपनी का कहना है कि नई हेक्टर की बिक्री इसी साल दूसरी छमाही से शुरू होगी। कंपनी ने मौजूदा हेक्टर के मुकाबले लंबाई में 40 एमएम की बढ़ोतरी की है।

MG Hector Plus 7-सीटर एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
MG Hector Plus 7-सीटर एसयूवी कार सेकेंड हाफ, 2020

डिज़ाइन:

MG Hector Plus दिखने में मौजूदा Hector से अलग होगी और इसमें कंपनी हल्के बदलाव देगी। कुल मिलाकर इसका लुक एक एसयूवी जैसा होगा। इसमें कंपनी नई ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल और नए LED डेटाइम रनिंग लैंप्स देगी। हेडलैंप्स को भी कंपनी अपडेट करेगी और इसका लुक अब पहले से बेहतर होगा। इसके अलावा इसमें दिया गया प्लास्टिक क्लैडेड बंपर भी बॉडी कलर से रिप्लेस होगा। हालांकि, इस एसयूवी में 17-इंच के व्हील ही दिए जाएंगे और यह दिखने में बॉक्सी व्हील आर्क्स की तरह आएगी। पहले के मुकाबले नया इंटीरियर और एक्सटीरियर आपको मिलेगा ही साथ ही नये हेडलैंप्स, फ्रंट लैंप्स, बंपर्स, रिअर टेललाइट डिजाइन और रिवाइज्ड स्किड फ्रंट मिलेगा।

MG Hector Plus 7-सीटर एसयूवी – इंजन एंड पावर:

पॉवरट्रेन की बात करें तो Hector Plus में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। साथ ही 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलेगा, साथ ही 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी फीचर होगा। पेट्रोल इंजन 143 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं डीजल इंजन 170 एचपी की पावर के साथ 350 एनएम का टॉर्क देगा।

MG हेक्टर प्लस एसयूवी – स्पेसिफिकेशन्स
इंजन टाइप 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन विद 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी 2.0 लीटर का डीजल 
फ्यूल टाइप पैट्रोल डीजल
मैक्सिमम पावर 143 एचपी 170 एचपी
मैक्सिमम टार्क 250 एनएम 350 एनएम
ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक 6-स्पीड मैनुअल

MG Hector Plus 7-सीटर एसयूवी – डाइमेंशन्स:

डाइमेंशन्स
लम्बाई 4,695 एम्एम्
चौड़ाई 1,835 एम्एम्
ऊंचाई 1,760एम्एम्
व्हीलबेस 2,750एम्एम्

MG Hector Plus 7-सीटर एसयूवी – माइलेज:

फ्यूल टाइप ट्रांसमिशन माईलेज
पैट्रोल मैन्युअल 16 kmpl
पैट्रोल ऑटोमैटिक 14 kmpl
डीजल मैन्युअल 18 kmpl

MG Hector Plus 7-सीटर एसयूवी – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • ज्यादा स्पेशियस

  • कस्टमाइजेबल (2+2+2/2+3+2) सीटिंग ऑप्शन

  • नये हेडलैंप्स एंड फ्रंट लैंप्स

  • यूनिक रिअर टेललाइट डिजाइन

  • रिवाइज्ड स्किड फ्रंट

  • BS6 एमिशन नॉर्म्स कॉम्पलिएंट इंजन

MG Hector Plus 7-सीटर कार – कलर्स:

  • औरोरा सिल्वर

  • ग्लेज़ रेड

  • कैंडी वाइट

  • स्टाररी ब्लैक

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा)

  • Kia Seltos (किआ सेल्टॉस)

  • Jeep Compass (जीप कंपास)

  • Mahindra XUV500 (महिंद्रा एक्सयूवी ५००)

MG Hector Plus 7-सीटर एसयूवी कार– प्राइस और कीमत:

MG Hector Plus 7-सीटर एसयूवी कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 14 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 19 लाख रूपए

MG Hector Plus 7-सीटर एसयूवी कार– पिक्चर्स:

 

MG-Hector-Plus-Rear-image

MG-Hector-Plus-side-image
MG-Hector-Plus-Dashboard

(Visited 334 times, 1 visits today)
Last modified: February 22, 2020
Close