Cars

नेक्स्ट जनरेशन Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक कार: जाने इसकी कीमत, इंजन पावर, और फीचर्स

जाने Next Gen Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक कार के बारे में सबकुछ – स्पेसिफिकेशन ✓ डिज़ाइन ✓ माइलेज ✓ कलर ✓ फीचर्स ✓ कीमत ✓ कम्पटीशन  ✓ पिक्चर्स

hyundai-grand-i10-nios

Auto Expo 2020 में Hyundai India ने Grand i10 Nios का 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किया है। ह्यूंदै ने अपनी बहुप्रतीक्षित नेक्स्ट जेनरेशन हैचबैक कार Grand i10 के बारे में खुलासा कर दिया है। यह कार जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। वहीं कंपनी ने इसका नाम भी बदल दिया है। खुशखबरी का बात यह है कि कंपनी ने अपनी इस नई कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी नई कार की बुकिंग ह्यूंदै की देशभर में फैली डीलरशिप से करवा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक मात्र 11 हजार रुपये देकर भी कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग करवा सकते हैं। खास बात यह है कि Hyundai अपनी मौजूदा Grand i10 को बंद नहीं करेगी, बल्कि नई कार के साथ इसकी बिक्री भी जारी रहेगी। नई Grand i10 NIOS का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फोर्ड फिगो से होगा। वहीं मारुति भी स्विफ्ट का नया अवतार लॉन्च कर चुकी है, लेकिन Grand i10 NIOS के आने से इस सेगमेंट में टक्कर और कड़ी होगी।

डिज़ाइन:

इसमें कैस्कैड ग्रिल डिजाइन मिलेगा और इंटीग्रेटेड DRL मिलेंगी। वहीं हेडलैंप्स का डिजाइन भी बदला गया है और इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप का फीचर दिया गया है। फ्रंट ग्रिल में क्रोम नहीं दिया गया है, जिससे स्पोर्टी लुक मिलता है। इसके अलावा इसमें डुअलटोन मशीन अलॉय व्हील्स मिलेंगे। लुक के मामले में यह मौजूदा पीढ़ी की ग्रैंड आई10 जैसी लगती है, हालांकि कार की विंडो लाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं। केबिन डिजाइन को भी बदला गया है। स्पोर्टी कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम कैबिन में स्पोर्टीनेस लुक मिलता है।और डुअल टोन डेशबोर्ड के साथ फ्लोटिंग टाइप इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

Next Gen Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक कार – इंजन एंड पावर:

इंजन और पावर की बात की जाये तो Grand i10 Nios में आने वाला नया इंजन Hyundai Aura में भी इस्तेमाल किया गया है टर्बो-पैट्रोल इंजन ही होगा। यह टर्बो-पैट्रोल इंजन 100hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वही गियरबॉक्स की बात की जाये तो यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगा।

स्पेसिफिकेशन

हुंडई ग्रैंड i10 निओस

इंजन

इंजन डिस्क्रिप्शन

1.0-लीटर, 3-सिलिंडर इनलाइन, 4 वाल्व्स पर सिलिंडर, बी एस-VI डीओएचसी पैट्रोल इंजन

डिस्प्लेसमेंट

998 सी सी

मैक्सिमम पावर

100 एचपी @ 6,000 आरपीएम्

मैक्सिमम टार्क

172 एनएम् @ 4,000 आरपीएम्

नंबर ऑफ़ सिलिंडर्स

4

वाल्वस पर सिलिंडर

4

कूलिंग सिस्टम

स्टार्टिंग मैकेनिज्म

सेल्फ स्टार्ट ओनली

बोर

— mm

स्ट्रोक

— mm

ट्रांसमिशन

नंबर ऑफ़ गियर्स

5-स्पीड

ट्रांसमिशन टाइप

मैन्युअल

ब्रेक

फ्रंट ब्रेक

डिस्क

रियर ब्रेक

ड्रम

एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)

हाँ

सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन

मैकफर्सन स्ट्रट

रियर सस्पेंशन

कपल्ड टॉरशन बीम एक्सल

व्हील्स एंड टायर्स

व्हील्स साइज

फ्रंट :-15 इंच, रियर :-15 इंच

व्हील्स टाइप

अलॉय

फ्रंट टायर्स

175/60 R15 ट्यूबलेस

रियर टायर्स

175/60 R15 ट्यूबलेस

डाइमेंशन्स

लम्बाई

3,840 एम्एम्

चौड़ाई

1,735 एम्एम्

ऊंचाई

1,530 एम्एम्

ग्राउंड क्लीयरेंस

167 एम्एम्

बूट स्पेस

260-लीटर्स

व्हीलबेस

2,450 एम्एम्

वज़न

कर्ब वेट

895-किलोग्राम

कैपेसिटी

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

37-लीटर्स

परफॉरमेंस

टॉप स्पीड

160 kmph

Next Gen Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक कार माईलेज:

मॉडल माईलेज
1.0-लीटर पैट्रोल 20.3 kmpl

Next Gen Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक कार – फीचर्स:

स्टैण्डर्ड फीचर्स:-

  • मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील

  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर

  • पावर विंडो रियर

  • पावर स्टीयरिंग

  • एडजस्टेबल स्टीयरिंग

  • ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैगस

  • एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS)

Next Gen Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक कार – कलर्स:

  • पोलर वाइट

  • टाइफून सिल्वर

  • फियरी रेड

  • टाइटन ग्रे

  • अल्फा ब्लू

  • एक्वा टील

  • एक्वा टील/ब्लैक

  • पोलर वाइट/ब्लैक

प्रतिद्वंदी और प्रतिस्पर्धा:

  • मारुती सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)

  • फोर्ड फिगो (Ford Figo)

  • टाटा टिआगो (Tata Tiago)

  • टाटा अलट्रोज़ (Tata Altroz)

Next Gen Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक कार – प्राइस और कीमत:

Next Gen Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक कीमत
बेस वैरिएंट Rs 4.99 लाख रूपए
टॉप-एन्ड वैरिएंट Rs 7.99 लाख रूपए

Next Gen Hyundai Grand i10 Nios हैचबैक कार – पिक्चर्स:

 

hyundai-grand-i10-nios-image
hyundai-grand-i10-nios-interior

(Visited 81 times, 1 visits today)
Last modified: March 4, 2020
Close