Cars

Haval H6 मिड-साइज एसयूवी कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

Haval-H6-Blue

भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कई विदेशी कंपनियां भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में कदम रख रही है। चीन की प्रसिद्ध कंपनी ग्रेट वॉल भी भारत में अपनी एसयूवी Haval H6 के साथ एंट्री करेगी जिसे 2021 तक लॉन्च किया जाएगा। जिसका मुकाबला एमजी मोटर्स की MG Hector से तो होगा ही, साथ ही Tata Harrier और Hyundai Creta से भी होगा। भारत में यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट होगा। वहीं कंपंनी ने इसके लिए देश में लगभग 8 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश भी किया है।ग्रेट वॉल मोटर्स की भारतीय सहायक कंपनी हवल मोटर इंडिया ने गुरुग्राम में ऑफिस खोला है और कंपनी को अक्टूबर से पहले रजिस्टर कराया गया है। 

Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी – लांच होने की तारीख:

मॉडल नाम लॉन्च डेट (एक्सपेक्टेड)
Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार फर्स्ट हाफ, 2021

डिज़ाइन:

GMV Haval H6 में हेक्टर की तरह ही क्रोम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप के आसपास क्रोम का शानदार इस्तेमाल मिलेगा। वहीं इसमें एलईडी हेडलैंप और डीआरएल का भी फीचर मिलेगा। वहीं साइड से देखने पर यह किसी यूरोपियन कार की तरह नजर आएगी। इसमें यूरोपियन डिजाइन का इनपुट दिया गया है, साथ ही स्पोर्टी रिअर स्लोपिंग रूफलाइन, साइड क्लैडिंग और बड़े 19 इंच के व्हील मिलेंगे। इसके अलावा इसमें पैनोरैमिक सनरूफ का भी फीचर मिलेगा। पीछे की तरफ इसमें एलईडी टेललैंप्स, बीच में हवल का बैज और स्पोर्टी बंपर के साथ डुअल एग्जास्ट सेटअप मिलेगा।

Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी – इंजन एंड पावर:

इंजन की बात करें तो इसमें दो तरह के इंजन ऑप्शन उपलब्ध है। पहला 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन है जो 5600 rpm पर 161 BHP का पावर और 1400-3000 rpm पर 280 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। वहीं दूसरा इंजन ज्यादा पावरफुल है जिसमें 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल मोटर है जो 5500 rpm पर 188 BHP और 2000-3200 rpm पर 340 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। दोनों ही इंजन में 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

इंजन टाइप/डिस्प्लेसमेंट 1.5-लीटर,4 सिलेंडर टर्बो-चार्जड डीजल इंजन 2.0-लीटर, 4 सिलेंडरटर्बो-चार्जड डीजल इंजन
पावर 161 बीएचपी @ 5600 आरपीएम 188 बीएचपी @ 5500 आरपीएम
टार्क 280 एनएम @ 1400-3000 आरपीएम 340 एनएम @ 2000-3200 आरपीएम
ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक / मैनुअल 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक / मैनुअल

Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी डायमेंशन:

डायमेंशन
लंबाई 4,649 एमएम
चौड़ाई 1,852 एमएम
ऊंचाई 1,710 एमएम
व्हीलबेस 2,680 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 161 एमएम
बूट स्पेस 808-लीटर
सीटिंग कैपेसिटी 5-7 पर्सन्स
कर्ब वेट 1784–kg

Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी – माइलेज:

मॉडल माइलेज
1.5-लीटर डीजल 22 kmpl
2.0-लीटर डीजल 18kmpl

Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • यूरोपियन डिजाइन इनपुट
  • स्पोर्टी रिअर स्लोपिंग रूफलाइन
  • साइड क्लैडिंग
  • पैनोरैमिक सनरूफ
  • एलईडी टेललैंप्स
  • डुअल एग्जास्ट सेटअप
  • डुअल जोन एसी कंट्रोल
  • क्रूज कंट्रोल
  • 360 डिग्री कैमरा

सेफ्टी फीचर्स:-

  • 6-एयरबैग्स
  • फ्रंट एंड साइड एयरबैग्स
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स
  • हिल स्टार्ट एंड होल्ड असिस्टेंस
  • ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन
  • लेन डिपार्चर वार्निंग
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • स्टीयरिंग व्हील विद पड़ले शिफ्टर्स

Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार – कलर्स:

  • हैमिलटन वाइट

  • कोको ब्राउन

  • क्रिस्टल ब्लैक

  • मार्स रेड

  • करने ब्लू

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

  • एम जी हेक्टर (MG Hector)

  • महिंद्रा एक्सयूवी 500 (Mahindra XUV500)

  • टाटा हरियर (Tata Harrier)

  • किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार – प्राइस और कीमत:

Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार कीमत
बेस वैरिएंट Rs 15 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 20 लाख रूपए

Haval H6 मिड़-साइज्ड एसयूवी कार – पिक्चर्स:

 

Haval-H6-Rear-Image
Haval-H6-interior-image

(Visited 46 times, 1 visits today)
Last modified: March 5, 2020
Close